अवैध रेत उत्तखनन व परिवहन पर वाहन चालक, मालिक पर मामला दर्ज


अनूपपुर

रात्रि में मुखबिर की सूचना पर एक नीले रंग की स्वराज ट्रेक्टर बिना नम्बर की कटकोना केवई नदी से अवैध रेत खनिज लोड कर पिपरहा होते राजनगर तरफ आ रहा है कि सूचना पर केरहा नाला पतेराटोला के बीच भलमुडी कच्चा रास्ता में नाकाबन्दी कर उक्त ट्रेक्टर को पकडा गया जिससे उसके चालक का नाम पता पूछा गया अपना नाम ओम प्रकाश साहू पिता दयाराम साहू उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड क्रं0 07 कटकोना थाना बिजुरी का होना बताया तथा ट्रेक्टर में लोड खनिज रेत के सम्बंध में वैध दस्तावेज चाहे गये जो कोई दस्तावेज का होना नही बताया तथा स्वंय को वाहन मालिक व चालक होना बताया आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 303 (2), 317 (5) बीएनएस एवं 4/21 खान अधिनियम, 77/177 एमव्ही एक्ट का दण्डनीय पाये जाने से उक्त नीले रंग का ट्रेक्टर में लोड 03 घन मीटर रेत कीमती 2000 रूपये एवं ट्रेक्टर ट्राली कीमती करीबन 05 लाख रूपये कुल कीमती 05 लाख 02 हजार रूपये को जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया एवं आरोपी उपरोक्त के विरूद्ध अपराध क्र० 306/24 धारा 303(2), 317 (5) बीएनएस एवं 4/21 खान अधिनियम, 77/177 एमव्ही एक्ट का कायम किया गया है।

उक्त कार्यवाही उपनिरी० श्याम लाल मरावी के कुशल नेतृत्व में प्रआर0 31 निरंजन खलखो, आर0 389 मनोज उपाध्याय, आर0 547 अनुराग भार्गव, आर0 347 अंशू कुमार का सराहनीय योगदान रहा।

बढ़ता जा रहा सफेद सोना का काला कारोबार, जान जोखिम में डाल बच्चों से निकलवाई जा रही रेत

*बड़ी घटना के इंतजार में प्रशासन, जिम्मेदार आखिर क्यू हैं मौन*


शहडोल 

जिले में रेत का काला कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आलम अब यह है कि रेत माफियाओं ने किशोरों को बहती हुई नदी में उतार दिया है। जो नदी में अपनी जान जोखिम में डालकर माफियाओं के लिए रेत निकालकर इकट्ठा कर रहे हैं। जब यह रेत काफी मात्रा में एकत्रित हो जाएगी, तब माफिया ट्रैक्टर में इसे ले जाएंगे, जिसका वीडियो भी सामने आया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, पुलिस व खनिज विभाग के मिलीभगत से यह काला कारोबार चल रहा है।

जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित थाना सिंहपुर के नकबही नदी का यह पूरा मामला है। जहां अपनी जान को खतरे में डालकर किशोरों के द्वारा रेत निकाली जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार, दिन-रात यह रेत नदी से स्थानीय लोगों के साथ किशोरों के द्वारा निकाली जाती है। लेकिन पुलिस व खनिज विभाग सब कुछ जानकर भी अनजान बना हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिंहपुर क्षेत्र के ही कुछ रेत माफियाओं के द्वारा इन किशोरों को नदी में उतरवाया गया है। जो रेत माफियाओं के लिए यह रेत इकट्ठा करते हैं। जब रेत काफी मात्रा में एकत्रित हो जाती है, तब जाकर ट्रैक्टर से इसे परिवहन किया जाता है। इस मामले की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा कई बार खनिज विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस विभाग के अधिकारियों को दी गई है, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

लोगों का आरोप है कि खनिज व पुलिस विभाग की मिलीभगत से रेत माफियाओं के द्वारा किशोरों को नदी में उतार कर रेत निकलवाई जा रही है। बारिश का मौसम है, कभी भी नदी में तेज बहाव आ सकता है और इन किशोरों की जान को खतरा हो सकता है। सवाल यह खड़े होने लगे हैं कि प्रशासन के द्वारा अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यह काला कारोबार कई दिनों से इस क्षेत्र में चल रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि खनिज विभाग के साथ पुलिस टीम को मौके पर भेज कर कार्रवाई की जाएगी।

4 वर्ष पूर्व रिटायरमेंट हुए प्लांट इंचार्ज को बनाया प्रोडक्शन मैनेजर

*गैस रिसाव का जिम्मेदार प्रोडक्शन मैनेजर पर हो मामला दर्ज*


शहडोल

सोडा कास्टिक यूनिट ओरिएंट पेपर मिल में गैस रिसाव का रिहायसी इलाके में फैलने के कारण का हुआ खुलासा। सूत्रों के मुताबिक और जानकारी के अनुसार बरगवां अमलाई के सोडा कास्टिक यूनिट में कुछ दिनों पूर्व हुए गैस रिसाव को लेकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी उद्योग के कर्मचारियों के मुंह से निकलकर पब्लिक प्लेस में खुलासा हुआ है की उद्योग के कार्मिक प्रबंधक जी एम अविनाश कुमार वर्मा के द्वारा जैसी ही जानकारी गैस रिसाव की प्राप्त हुई तत्काल उद्योग के प्रोडक्शन मैनेजर को उद्योग का संचालन बंद करने को कहा गया और संबंधित विभाग के इंजीनियर इंचार्ज और प्रोसेस विभाग के कर्मचारियों को तत्काल गैस रिसाव को रोकने के लिए आदेश दिए गए।

किंतु प्रोडक्शन मैनेजर के द्वारा अपने लापरवाही पूर्ण औरअड़ियल रवैया के कारण जानबूझकर एक छोटी सी गैस रिसाव की घटना को बड़ा रूप प्रदान कर दिया गया जानकारों का कहना है कि एक तो चार वर्ष पूर्व रिटायरमेंट हुए उद्योग के प्रोडक्शन मैनेजर कंपनी नियमों के आधार पर उपयुक्त ना होते हुए अपनी नौकरी के 60 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं जिसके कारण यह उद्योग के नियम के अनुसार अनफिट कर्मचारी माने जाएंगे लेकिन इस तरह इनके साथ और कई ऐसे अधिकारी कर्मचारी हैं जिन्हें रिटायरमेंट होने के बावजूद भी उद्योग में कार्य पर रखा गया है ऐसे में कंपनी प्रबंधन क्या करना चाहती है और क्या दिखाने का प्रयास कर रही है ऐसा प्रतीत होता है कि इन रिटायरमेंट कर्मचारियों और अधिकारियों को रखकर कम वेतन मांन में अधिकतम कार्य की उम्मीद लगाए बैठा है है जो इनके लिए समस्या का कारण भी बन सकता है और बन भी गया क्योंकि जी एम आदेश के बावजूद उद्योग का संचालन तत्काल ना बंद करते हुए क्लोरीन गैस को फैलने का अवसर दिया गया जिससे बाहर रिहायसी इलाके में निवासरत आबादी में भगदड़ होने के साथ गैस की चपेट में भी आ गए और प्रशासनिक अम्ल के साथ स्थानीय जन भी इस घटना से अछूते नहीं रहे।

*कौन है प्रोडक्शन मैनेजर।*

सोडा कास्टिक यूनिट में कार्य करने वाले एक एक प्लांट के इंचार्ज ए के पुरोहित जो की रिटायरमेंट होने के बावजूद उद्योग के अंदर प्रोडक्शन मैनेजर के तौर पर अभी भी डटे हुए हैं औद्योगिक नियमों के अनुसार अपने कार्य की 60 वर्ष की अवधि पूर्ण होने के बावजूद उद्योग में ऐसे कर्मचारी और अधिकारी को कार्य पर नहीं रखा जाना चाहिए जिनकी शारीरिक क्षमता का क्षय हो चुका हो फिर भी उद्योग के द्वारा ऐसे कर्मचारियों को और अधिकारियों को बचत करने के नाम पर कार्य पर रखा गया है ऐसी स्थिति में अगर कोई घटना और दुर्घटना होती है तो जिम्मेदार कौन होगा।

विश्वस्त सूत्रों के अनुसार यह भी पता चला है कि इस उद्योग के अंदर कार्यरत कुछ ऐसे कर्मचारी और अधिकारी भी है जिनके द्वारा संध्या काल के बाद नशे की लत में रहने के आदी भी हैं जिनके द्वारा शराब का सेवन कर उद्योग के अंदर कार्य में देखे जा सकते हैं और इस सच्चाई की पुष्टि उनके कार्य के दौरान मेडिकल जांच के आधार पर ही की जा सकती है और जिस दिन गैस रिसाव की घटना हुई है उस दिन भी पता चला है कि प्रोडक्शन मैनेजर के द्वारा शराब का सेवन कर आराम फरमाया जा रहा था अचानक गैस रिसाव की घटना को सुनकर आनन फानन में अपने आप को बचाने के लिए उद्योग के जी एम आदेश को भी अनसुना कर दिया गया। गैस हिसाब होने के बाद आधे घंटे तक उद्योग का सायरन भी नहीं बजाया गया था और जैसे ही वहां बसी आबादी के बीच भगदड़ व खलबली मची तो अपने आप को प्रशासनिक कार्रवाई से बचाने के लिए सायरन बजाया गया।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget