17 लाख का 174 किलो गांजा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार, 3 आरोपी फरार

*घेराबंदी देख अर्टिका कार को जंगल मे छोड़कर फरार हुए आरोपी*


शहड़ोल

पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों के तस्करों एवं व्यापारियों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाहियां की जा रही हैं। सभी थाना प्रभारियों को मादक पदार्थों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में खैरहा पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा एवं अर्टिका कार को जप्त करते हुए महत्वपूर्ण हासिल की है।20 सितंबर 2024 को खैरहा थाना क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की आर्टिका कार में अवैध मादक पदार्थ गांजा भारी मात्रा में लोड कर परिवहन किया जा रहा है।

सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु पुलिस टीम ने मुखबिर के बताये अनुसार करकटी-सिरौजा मेन रोड पर वाहन चेकिंग लगाई गई थी। चेकिंग के दौरान संदिग्ध आर्टिका वाहन सीजी 16 सीई 2529 को घेरा बंद कर रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देख वाहन चालक ने कार को मुख्य मार्ग से लगभग 100 मीटर जंगल की ओर घुसा दिया एवं झाड़ियो का फायदा उठाकर वाहन चालक शशि पनिका एवं अन्य 2 आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस स्टाफ ने गाड़ी में बैठे एक व्यक्ति शशिराज यादव को पकड़ लिया। वाहन की तलाशी लेने पर 5 बोरे में 175 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल कीमती 17,40,000 रूपये बरामद किया गया। पंजीबद्ध अपराध उक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा थाना खैरहा में 04 आरोपियों के विरूद्ध अपराध क 274/24 धारा 8, 20, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी शशिराज यादव को गिरफ्तार कर शेष की तलाश की जा रही है।

* ये है आरोपी*

गिरफ्तार आरोपी शशिराज यादव पिता राजेश यादव निवासी ग्राम देवगई थाना खैरहा जिला शहडोल, शशि पनिका पिता जगन्नाथ पनिका निवासी ग्राम लखवरिया खैरहा जिला शहडोल, विकास जायसवाल निवासी ग्राम देवगई थाना खैरहा जिला शहडोल, अज्ञात (तिवारी) थाना चचाई के पास कॉलोनी चचाई जिला अनूपपुर।

अभाविप ने इंजीनियरिंग कॉलेज में अनियमिताओं के विरोध में शिक्षा मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

*अशासकीय महाविद्यालय के अधिकारी को प्रतिनियुक्ति पर भेज कर बनाया प्राचार्य*


शहड़ोल

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शहडोल के कार्यकर्ताओं द्वारा इंजीनियरिंग कॉलेज यूआईटी में हो रही व्याप्त अनियमिताओं के विरोध में तकनीकी शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के नाम अनुविभागीय अधिकारी अरविंद शाह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देते हुए नगर मंत्री अमन त्रिपाठी ने बताया कि छात्र हितों में निम्नलिखित मांग कि गई कि 10 वर्षों से लगातार इंजीनियरिंग कॉलेज संचालित हो रहा है, पर अभी तक सिर्फ दो ब्रांच ही संचालित हैं ब्रांचों में वृद्धि की जाए, कैंटीन तत्काल चालू कराई जाए, डीजी सेट जनरेटर चार नग उपलब्ध है, परंतु आज तक शुरू नही किया गया 

शहडोल यूआईटी के मैकेनिकल ब्रांच में प्राचार्य पीएल वर्मा द्वारा साक्षताकर करवाकर नियुक्ति की गई, इस प्रकार शासकीय आदेश का खुलेआम उल्लंघन किया गया। महाविद्यालय में संचालित मैकेनिकल एवं मीनिंग ब्रांच के कोई भी प्रयोगिक उपकरण छात्रों के लिए उपलब्ध नहीं है जिससे छात्रों को प्रैक्टिकल करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ना ही कभी इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा इंडस्ट्रियल विजिट कराई जाती है और ना ही कभी इंडस्ट्रियल एक्सपर्ट द्वारा कभी छात्रों को कोई भी लेक्चर उपलब्ध नहीं कराए जाते। शासन द्वारा सभी महाविद्यालयों में खेल गतिविधि हेतु हर वर्ष बजट जारी किया जाता है परंतु अभी तक इंजीनियरिंग कॉलेज शहडोल में ना ही कोई खेल प्रतियोगिताएं होती हैं ना ही खेल भत्ता छात्रों को दिया जाता है। महाविद्यालय की शहर से दूरी अधिक होने के कारण छात्राओं को यातायात की सुविधा न होने से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। राजीव गांधी प्रौद्योगिकीय विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा मुसाईटी संस्थानों में शासन के नियमों का खुलेआम उल्लंघन करते हुए ट्रस्ट के अशासकीय महाविद्यालयों से निरतर प्रति नियुक्ति की जाती रही है एयम इन प्रतिनियुक्तिओ पर आए अशासकीय कर्मचारियों को डीडीओ पावर एवम सभी प्रकार की शासकीय सुविधाओं का लाभ दिया जाता है यह प्रतिनियुक्तिया पूर्व कुलपति डॉ. सुनील गुप्ता द्वारा गई जो की कई करोड़ों के घोटाले में दोषी पाए गए एवं जेल गए। इसी क्रम एसएटीआई अशासकीय महाविद्यालय विदिशा से यूआईटी शहडोल में डॉ. पी. एल. वर्मा को शासन के नियमों को ताक पर रखकर प्रतिनियुक्ति कर प्राचार्य बनाकर भेजा गया। जिसे तत्काल रूप से प्राचार्य पद से हटाकर उच्चस्तरीय जांच कराई जाए।

शासन के नियमनुसार किसी अधिकारी के विरुद्ध उच्च न्यायालय में उनके मूल दस्तावेजो से संबंधित प्रकरण लंबित हैं तब उस स्थिति में न्यायालय के अन्तिम निर्णय आने तक संबंधित अधिकारियों को उस पद से पृथक कर दिया जाता है। अतः रेट प्रिटीसन क्रमांक 22185 वर्ष 2022 के अन्तिम निर्णय आने तक यूआईटी शहडोल के प्रभारी प्राचार्य के डीडीओ पावर को विथेल्ड किया जाए जिससे यूआईटी शहडोल में आगे कोई भी वित्तीय अनमिताए न हो सके।

आरजीपीव्ही भोपाल द्वारा अशासकीय महाविद्यालय एसएटीआई के अधिकारी डॉ. पी एल वर्मा को दिनांक 3 नवंबर 2020 से 2 नवंबर 2021 तक एक वर्ष के लिए यूआईटी शहडोल महाविद्यालय में भेजा गया था परन्तु अगले एक वर्ष के लिए इनका कार्यकाल बढ़ाया गया तो इनकी पुनः नियुक्ति 3 जनवरी 2022 को की गई जिससे यह लगभग दो माह का बैक पीरियड होने के बाद भी वेतन लिया गया इसकी जांच कराई जाए। अतः इन सभी विषयों पर 7 दिवस के अंदर कोई कार्यवाही नहीं होती है तो विद्यार्थी परिषद् उग्र आंदोलन करने हेतु बाध्य होगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

नो एनपीएस, नो यूपीएस, ओनली ओपीएस रेलवे मजदूर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन


अनूपपुर

साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर ने शाखा क्षेत्र अंतर्गत सिंहपुर, बुढार, अमलाई, अनूपपुर, छुलहा , जैतहरी, मौहरी, हरद, कोतमा में रेलवे मजदूर कांग्रेस के जोनल अध्यक्ष तपन चटर्जी , जोनल महामंत्री पीतांबर लक्ष्मी नारायण एवं बिलासपुर मंडल समन्वयक संयुक्त महामंत्री बी कृष्ण कुमार व जोनल कार्यकारी अध्यक्ष  लक्ष्मण राव , संयुक्त महामंत्री सी आई सी राजेश खोबरागड़े के मार्गदर्शन व निर्देश में न्यू पेंशन स्कीम एनपीएस, यूपीएस का विरोध शांतिपूर्ण ढंग सांकेतिक विरोध दर्ज कराया , शाखा अनूपपुर के सचिव रामदास राठौर ने बताया की रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर ने नागपुर, रायपुर, बिलासपुर मंडल लगातार ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करे, अभियान के तहत रेल कर्मचारियों को एकजुट कर रही है , जब तक ओल्ड पेंशन स्कीम लागू नहीं होगा तब तक संघर्ष का संकल्प रेलवे मजदूर कांग्रेस ने लिया है जिसमें सभी एसोसिएशन का भी सहयोग मिल रहा है। रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर के संरक्षक सिराज मंसूरी, शाखा अध्यक्ष ए डी तिर्की , कार्यकारी अध्यक्ष विवेक राय ,उपाध्यक्ष संतोष पनगरे, प्रभारी सचिव जयंतो दासगुप्ता , सहसचिव एस संजीव राव, उमाकांत मिश्रा, मजहर खान बुढार , कमलेश राठौर जैतहरी, विकास दहिया सिंहपुर, एवं ट्रेक मेंटेनर एसोसिएशन के नेता कैलाश छाड़ियां ने इस विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget