रेत का अवैध उत्तखनन व परिवहन करने पर 4 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त


अनूपपुर

जिले के थाना जैतहरी अंतगर्त ग्राम सिवनी के बर घाट तिपान नदी से रेत का परिवहन करते 4 ट्रेक्टर चालको के पास रेत परिवहन के आवश्यिक कागजात नहीं होने पर अवैध परिवहन करते 4 ट्रेक्टर ट्राली को जप्त करते हुए अपराध की धारा 303 (2), 317 (5), 3 (5) बीएनएस 4/21 खनिज अधिनियम, 130 (3)/177 एमव्ही एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया।

थाना जैतहरी निरीक्षक आर. के. धारिया ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली ग्राम सिवनी के बर घाट तिपान नदी से ट्रेक्टर ट्राली अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन कर रहे है, सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्यवाही कर 04 ट्रेक्टर को ग्राम सिवनी बर घाट रास्ते मे पकडे गये जिसमे वैद्य कागजात नहीं मिलने पर 4 ट्रेक्टर का जप्ती पत्रक के जप्त कर चालक 35 वर्षीय रामपाल केवट पुत्र लोली केवट निवासी पौडीं थाना भालूमाड़ा, 46 वर्षीय कुलबीर राठौर निवासी शिवनी जैतहरी, 48 वर्षीय लच्छू उर्फ लक्ष्मण सिहं राठौर पुत्र बीरभान राठौर निवासी आदर्श ग्राम शिवनी एवं 28 वर्षीय संजू केवट पिता भुवनेश्वर केवट निवासी ग्राम पौडीं- चौडी भालूमाडा पर अपराध की धारा 303 (2), 317 (5), 3 (5) बीएनएस 4/21 खनिज अधिनियम, 130 (3)/177 एमव्ही एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। वहीं कुल 04 ट्रेक्टर मय रेत के कुल कीमती 20,7,500 रुपये आंकी गई हैं।

किराना दुकान में पुलिस ने मारा छापा, 25 लीटर अवैध शराब जब्त


अनूपपुर

मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति मोजर बेयर गेट नम्बर 02 के सामने किराना दुकान के सामने बने काउंटर के उपर एक खाकी रंग पुड्डे (कागज) के कार्टून मे अंग्रेजी शराब बिक्री हेतु रखा है, मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान उपरोक्त पर पहुंचकर रेड किया तो आनंद जायसवाल पिता काशी प्रसाद जायसवाल उम्र 47 वर्ष निवासी गुंवारी का अपने किराना दुकान मोजर वेयर गेट नं.02 के सामने दुकान के काउंटर के उपर एक खाकी रंग के पुढे (कागज) के कार्टून में एवं एक प्लास्टिक की बोरी में वियर की केन पावर 04 नग, हेवार्डस 13 नग, बियर बोतल हायवर्डस 05 नग, बोल्ट वियर 06 नग, हंटर 03 नग, मेकडावल विस्की 02 बाटल, रायल चैलेज 08 पाव, 8 पी.एम. 10 पाव, ओल्ड मंक 03 पाव, सिग्नेचर 01 पाव, देशी मसाला 10 पाव, मदिरा प्लेन 07 पाव कुल लगभग 25 लीटर शराब कीमती 15000 रुपये रखे मिलने पर आरोपी पर धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

पुत्र शराब में नशे में घर आया तो पिता ने लगाई डांट, सुबह फांसी में झूलता मिला शव

*जगाने की काफी कोशिश की लेकिन अंदर से कोई भी आहट नहीं मिली*


शहडोल। 

अब आज की रात मै तुम लोगो से अलग कमरे में सोने जा रहा हूँ, बस शायद यही आखिरी जुमला पत्नी ने अपने पति के जुबां से कल रात सुना था, फिर अगली सुबह घर में रोने की चीख पुकार मच गयी। क्योकि पति अब हमेशा के लिए दुनिया से चल बसा।

*यह है मामला*

जानकारी के अनुसार जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कमता निवासी विंध्यवासिनी यादव पिता रामा यादव उम्र 42 वर्ष देर रात अपने घर आया। जब पिता ने दरवाजा खोला तो देखा कि उनका पुत्र शराब के नशे में चूर है और उसके कदम लडखडा रहें हैं। जिसके बाद पिता ने उसे नसीहत देते हुए डांट फटकार लगा दी। जिसके बाद अपने कमरे में सोने न जाकर दूसरे कमरे में पत्नी से यह कहते हुए चला गया कि वह आज रात दूसरे कमरे में सोएगा। जबकि पत्नी और बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे।

*सुबह तोड़ना पड़ा दरवाजा*

मंगलवार की सुबह जब बच्चों ने पिता को उठाने के लिए आवाजें दी तो कोई जवाब नहीं मिला। पिता को जगाने की काफी कोशिश की लेकिन अंदर से कोई भी आहट उन्हें नहीं मिली, जिसके बाद मृतक की पत्नी और पिता ने भी दरवाज़ा खुलवाने के लिए काफी देर तक आवाज दी, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद परिजनों ने शंका के आधार पर जब कमरे का दरवाजा तोड़ा तो देखा कि वह फांसी के फंदे में लटका हुआ है। इसे देख घर में चीख पुकार मच गई।

इस संबंध में जब जैतपुर थाना प्रभारी रामकुमार गायकवाड से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में यह बात सामने आई है, कि मृतक शराब के नशे में कल देर रात घर आया था, इस बात को लेकर पिता ने उसे डांट लगाई थी, संभवतः इसी वजह से उसने ऐसा आत्मघाती कदम उठाया है। फिलहाल मर्ग कायम कर मामलेकी जांच की जा रही है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget