किसान न्याय यात्रा में सड़को पर उतरे कांग्रेसी, दिखाई अपनी ताकत, भाजपा सरकार पर लगे आरोप

*100 ट्रैक्टर के साथ निकाली रैली, किसानों की समस्याओं को लेकर सौपा ज्ञापन*


अनूपपुर

मध्यप्रदेश में सोयाबीन, गेहूं और धान का समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को आतंकवादी कहने वाले भाजपा नेताओं के प्रति दण्डात्मक कार्यवाही कराने की मांग को लेकर कांग्रेस की प्रदेशव्यापी किसान न्याय यात्रा के चलते नगर वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। किसान न्याय यात्रा के प्रभारी गुरप्रीत सिंह और जिला अध्यक्ष रमेश सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 100 ट्रैक्टरों के साथ इस यात्रा में हिस्सा लिया। यात्रा शासकीय तुलसी महाविद्यालय से शुरू होकर कलेक्ट्रेट जाने के पूर्व ही समाप्त हो गई। जहां अनूपपुर एसडीएम दीपशिखा भगत ने कांग्रेस पदाधिकारी से ज्ञापन लिया और उनकी बात राज्यपाल तक पहुंचाने की बात कही।

सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया हैं कि मध्यप्रदेश की वर्तमान स्थिति से प्रदेश में सभी क्षेत्रों में दयनीय स्थिति है और त्रात्रि-त्राहि मची हुई है, जो ज्वलत समस्याएं वर्तमान में है उनमें किसानों की समस्याएं सबसे महत्वपूर्ण है कि भारी वर्षा, खाद बीज की कमी से किसानों की फसले खासतौर पर सोयाबीन, उड़द, धान एवं अन्य दलहन खराब हो गई है और किसान इस समय भारी आर्थिक परेशानी से जूझ रहा है। सरकार द्वारा उनकी फसलों को 10 वर्ष पुराने भाव से ही आज भी खरीदा जा रहा है तथा किसानों को भारी भरकम बिजली के बिल दिए गए है, बिलों को जमा न करने पर उनके बिजली के मीटर काटने से लेकर उनकी मोटर पम्प आदि जब्त करने की कार्यवाही की जा रही है।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के प्रति केन्द्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू एवं उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री रघुराज सिंह द्वारा उन्हें आतंकवादी कह कर अपमान किया गया है जबकि पूरा देश जानता है कि इनके पिता स्व. राजीव गांधी का बलिदान एवं उनकी दादी स्व. इंदिरा गांधी की शहादत इस देश की सेवा करते हुए हुई है यह उन्हींग का खून राहुल गांधी की रगों में दौड़ रहा है। भाजपा नेताओं द्वारा अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने से प्रदेश के लाखो लाख कांग्रेसजन आहत एवं दुखी है।

जिला काग्रेस रमेश कुमार सिंह ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल से आग्रह किया हैं कि किसानों की फसलों का उचित मूल्य दिलाने एवं केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टु तथा उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री रघुराज सिंह के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही कराने हेतु राज्य सरकार को आवश्यक निर्देश दे। साथ ही किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं परियोजना संचालक आत्मा अनूपपुर एन.डी. गुप्ता पूर्व में जाच उपरांत लगभग 6 करोड़ के भ्रष्टाचार की शिकायत दर्जकर जाँच की कार्यवाही लबित होनें के दौरान तत्काल अनूपपुर मुख्यालय से बाहर अन्यत्र पदस्थापना की जाए ताकि जांच से जुड़े दस्तावेजों के साथ एन.डी. गुप्ता कोई खिलवाड़ न कर सकें।

*यातायात हुआ बाधित*

यात्रा के दौरान बिलासपुर जाने वाले मार्ग पर एक तरफ का यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया था। पुलिस ने दूसरी तरफ की सड़क पर यातायात को सुचारू रखा। इसके बावजूद राहगीरों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा।

*भारी पुलिस की थी तैनाती*

जिला एवं पुलिस प्रशासन को इस बात की शंका थी की यात्रा के दौरान अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो सकती है लिहाजा ट्रैफिक पुलिस के अलावा अनूपपुर कोतवाली थाना पुलिस सहित सभी थानों की पुलिस बल को बुला लिया गया था जिससे कि नौबत पड़ने पर बल प्रयोग किया जा सके।

*रैली में दिखी गुटबाजी*

कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा दो गुटों में बटी नजर आई। पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह गुट के बैनरों में कांग्रेस जिला अध्यक्ष की फोटो गायब रही, वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष के समर्थकों के बैनरों में ऐसा देखने को नहीं मिला इसमें सभी को सम्मान देते हुए विधायक की भी फोटो लगाई गई। वहीं विधायक फुदेलाल सिंह जहां ट्रैक्टर चलाते नजर आए तो जिला अध्यक्ष रमेश सिंह 7 किलोमीटर पैदल मार्च करते कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ते हुए पंहुचे।

प्रस्तावित तहसील में नही होंगे शामिल, सरपंच व ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, सौपा ज्ञापन

*प्रस्तावित परसीमन का किया विरोध उग्र आंदोलन की दी चेतावनी*


अनूपपुर

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बिजुरी उप तहसील को पूर्ण रूप से तहसील का दर्ज की घोषणा के बाद जिला प्रशासन द्वारा परिसीमन की कार्यवाही की जा रही है। जिसके विरोध में 15 ग्राम पंचायत के सरपंच तथा ग्रामीणों ने प्रस्तावित बिजुरी तहसील में शामिल होने का विरोध करते हुए कोतमा अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

सौंपे गये ज्ञापन में कहा हैं कि कोतमा तहसील जो पूर्व से संचालित है को तोड़कर प्रस्तावित बिजुरी तहसील बनाया जाना है। जिसमें कोतमा से लगी कई ग्राम पंयायते जैसे पोडी-चोड़ी, दारसागर, भाद, शिकारपुर, पयारी नं0-02, सोहीबेलहा, बाड़ीखार, निमहा, चुकान, बरतराई, आमाडांड, मलगा, टांकी, खौड़ी नं. 02, उरा कोतमा तहसील से लगी हुई है, जिससे ग्रामीणों व कृषको को 05 से 10 किलोमीटर कोतमा जाते हैं अब 40 किलोमीटर बिजुरी जाएगें जिससे समस्त ग्रामवासी एवं किसानो को आने जाने में समय व धन की बरबादी होगी। प्रस्तावित तहसील में आमाडांड सहित 14 ग्राम पंचायतो को कोतमा में ही सम्मलित रहने दिया जाये जिससे ग्रामीणो को कार्य सुगमता रहेगी। इन गांवो का परिसीमन बिजुरी तहसील के लिए किया जाता है तो समस्त ग्रामवासी उग्र आंदोलन करेगें एवं आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में भी भारी नुकसान होने की संभावना रहेगी।

इस दौरान दारसागर सरपंच पाल सिंह, आमाडांड सरपंच शंकर सिंह, बरतराई सरपंच कुंवर सिंह, बाड़ीखार सरपंच रामखेलावन सिंह, सोहीबेल्हा सरपंच सीताराम सिंह, भाद सरपंच चन्द्रभान सिंह, खौड़ी नं0-02 सरपंच श्यामलाल पाव, टाकी सरपंच गीता ललन सिंह, शिकारपुर सरपंच ज्योती रेवा सिंह, पकरिहा सरपंच संतोष सिंह, बदरा सरपंच शिवभान सिंह सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।

स्कूल शिक्षामंत्री के बयान पर भड़के अतिथि शिक्षक, ज्ञापन सौंप कर दी चेतावनी

*नियमितीकरण के नाम पर अतिथि शिक्षकों को किया जा रहा गुमराह*


अनूपपुर

प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में विगत 16 वर्षों से अतिथि शिक्षक बहुत ही कम मानदेय में अपनी सेवायें देते आ रहे हैं' शासकीय विद्यालयों को सुचारू रूप से संचालित करने और शिक्षण व्यवस्था को सही तरीके से चलाने में अतिथि शिक्षको ने अपने जीवन का अमूल्य समय दिया है। विगत 10 वर्षों से अतिथि शिक्षक अपने भविष्य को सुरक्षित करने को लेकर सरकार से मांग करते आ रहे हैं' लेकिन आज तक अतिथि शिक्षकों कें  हित में सरकार ने कोई उचित निर्णय नही लिया है। 

वहीं विगत 2 पंचवर्षीय ‌से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अतिथि शिक्षकों के भविष्य को सुरक्षित करने और विभागीय परीक्षा लेकर नियमित करने का आश्वाशन भी महापंचायत के माध्यम से दिया गया, लेकिन आजतक मांग पूरी नहीं हुई। ऐसे में निराश अतिथि शिक्षक अपनी मांग को लेकर कई बार जिला व प्रदेश स्तर पर आंदोलन, धरना, रैली, ज्ञापन के माध्यम से सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं और लगातार विद्यालय में सेवा देते हुए अपने भविष्य को सुरक्षित करने की मांग कर रहे है।

*शिक्षा मंत्री का बयान अपमानजनक*

जानकारी देते हुए अतिथि शिक्षक संघ जिला अनूपपुर के जिला अध्यक्ष मनलाल साहू ने बताया कि बीते दिवस प्रदेश के शिक्षामंत्री राव उदय प्रताप सिंह द्वारा अतिथि शिक्षकों को लेकर बयान दया जिसमें उन्होने कहा कि 'आप अतिथि है आप हमारे मेहमान बनकर आओगे तो घर पर कब्जा करोगे क्या' शिक्षामंत्री के इस तरह के बयानबाजी के बाद पूरे प्रदेश के अतिथि शिक्षको ने कहा कि हम विद्यालयों में शिक्षा देने जाते है और हमारे शिक्षामंत्री हमारा अपमान करते हैं। शिक्षकों ने कहा कि अतिधि एक, दो, तीन, चार पांच या दस दिन के लिये होता है जिसे मेहमान कहते है लेकिन प्रदेश में अतिथि शिक्षक विगत 18 वर्षों से अपने जीवन का बहुमूल्य समय शिक्षण कार्य में देते आ रहे है तो ऐसे में क्या उनका इस तरह से अपमान करना उचित है।

*वर्षों से शोषण का शिकार हो रहे अतिथि शिक्षक*

प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में अध्यापन कार्य कराने वाले अतिथि शिक्षकों का कई वर्षों से शोषण हो रहा है अतिथि शिक्षकों ने जानकारी देते हुए बताया कि वह लगभग 15 से 16 वर्षों से अतिथि शिक्षक हैं और विगत 10 वर्षों से मध्य प्रदेश के बीजेपी सरकार द्वारा उन्हें नियमित करने और लाभ देने का लालच दे रही है लेकिन आज तक उन्हें लाभ नहीं दिया गया है इस लालच में फंसे होने के कारण वह कोई और कार्य भी नहीं कर पाते हैं और अब प्रदेश की भाजपा सरकार और उसके मंत्री इस तरह से बयान बाजी करते हैं जिससे प्रदेश के अतिथि शिक्षक काफी दुखी और हताश नजर आ रहे हैं।

*माफी मांगे शिक्षा मंत्री, नही तो होगा आंदोलन*

शिक्षामंत्री के इस बेतुके बयान के बाद पूरे प्रदेश भर के अतिथि शिक्षकों में भारी आक्रोष व्याप्त है। शिक्षामंत्री द्वारा दिये गये बयान अशोभनीय और निंदनीय प्रतीत हो रहा है जिससे पूरा अतिथि शिक्षक वर्ग काफी दुखी है यदि शिक्षामंत्री अपने इस बयान पर माफी नहीं मांगते है तो आगामी 2 अक्टूबर को प्रदेश मुख्यालय समेत सभी जिली में शिक्षामंत्री का पुतला दहन किया जायेगा। भाजपा जिला अध्यक्ष अनूपपुर को ज्ञापन सौंपते हुए यह चेतावनी दी कि आगामी समय में जिले भर के सभी शासकीय विद्यालयों में अध्यापन कार्य कराने वाले अतिथि शिक्षक आगामी दिनो में विद्यालयों का बहिष्कार करेगें। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शिक्षा विभाग एवं शासन प्रशासन की होगी।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget