इमारती लकड़ी का मिला बड़ा जखीरा, मौके पर पहुँची वन विभाग की टीम


उमरिया

वन माफियाओं पर नोरोज़ाबाद वन अमले ने बड़ी कार्यवाही की है, कार्यवाही में बड़ी सफलता मिलने की खबर है। नोरोज़ाबाद वन परिक्षेत्राधिकारी पीयूष त्रिपाठी ने बताया कि डीएफओ विवेक सिंह के निर्देशन व एसडीओ कुलदीप त्रिपाठी के मार्गदर्शन में परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम हड़हा में दिनेश पिता विपत बैगा के मकान से भारी मात्रा में दरवाजे समेत लकड़ियों का भंडार जप्त किया गया है। इस दौरान आधे दर्जन से अधिक नव निर्मित दरवाज़े एवम दो सैकड़े से अधिक लकड़ियों की बोगी मिली है, जिसकी घटना स्थल पर जप्ती कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में वनोपज व्यापार अधिनियम-1969 तथा वन नियमो की विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की जा रही है। आपको बता दे लम्बे समय से नोरोज़ाबाद वन परिक्षेत्र में वन माफिया सक्रिय रहे है। जो निरन्तर इमारती लकड़ियों को निशाना बनाकर दोहन कर रहे है। इन माफियाओं पर नकेल कसने वन अमला लगातार सक्रिय है। वनोपज सुरक्षा के दृष्टिगत क्षेत्रीय मुखबिरों और वन टीम को और अधिक सजग करने की ज़रूरत है, शायद तभी क्षेत्रीय वन माफियाओं पर पूर्णतः अंकुश लगाने का विभागीय प्रयास सार्थक हो सकेगा।

शराब ठेकेदार सैकड़ो गांव में चला रहा है देसी व विदेशी शराब की अवैध पैकारी

*पुलिस व आबकारी प्रशासन की मूक सहमति नही हो रही है कार्यवाही*


उमरिया

जिले मानपुर क्षेत्र अंतर्गत लगातार अवैध शराब का कारोबार चल रहा है, जहां अवैध शराब गांव के हर चौराहे और हर छोटी गुमटियों एवं किराना दुकानों में भी मिल रही है। मिली जानकारी के अनुसार दो पहिया एवं चार पहिया वाहन से शराब पहुंचाकर जगह-जगह पैकारी के नाम से शराब बेचवाई जाती है।

दरअसल यह पूरा मामला उमरिया जिले के मानपुर,ताला, अमरपुर एवं इंदवार क्षेत्र अंतर्गत का बताया गया है, जहां पर ठेकेदार प्रकाश सिंह कछवाह के द्वारा मनमानी रेट से लोगों को शराब बेची जा रही है। ऐसा भी नहीं है कि इस बात की भनक आबकारी विभाग को नहीं है लेकिन विभाग भी अंजान बने हुए बैठा है।

लोगों का मानना है कि प्रिंट रेट से ज्यादा रेट पर शराब बेचने की शिकायत कई बार सुराप्रेमियो के द्वारा आबकारी विभाग से की गई लेकिन फिर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है, और अगर कोई शिकायत कि बात करता है, तो ठेकेदार के गुर्गों के द्वारा बोल दिया जाता है कि आपको जंहा शिकायत करना हो कर लो मैं विभाग को पैसा देता हूं इसलिए मेरे ऊपर कोई कार्यवाही नहीं होगी।

इस संबंध में अबकारी उप निरीक्षक पिंकी इंदूजा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह बात तो सत्य है कि सेल्समैन के द्वारा बिल नहीं दिया जाता है, जिसको लेकर हम सेल्समेन सहित ठेकेदार के ऊपर कार्रवाई करने वाले हैं, और अपने आधिकारी को भी अवगत करा चुके हैं, साथ ही हम पैकारी को रोकने के लिए हम लगातार  प्रयास कर रहे हैं।

ऐसे में सवाल यही उठता है कि इस प्रकार खुले आम लोगों से लूट करना क्या सही है, अगर नही है तो पुलिस और आबकारी विभाग इस पर एक्शन क्यों नहीं लेते हैं इस प्रकार की कार्यवाही से क्यों बचते हुए नजर आते हैं।

नाली निर्माण के लिए खुदाई करते समय दीवार गिरने से मजदूर की हुई मौत


अनूपपुर

जैतहरी जनपद के ग्राम पंचायत वेंकटनगर के बस स्टैंड के पास दोपहर निर्माणाधीन नाली से सटी घर की दीवार गिरने से 45 वर्षीय मजदूर के दबने से मृत्यु हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत वेंकटनगर द्वारा वार्ड क्रमांक 7 से 9 तक 3.25 मीटर, 10 लाख से अधिक की राशि की नाली निर्माण कार्य कराया जा रहा था रहा था। निर्माण के दौरान मंगलवार की दोपहर 12 बजे वार्ड क्रमांक 9 निवासी जनार्दन प्रसाद उपाध्याय की बाउंड्री (दीवार) के पास खुदाई करते समय 45 वर्षीय हिरईया सिंह मलबे में दब गया। घायल को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी लाया गया जहां चिकित्सडक ने मृत घोषित कर दिया। वेंकटनगर चौकी प्रभारी अमरलाल यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत नाली का निर्माण करा रही है। निर्माण के दौरान वहीं मौजूद बाउंड्रीवाल गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही हैं।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget