पेट दर्द से परेशान युवक ने घर पर फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच जुटी पुलिस

*पीएम आवास में सोने गया था युवक, परिवार के सभी लोग थे दूसरे घर*


शहड़ोल

एक युवक पेट दर्द से इतना अधिक परेशान हो गया कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना जैतपुर थाना क्षेत्र के मझटोलिया गांव की है। जैतपुर थाना क्षेत्र के मझटोलिया गांव के रहने वाले सोनू सिंह पिता राम बहोर उम्र 18 वर्ष ने अपने नए पीएम आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

जिस समय उसने आत्महत्या की उस समय माता-पिता व परिवार के सभी लोग पुराने घर में थे। बताया गया कि युवक पीएम आवास में रात में सोने गया था और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब वह सुबह पुराने घर नहीं पहुंचा तब परिजनों ने उसकी तलाश की तो उसका शव फांसी के फंदे में लटका हुआ था। परिजनों इसे देख मामले की जानकारी पुलिस को दी है। जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।

परिजनों ने पुलिस को बताया है कि युवक का इलाज चल रहा था, लेकिन उसे आराम नहीं मिल रहा था, जिससे वह काफी परेशान रहता था। जिला अस्पताल शहडोल में भी उसका इलाज कुछ दिन पहले ही परिजनों ने करवाया था। थाना प्रभारी जैतपुर रामकुमार गायकवाड ने बुधवार की सुबह बताया कि मामले पर मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।

परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं, जिसमें यह बात सामने आई कि युवक के पेट में दो माह से दर्द था, जिससे वह काफी परेशान रहता था और अकेले ही नए पीएम आवास में सोने चला गया। सुबह जब वह पुराने घर नहीं लौटा तब परिजनों ने उसे जगाने के लिए नए आवास में पहुंचे जहां उसकी शव फांसी के फंदे में लटका हुआ था।

युवक ने नाबालिग को ब्लैकमेल कर ऐंठे सोने चांदी के जेवरात, पुलिस ने किया गिरफ्तार

*जेवरात बेंचकर खरीदा मोबाइल, मोटरसाइकिल की जमा दी किस्त*


शहडोल

जिले के बुढार थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड नंबर 2 बरियान टोला निवासी एक युवक द्वारा मोहल्ले में ही रहने वाली एक नाबालिग को ब्लैक मेल कर लाखो रुपए के जेवर ऐंठ लिए गये , जब नाबालिग के घर वालो को इस बात का पता चला तो इसकी शिकायत थाना में दर्ज कराई गयी। जिसके बाद पुलिस ने तत्परता के साथ कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

घटना के सम्बन्ध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी वार्ड नंबर 2 बरियान टोला निवासी करण उर्फ आदर्श बारी द्वारा नाबालिग को किसी बात को लेकर काफी दिनों से ब्लैकमेल कर घर से सोने-चांदी के गहने चुराकर उसे लाकर देने के लिए दबाव डाल रहा था। जिसके चलते बच्ची ने घर से अब तक करीब डेढ़ लाख रुपए से अधिक कीमत के गहने चुपचाप निकालकर आरोपी को दे दिए थे। पीड़ित परिवार को जब गहनों के गायब होने का पता चला, तो उन्होंने बुढार थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

*सोने चांदी के बेंच दिए जेवरात*

रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने थाना प्रभारी को तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। बुढार पुलिस द्वारा आरोपी करण उर्फ आदर्श बारी पिता राजू प्रसाद बारी, निवासी वार्ड नंबर 2 बरियान टोला को तत्परता पूर्वक पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि, उसने सोने- चांदी के गहनों को मुनुवा सोनी निवासी बुढार को 40 हजार रूपये में बेच दिया है, जिसमें से 20 हजार रूपये का उसने मोबाइल खरीदा एवं मोटर सायकिल की किस्त में जमा किए और शेष 20 हजार रूपये खर्च कर दिए।

*हड़प लिए थे जेवरात*

आरोपी ने ब्लैकमेलिंग के जरिए नाबालिग को ब्सोलैकमेल करके उससे सोने की चूड़ी, झुमका, लॉकेट, अंगूठी, कान की बाली, चांदी की चूड़ी, कमरबंद और पायजेब हड़प लिए थे। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मोटर सायकिल को जप्त किया। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। वहीं जेवर खरीदने वाले सुनार मुनुवा सोनी की तलाश की जा रही है।

सेंट्रल बैंक में ताला तोड़कर घुसे चोर, सीसीटीवी व अलार्म सिस्टम को बनाया निशाना

*बैंक का कैश सुरक्षित, चोरी का असफल प्रयास, पकड़े जाने के डर से भागे चोर*


अनूपपुर

जिले के करन पठार थाना अन्तर्गत ग्राम तुलरा में मंगलवार-बुधवार की रात्रि दो चोरों ने बैंक का ताला तोड़ते हुए वाहन चोरी करने का प्रयास किया। ताला तोडने के साथ वहां लगे हुए सीसीटीवी कैमरा को भी उन्होंने तोड़ दिया साथ ही अलार्म सिस्टम को भी तोडने का प्रयास किया। बैंक के सर्विलांस सिस्टम से जानकारी सुरक्षा एजेंसी को होने पर सुरक्षा एजेंसी ने पुलिस और बैंक प्रबंधन को इसकी सूचना दी। रात्रि लगभग 3 बजे पुलिस और बैंक का स्टाफ मौके पर पहुंचा लेकिन तब तक चोर फरार हो चुके थे। दो आरोपी रेनकोट पहने और चेहरा ढंककर बैंक परिसर में पहुंचे, चारो ने पहले बैंक के बाहर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को तोड़ा। इसके बाद ताले को तोड़ते हुए बैंक के भीतर प्रवेश करने के साथ ही वहां लगे हुए अलार्म सिस्टम को तोडने का प्रयास किया। साथ ही कैश काउंटर के दराज खोलकर उन्हें चेक किया लेकिन वह खाली निकाला वहीं पकड़े जाने के डर से मौके से फरार हो गए।

*डॉग स्क्वायड, फिंगर प्रिंट टीम मौके पर*

करन पठार थाना प्रभारी संजय खलको ने बताया कि मंगलवार- बुधवार की रात्रि लगभग 3 बजे मामले की सूचना मिली। मौके पर पहुंच कर देखा तो बैंक का ताला टूटा हुआ था लेकिन आरोपित वहां से फरार हो गए थे। सीसीटीवी फुटेज देखने पर दो लोग दिखाई पड़ रहे हैं। घटना की सूचना के पश्चात शहडोल से फोरेंसिक एक्सपर्ट एवं डाग स्क्वायड सुबह मौके पर पहुंच कर जांच कर रहीं हैं। ज्ञात हो कि बैंक किराए के एक मकान में संचालित है जहां समीप ही किराएदार भी रहते हैं। रात्रि में बैंक में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं रहती। रात्रि में सुरक्षा की व्यलवस्थां न होने से सूनेपन का फायदा उठाते हुए चोरों ने इस वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और सीसीटीवी फुटेज तथा मौके पर की गई जांच के आधार पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज करने के साथ ही उनकी तलाश कर रही है।

*पहले भी हुआ था असफल प्रयास*

सेंट्रल बैंक शाखा बेनीबारी तथा बिजुरी कॉलरी में भी चोरी का प्रयास हो चुका है। जहां दोनों ही स्थान पर कर कुछ भी समान नहीं ले जा सके। वहीं इसी शाखा 8 वर्ष पूर्व भी चोरी का असफल प्रयास हो चुका हैं। ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी बैंक प्रबंधकों की बैठक ली थी जिस पर सुरक्षा के पुख्तार व्यलवस्थास के निर्देश दिये थे साथ ही बिजुरी में सेंट्रल बैंक का संचालन जर्जर भवन में होने पर भवन को बदलने की बात कहीं थी। पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने बताया कि संदिग्धों की तलाश की जा रही है, जल्द ही चोरो को पकड़ा जाएगा।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget