अवैध रेत का उत्तखनन व परिवहन करते हुए ट्रैक्टर जब्त


अनूपपुर

जिले के कोतमा थाना अंतर्गत मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि केवई नदी पैरीचुआ में कुछ लोग ट्रेक्टर से अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन कर रहे हैं सूचना पर पुलिस स्टाफ़ मौके पर जाकर छापामार कार्यवाही की गई तो पैरीचुआ में एक नीले रंग का स्वराज कम्पनी का बिना नंबर का ट्रेक्टर का चालक रेत लोड कर परिवहन करते पाया गया चालक से नाम पता पूछने पर एहसान उर्फ मिन्टू अंसारी निवासी पैरीचुआ थाना कोतमा का होना एवं  ट्रेक्टर के स्वामी के कहने पर केवई नदी से चोरी से रेत निकाल कर लोडकर परिवहन करना बताया जिसके कब्जे से एक नीले रंग का स्वराज ट्रेक्टर बिना नंबर जिसके ट्राली मे अवैध रेत लोड कुल मशरूका 603000/- रूपये का जप्त कर  आरोपी एहसान उर्फ मिन्टू अंसारी एवं ट्रेक्टर मालिक के विरूद्ध अपराध 405/24 धारा 303(2),317(5) बी एन एस एवं 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । 

कबाड़ माफिया बड्डे जैन का 2 क्विंटल 4.52 लाख का कबाड़ पिकप सहित जब्त


अनूपपुर

जिले के चचाई पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान ग्राम बकही नेशनल हाईवे सड़क एक सफेद पिकप वाहन एमपी 18GA-4540 बुढ़ार तरफ से आते मिला जिसे रोक कर चेक किया गया वाहन में लोहे का कबाड़ भरा था चालक से नाम पूछा गया जो अपना नाम संजीव कुमार चौधरी उर्फ संजू पिता बाबू लाल उम्र 27 साल निवासी ग्राम केशवाही जिला शहडोल का होना बताया तथा पिकप वाहन में लोड कबाड़ वाहन स्वामी सुमित जैन उर्फ बड्डे कबाड़ी निवासी बुढ़ार के द्वारा अपने बुढ़ार कबाड़ की दुकान से चोरी का लोहा तथा अन्य लोहे के कबाड़ पिकप में लोड कराकर बिक्री करने हेतु ग्राम बटुरा तरफ ले जाने को बोलना बताया जो सुमित जैन के कहने पर पिकप में लोड कबाड़ बटुरा ले जाना बताया। वाहन चालक संजीव चौधरी व्दारा वाहन में लोड कबाड़ के व वाहन के कोई दस्तावेज मौके पर न होना बताया उपरोक्त पिकप वाहन में चोरी का लोहे के सामान होने की शंका पर पिकप में लोड चोरी के लोहे के सामान की तौल गुप्ता धर्मकांटा अमलाई में कराया गया जो वाहन में लोड लोहे का सामान 2110 किलो ग्राम होना पाया गया जिसे आरोपी संजीव कुमार चौधरी के कब्जे से पिकप वाहन में लोड चोरी का लोहा कीमती 52,750/- रूपये एवं पिकप वाहन कीमत चार लाख रूपये फुल 4,52,750/- का जप्त कर आरोपी संजीव कुमार चौधरी उर्फ संजू को गिरफ्तार किया गया एवं सुमित कुमार उर्फ बड़े जैन के विरुद्ध थाना चचाई में अपराध क्रमांक 181/24 धारा 303(2), 317(5), 61 (2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी सुमित कुमार उर्फ बड्डे जैन की तलाश जारी है। 

कलेक्टर पीसीबी की टीम को लेकर पहुंचे ओपीएम फैक्ट्री, निरीक्षण के दौरान जीएम हुए बेहोश

*कल रात हुआ था क्लोरीन गैस रिसाव, 60-70 लोग हुए थे प्रभावित*


अनूपपुर

जिले के अंतिम छोर पर स्थित बरगवा अमलाई में कागज कारखाने के सहायक उपक्रम कास्टिक सोडा यूनिट में बीती शनिवार की रात क्लोरीन गैस के रिसाव से हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई थी, हालांकि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने इस मामले में सक्रियता दिखाई और कोई भी बड़ा हादसा नहीं हुआ, 60 से 70 लोग उल्टी, आंखों में जलन सांस लेने में दिक्कत सहित बेहोश हुए थे। स्वास्थ्य विभाग की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया था लगभग एक दर्जन लोगों को मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर कराया गया था।

जहां कुछ घंटे में उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है, आज रविवार की सुबह अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कर्मचारियों और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को लेकर नगर परिषद बरगवां अमलाई में स्थित कास्टिक सोडा यूनिट में निरीक्षण को पहुंचे, यहां उन्होंने कंपनी के प्रबंधक अविनाश वर्मा और अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर घटना स्थल का निरीक्षण किया, 


क्लोरिन गैस के रिसाव का निरीक्षण करने रविवार को अनूपपुर कलेक्टर सोडा फैक्ट्री पहुंचे। अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने गैस रिसाव क्षेत्र का निरीक्षण किया। उनके साथ सोडा फैक्ट्री जीएम भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान जीएम अभिनाश बर्मन चक्कर खाकर बेहोश हो गए। उन्हें शहडोल में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। कंपनी के कर्मचारियों और अधिकारियों को आगामी दिनों में सावधानी बरतने के निर्देश दिए, वहीं कलेक्टर हर्षल पंचोली ने बताया कि उन्होंने बीते दिनों प्रभावित नागरिकों से भी मुलाकात की और अब सभी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

कंपनी के कर्मचारियों को सुरक्षा पर ध्यान देने और अन्य निर्देश भी दिए हैं,उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में जिन कारणों से यहां पर दिक्कत हुई है, उन्हें सुधारने के भी प्रयास किए जाएंगे, इसके निर्देश कंपनी के जिम्मेदारों को दे दिए गए हैं, यही नहीं प्लांट के आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों को भी इस तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए इक्विपमेंट उपलब्ध कराए जाएंगे।

वहीं नगर परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. राज तिवारी ने बताया कि कलेक्टर तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के निरीक्षण के उपरांत अब स्थिति सामान्य हो चुकी है ,अभी भोपाल से भी एक टीम यहां निरीक्षण के लिए आनी है, डॉक्टर राज तिवारी ने कंपनी के कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों के स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि बीते रात अनूपपुर कलेक्टर और अनूपपुर पुलिस अधीक्षक के साथ ही ओरिएंट पेपर मिल मैनेजमेंट के द्वारा आपदा से पीड़ित लोगों को तुरंत मदद दिलाई थी,जिसके लिए सभी साधुवाद के पात्र है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget