अज्ञात कारणों पेड़ पर वृद्ध ने लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी


अनूपपुर

कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत कांसा गांव के टिकरीटोला निवासी 62 वर्षीय वृद्ध ने अज्ञात कारणों से घर से कुछ दूर पर आम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्यवाही में जुटी हुई है।

घटना के संबंध में अब तक मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर से 10 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत कांसा के वार्ड क्रमांक 12 टिकरीटोला निवासी 62 वर्षीय वृद्ध गोविंद यादव पिता स्व. सुखदेव यादव ने सुबह अज्ञात कारणों से घर से 800 मीटर के लगभग दूरी पर भगवानदीन यादव के बगार खेत में लगे आम के पेड़ में तौलिया से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी अपने खेत देखने गए मोहल्ला के रामदुलारे यादव ने मृतक को फांसी लगकर मृत स्थिति में होना देखकर परिजनों को बताते हुए घटना की जानकारी कोतवाली थाना अनूपपुर में मृतक के पुत्र राजेश यादव द्वारा दिए जाने पर सहायक उप निरीक्षक संतोष कुमार वर्मा,प्रधान आरक्षक राजकुमार पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा कर ग्रामीण एवं परिजनों की मदद से शव को पेड़ से नीचे उतारते हुए जिला चिकित्सालय अनूपपुर के शव वाहन से मृतक के पी,एम,हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर रवाना किया प्रारंभिक जांच दौरान वृद्ध के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का कारण ज्ञात नहीं हो सका है।

प्रीति रानी तिवारी को मिला हिंदी काव्य रत्न मानद उपाधि सम्मान


जबलपुर

रायपुर छत्तीसगढ़ की प्रीति रानी तिवारी को नेपाल के लुंबिनी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐतिहासिक महत्व की गौरवशाली हिंदी दिवस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता कार्यक्रम में प्रतिभा बहु क्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन नेपाल के अध्यक्ष आनंद गिरि मायालु व सचिव चरना कौर द्वारा हिंदी काव्य रत्न  मानक उपाधि से सम्मानित किया गया। 

इस प्रतियोगिता में नेपाल, भारत, अमेरिका, कनाडा, तंजानिया आदि देशों के 6742  रचनाकारों ने भाग लिया, जिसमें 675 प्रतिभाओं को उत्कृष्ट कविता के आधार पर चयन कर सम्मानित किया गया। 

प्रीति रानी तिवारी के देश भर के विभिन्न समाचार पत्र पत्रिकाओं में निरंतर कविता लघु कथा आदि प्रकाशित होती रहती है । कई सांझा संकलन, पुस्तकें  प्रकाशित हो चुकी हैं। साहित्य के क्षेत्र में इन्हें अनेक सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है। हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

एक रात दो मोटरसाइकिल चोरो किया पार, पुलिस पर उठ रहे हैं सवाल


अनूपपुर

जिले के कोतमा थानांतर्गत एसडीओपी कार्यालय के सामनें ओवर ब्रिज के नीचे नीली कलर की बजाज पल्सर बाईक क्रमांक एमपी 65 एम ए 7716 वाहन मालिक फारुख कुरैशी पिता महबूब कुरैशी निवासी वार्ड नं 9 कोतमा अपनी पल्सर बाईक को‌ लॉक करके खड़ी कर, अपनें सास ससुर को रेल्वे स्टेशन मेमो ट्रेन में बैठानें गया था, वापस लौटकर आया तो देखा कि उसकी बाईक नादारत थी‌ जिसकी सूचना तत्काल ही कोतमा थानें में दी।

वार्ड नं 8 कोतमा थानें के पीछे बी डी अंसारी के बाडा़ में किराये के मकान पर रहनें वालें शिवा साहू की नई टीवी एस मोपेड बाईक भी चोर चोरी कर ले गए। मतलब ये कि एक ही‌ रात में अज्ञात चोरों ने दो बाईक चोरी करके पुलिस की चुस्त दुरुस्त व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। जहाँ से बाइक चोरी हुई है ठीक उसके सामने एसडीओपी कार्यालय व थाना है जब वहां पर यह हाल है तो बाकी पूरे शहर में क्या होता होगा।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget