मानव अवशेष मुंह में दबाकर घूम रहा था आवारा कुत्ता, प्रबंधन ने कहा सफाई कर्मचारी की लापरवाही 

*लापरवाही पर 2 दिन का काटा जाएगा वेतन*


अनूपपुर। 

जिला चिकित्सालय अनूपपुर में एक बार फिर की लापरवाही देखी गई। जहां आवारा कुत्ता मानव अवशेष मुंह में दबाकर घूम रहा था जिसे प्रवेश द्वार पर अवशेष को छोड़ दिया था। कुछ लोगों ने फोटो खींचकर सोशल मीडिया में डाल कर वायरल कर दिया था। इस पर सिविल सर्जन ने सफाई कर्मियों की लापरवाहीं मानते हुए 2 दिन का वेतन काटने की बात कहीं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय परिसर में आवारा कुत्ता मानव अवशेष लेकर घूमर हा था। इतना ही नहीं चिकित्सालय के प्रवेश द्वार पर ही इस अवशेष को छोड़ दिया था। आधे घंटे तक यह अवशेष जिला चिकित्सालय के प्रवेश द्वार पर ही पड़ा रहा। जिससे लोग दूरी बनाकर आना जाना कर रहें थे। वहीं कुछ लोगों ने फोटो खींचकर सोशल मीडिया में डाल दी। जिसके बाद जिला चिकित्सालय प्रबंधन को इसकी जानकारी मिली। बताया गया कि प्लेसेंटा (प्रसव के पश्चात मानव अवशेष) को लेकर आवारा कुत्ता चिकित्सालय में घूम रहा था। सफाई कर्मियों को भेज कर अवशेष की तलाश कराई गई, लेकिन तब तक यह अवशेष वहां से गायब हो गया।

वहीं शिकायत के बाद सिविल सर्जन डॉक्टर एसबी अवधिया ने कार्रवाई का ठीकरा सफाई कर्मियों पर ही फोड़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह सफाई कर्मचारी की लापरवाही की वजह से हुआ है। जिन कमरों में बायो बेस्ट को रखा जाता था। वहां उन्होंने ताला नहीं लगाया। जिसकी वजह से यह घटना घटित हुई है। संबंधित सफाई कर्मचारी के संबंध में जानकारी लेकर उसका 2 दिन का वेतन काटा जाएगा।

मजदूरों को ले जा रहा मिनी ट्रक को पुलिस ने पकड़ा, मानव तस्करी की आशंका


शहडोल 

जिले में मजदूरों को बीना ले जा रही मिनी ट्रक को पुलिस ने पकड़ा है. दरअसल, भाजपा जिला अध्यक्ष ने मानव तस्करी से संबंधित पुलिस से शिकायत की थी. जिसके बाद पुलिस ने मजदूरों को पकड़ा है।

जानकारी के मुताबिक, बाहर से आए लोग ग्रामीण मजदूरों की मिनी ट्रक में भरकर ले जा रहे थे. इस बीच सीधी थाना पुलिस ने एमपी-13 GB 6349 मिनी ट्रक को रोका. जिसमें बड़ी संख्या में मजदूर थे. पूछताछ में बताया गया कि 52 मजदूरों सीधी क्षेत्र ग्राम रटगा से बीना लेकर जा रहा था।

फिलहाल, पुलिस ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बता दें कि ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम महुआ टोल और चरहेट में आयोजित एक कार्यक्रम में सांसद और विधायक के समक्ष मजदूरों के पलायन का मुद्दा उठा था. यही अब सवाल खड़ा होता कि रोजगार की तलाश में कहीं मानव तस्करी तो नहीं की जा रही थी।

पोस्ट मानसून मेंटेनेंस कार्य के कारण 8 घंटे बिजलीं रहेगी बंद 


अनूपपुर

म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमि. अनूपपुर के अधीक्षण अभियंता ने बताया है कि संचा./संधा. उप संभाग कोतमा अंतर्गत आने वाली समस्त 33 के.व्ही. लाइनों का अति आवश्यक पोस्ट मानसून मेंटेनेंस कार्य किए जाने के कारण 24 सितंबर मंगलवार को 11 केव्ही गढ़ी फीडर के गढ़ी, विचारपुर, बसखला, मौहरी, चपानी, उरतान, लामाटोला, बसखली अंतर्गत आने वाले समस्त क्षेत्रों, 11 केव्ही धुम्मा फीडर के धुम्मा, चटहाटोला, बदरा, सकोला अंतर्गत आने वाले समस्त क्षेत्रों, 11 केव्ही धुरवासिन फीडर के धुरवासिन, पड़ौर, कोटमी, खर्राटोला अंतर्गत आने वाले समस्त क्षेत्रों तथा 11 केव्ही दारसागर फीडर के पसान, भालूमाड़ा, जमुना, दारसागर, बिछियाडांड़ अंतर्गत समस्त क्षेत्रों में प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति अवरुद्ध रहेगी। उन्होंने बताया है कि कार्य के अनुसार विद्युत आपूर्ति अवरुद्ध रहने की समयावधि को बढ़ाया या घटाया जा सकता है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget