आकाशीय बिजलि से घायल हुई मां, गोद मे बैठी मासूम बच्ची सुरक्षित


उमरिया

जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हुए बज्रपात की चपेट में आकर एक महिला घायल हो गई। बताया जाता है कि श्यामकली पति मनोज सिंह गोंड़ 23 निवासी अमवारी अपने पति मनोज सिंह व एक साल की बेटी प्रियांशी सिंह के सांथ निगहरी से बाजार करने के बाद वापस घर लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते मे तेज बारिश होने लगी, तभी गडग़ड़ाहट के सांथ भयंकर बज्रपात हुआ। जिसकी चपेट में आने से श्यामकली बेहोंश हो गई। हादसे के बाद महिला को 108 एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। बताया जाता है कि आकाशीय बिजली गिरने के दौरान मासूम बच्ची अपनी मां की गोद मे ही थी, परंतु उसे खरोंच तक नहीं आई।

कलेक्टर ने पप्पू उर्फ राकेश यादव को किया जिला बदर


शहडोल

कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट डॉ. केदार सिंह ने सिंहपुर रोड थाना कोतवाली शहडोल निवासी पप्पू उर्फ राकेश यादव पिता मुकेश यादव उम्र 40 वर्ष को आपराधिक गतिविधियों में संलग्न होने म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3.1, धारा-5 की कंण्डिका (क) एवं (ख) तथा सहपठित धारा 7 के अंतर्गत प्राप्त शक्तियों के तहत चतुर्दिक राजस्व सीमा तथा सीमा से लगे हुये म.प्र. राज्य के जिलों सीधी, मैहर, उमरिया, एवं अनूपपुर चतुर्दिक राजस्व की सीमाओं से 01 वर्ष की कालावधि के लिये निष्कासित करने का आदेश जारी किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि 24 घंटे के अंदर विनिर्दिष्ट जिलों से बाहर जाकर अपने आचरण में सुधार करें, इस आदेश के प्रभावशील रहने की अवधि में अनावेदक बिना लिखित अनुमति के उपरोक्त निर्दिष्ट जिलों की सीमाओं के अंदर प्रवेश नही करेगा। आदेश का उल्लंघन करते पाये जाने पर अनावेदक के विरूद्ध म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी।

दो जंगली हाथियों ने 10 एकड़ धान के खेत को किया बरबाद, किसानों में नाराजगी

*वन विभाग नही कर पा रहा है कोई कार्यवाही, विभाग के खिलाफ पीड़ितों वन की नारेबाजी*


शहड़ोल

ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में दो जंगली हाथियों ने पिछले एक माह से अपना डेरा जमाया हुआ है, जिससे खेतों में लगी धान की फसल जंगली हाथी चौपट कर रहे हैं। किसानों में काफी नाराजगी है और वन विभाग इस ओर कोई विशेष ध्यान नहीं दे रहा है।

ब्यौहारी के जमुनिहा के पतेरा टोला में दो जंगली हाथी बीती रात पहुंचे और खेतों में लगी धान की फसल को चौपट करने लगे, जब ग्रामीणों को मामले की जानकारी लगी तो लोग सैकड़ों की तादाद में इकट्ठा हो गए, और तेज आवाज कर हाथी को भगाने की कोशिश करने लगे। तभी एक स्थानीय व्यक्ति के द्वारा मामले की खबर वन विभाग को दी गई। वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच हाथी की निगरानी बनाए हुए हैं।

ग्रामीण किसानों का कहना है कि पिछले एक माह से इस क्षेत्र में दो जंगली हाथी आ गए हैं। यह क्षेत्र बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व एवं संजय गांधी टाइगर रिजर्व से जुड़ा हुआ है। जिसकी वजह से यहां ग्रामीण किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आए दिन जंगली हाथी जंगल से भटक कर गांव की ओर आ जाते हैं। जहां खेतों में लगी खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ग्रामीणों ने पूर्व में भी इस मामले की कई बार वन विभाग के अधिकारियों को शिकायत की है, लेकिन अधिकारियों के द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे ग्रामीण किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

बीती रात दो जंगली हाथियों ने 10 एकड़ में लगी धान की फसल को चौपट कर दिया, जिससे ग्रामीण किसान इकट्ठा हो गए और वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी। एसडीओ फॉरेस्ट रेशम सिंह धुर्वे ने बताया कि जब हमें मामले की जानकारी लगी, हम निगरानी बनाये हुए हैं।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget