अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन करने पर 3 ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त


अनूपपुर

रात्रि में मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम क्योंटार तरफ से कुछ अवैध ट्रेक्टर ट्राली रेत उत्खनन कर परिवहन कर रहे है  सूचना पर थाना कोतमा एवं बिजुरी पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा रेड कार्यवाही की गई जो तीन ट्रेक्टर अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन करते हुए ग्राम बहेराबांध के पास पकडे गए। जिनके वाहन चालक मनोज साहु निवासी बहेराबांध ,मेवालाल पाव निवासी केनापारा ,ईश कुमार सिंह गोंड निवासी सिगुडी मौके पर पकड़े गये उक़्त वाहनो के वाहन स्वामी अंबिका प्रजापति निवासी मोहाडा दफाई , सत्यनारायण साहु निवासी बहेराबांध, नाहर सिंह गोंड निवासी सिगुडी हैं।  थाना बिजुरी में तीनो ट्रेक्टर वाहन चालको एवं वाहन स्वामी के विरुद्ध क्रमशः अपराध क्र0 230/24 , 231/24, 232/24  धारा 303(2),317(5),3(5) बीएनएस एवं 4/21 खनिज अधिनियम एवं 130/177(3) एमवी एक्ट कायम कर अनुसंधान में लिया गया। एवं कुल मशरुका 149000 रुपये जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। 

मोजर बेयर पावर प्लांट प्रबंधन के लूट, शोषण,अन्याय के खिलाफ लामबंद हुए किसान

*संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन, होगा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन*


अनूपपुर

संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन जैतहरी जिला अनूपपुर का साधारण सभा ग्राम पंचायत क्योंटर में यूनियन के अध्यक्ष कामरेड जुगुल किशोर राठौर के अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

सभा में सैकड़ो किसान एवं मजदूर उपस्थित रहे। सभा की शुरुआत के पहले यूनियन के महासचिव कामरेड सहसराम राम चौधरी ने सबसे पहले किसान मजदूरों के नेता एवं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव कामरेड सीताराम येचुरी की श्रद्धांजलि सभा के लिए विस्तारित प्रकाश डाला एवं साथी सीताराम येचुरी जी अमर रहे , कामरेड सीताराम येचुरी जी को लाल सलाम की गगन भेदी नारा के साथ सभा प्रारंभ हुई । सभा में कई साथियों ने उपस्थित साथियों का उत्साह वर्धन करते हुए सुझाव दिया। तत्पश्चात साथियों ने 23 सितंबर से लगातार पदयात्रा चलाए जाने का निर्णय लिया गया। पदयात्रा ग्राम पंचायत क्योंटर से प्रारंभ होकर आसपास के सभी गांव में पहुंचकर मोजर बेयर पावर प्लांट के द्वारा स्थानीय एवं प्रदेश के बाहर से आए मजदूरों के साथ हो रहे भेदभाव को लेकर जन-जन तक संदेश पहुंचाएगी। तत्पश्चात दिनांक 30 सितंबर से बैराज पहुंच मार्ग में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेगी। 

उल्लेखनीय है कि मोजर बेयर पावर प्लांट के प्रबंधन लगातार किसानों एवं मजदूरों के साथ शोषण लूट एवं अन्याय कर रहा है इसके संबंध में लगातार संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू के द्वारा शासन प्रशासन के समक्ष मांगे रख चुकी है किंतु कुंभ करणी नींद में सोए मध्य प्रदेश के सरकार किसान एवं मजदूरों के जायज एवं कानूनी मांगों को अनसुनी करती रही है ।

उक्त आशय की जानकारी यूनियन के महासचिव कामरेड सहसराम चौधरी ने देते हुए बताया कि मजदूरों को समान कार्य का समान वेतन भुगतान अधिनियम 1976 का प्रबंधन द्वारा पालन नहीं किया जा रहा है स्वास्थ्य सुविधाएं लचर है, मजदूरों को आवागमन की सुविधा नहीं दिए जाने के कारण लगातार श्रमिकों का दुर्घटना से मौत हो रहे हैं, इन तमाम सवालों को लेकर के हमारे संगठन 30 सितंबर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चलाए जाने का निर्णय लिया है । बैठक में प्रमुख रूप से राजकुमार राठौर ,अरुण कुमार राठौर ,सुरेश राठौर कमलेश चंद्रा, चमेली सिंह गोड़ , कौसिल्या भैना ,शकुंतला सिंह गोड , मोतीलाल रजक, रमेश सिंह, सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।

क्रशर संचालक के बेटे को लगी गोली, पेट में फंसी गोली, अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर

*गोली कैसे लगी अज्ञात, गुपचुप तरीके से उपचार के लिए लाया मेडिकल कॉलेज*


शहडोल 

जिले में एक युवक को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज लाया गया है, जिसके पेट में गोली लगी हुई है। उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक को किसी ने गोली मारी है या उसने खुद पर गोली चलाई है। हालांकि, सूत्रों के अनुसार, गोली युवक के पेट में फंसी हुई है। उसे गुपचुप तरीके से उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया है। इस घटना पर पुलिस ने अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। इससे स्थिति और भी संदिग्ध हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना अमलाई थाना क्षेत्र के ग्राम अमलाई की है। वहां के निवासी और क्रशर संचालक गणेश सिंह के 28 वर्षीय पुत्र ऋषभ सिंह को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं। पुलिस इस मामले से जुड़ी कोई जानकारी साझा करने के लिए तैयार नहीं है। इससे इस घटना के पीछे की सच्चाई और कारण अब तक अज्ञात बने हुए हैं। घटना को लेकर एक महत्वपूर्ण जानकारी यह सामने आई है कि ऋषभ सिंह लंबे समय से किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। बताया जा रहा है कि बीमारी से परेशान होकर ऋषभ ने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से खुद पर गोली चला दी। इस आत्मघाती कदम के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

जब इस संबंध में अमलाई थाना प्रभारी जेपी शर्मा से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक उनके पास कोई सूचना नहीं आई है। इस बयान से रहस्य और गहरा गया है। सवाल यह है कि जब गोली चली है तो अस्पताल प्रबंधन ने अब तक पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी और गुपचुप तरीके से इलाज क्यों किया जा रहा है?

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget