पोस्ट मानसून मेंटीनेंस के कारण बिजलीं रहेगी बंद


अनूपपुर

म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमि. अनूपपुर के अधीक्षण अभियंता ने बताया है कि संचा./संधा. उप संभाग अनूपपुर अंतर्गत हर्री से तिपान रोड लाइन शिफ्टिंग कार्य एवं 33 के.व्ही. लाइन का पोस्ट मानसून मेंटीनेंस कार्य किए जाने के कारण 22 सितंबर रविवार को 33 के.व्ही. मोजरबेयर फीडर से जुड़े सभी विद्युत उपभोक्ताओं तथा 33 के.व्ही. शांतिनगर फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं के यहां विद्युत आपूर्ति प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक अवरुद्ध रहेगी। उन्होंने बताया है कि कार्य के अनुसार विद्युत आपूर्ति अवरुद्ध रहने की समयावधि को बढ़ाया या घटाया जा सकता है।

बलात्कार व हत्या के 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


अनूपपुर

बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जिला जेल भेजा गया थाना राजेन्द्रग्राम के अप. क्रं.234/24 धारा 87,64(2)(जे) , 115(2), 351(3) बीएनएस 66 ई, 67ए आईटी एक्ट के आरोपी तुषार पनिका पिता रामनरेश गोयल उम्र 22 वर्ष निवासी तहसील टोला लखौरा व अप. क्रं. 236/24 धारा 103(1)  बीएनएस हत्या के आरोपी शंभू बैगा पिता चुरलू बैगा उम्र वर्ष निवासी बेलापानी दोनों थाना राजेन्द्रग्राम को पुलिस स्टाफ के द्वारा मेहनत एवं लग्न से उक्त आरोपी को ग्राम बेलापानी का जंगल खार से गिरफ्तार कर दोनों को न्यायालय पेश किया गया जिसे जिला जेल अनूपपुर दाखिल किया गया।

4.85 टन अवैध कोयला से लोड़ पिकअप को पुलिस ने किया जब्त


अनूपपुर

मुखबिर से सूचना प्राप्त  हुई थी की पिकअप क्र. सीजी 10 BK 0962 में आमाडा़ड बरतराई से अवैध कोयला लोड करके पेन्ड्रा जा रहा है, पिकप अभी रेलवे अंडर ब्रेज लाईन पार वेंकटनगर में खड़ी है। मुखबिर की सूचना पर मौके में पुलिस ने देखा तो  पिकअप में पीछे कोयला लोड था, चालक का नाम पता पूछा गय़ा तो वह संतोष चौधरी पिता धनीराम चौधरी उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम मुंडा थाना जैतहरी जिला अनूपपुर को होना बताया है । कोयला का मौके पर कोई कागजात पेश नही किया है । पिकअप कोयला लोड का वजन कराया गया तो पिकअप में 04 टन 85 किलो अवैध कोयला पाया गया, पिकअप एंव कोयला की संयुक्त कीमत 832680रू (आठ लाख बत्तीस हजार छः सौ अस्सी ) रू. का आरोपी चालक संतोष चौधरी से जप्तकर पुलिस अपने कब्जे में ले लिया हैं। जिले के वरिष्ट पुलिस अधिकारीयो के दिशा निर्देश पर पुलिस चौकी वेंकटनगर के पुलिस स्टाफ सउनि. सुरेश कुमार अहिरवार प्र. आर.81 सुखराम भगत आर 288 विजय टाटू आर.281 सोनू परते 237 बलराम पैकरा द्वारा कार्यावाही की गई ।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget