जीवित महिला को बताया मृत, सरपंच सचिव ने हड़पी सरकारी योजना की राशि

*कलेक्टर से पीड़ित महिला ने की शिकायत*


उमरिया 

जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां सरपंच और सचिव द्वारा जीवित महिला को कागजों में मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद उनके नाम पर अंत्येष्टि एवं संबल योजना के तहत दी जाने वाली राशि को निकालकर हड़प लिया गया है। इसलिए अब उस महिला को सरकार की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। महिला को इस बात की जानकारी तब हुई जब वह अपनी बेटी की शादी के लिए दस्तावेज जुटाने पंचायत भवन पहुंची। इसकी शिकायत उन्होंने कलेक्टर से भी की है, लेकिन अभी तक मामले संज्ञान में लिया जा रहा है न कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

*मानपुर ब्लॉक का मामला*

दरअसल, मामला उमरिया जिले के मानपुर ब्लॉक के अंतर्गत अमरपुर गांव का है, जहां सरपंच, सचिव के द्वारा एक जीवित महिला को कागजों में मृत घोषित कर दिया है। बता दें कि पीड़ित महिला का नाम कुसमी बाई कोल है। जिन्होंने बताया कि मैं झाड़ू का व्यापार करती हूं। झाड़ू घर पर बनाने के बाद उसे बाजार में बेचकर अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करती हूं। फिलहाल, इस मामले की शिकायत कलेक्टर से की लेकिन अभी तक कोई भी जांच टीम उसके घर नहीं पहुंची है।

*कलेक्टर ने दी ये जानकारी*

वहीं, उमरिया कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जल्द से जल्द इस मामले की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि उमरिया जिला एक आदिवासी बाहुल्य जिला है। यहां पर रोजगार के लिए कृषि और अन्य संसाधनों के तहत पैसा कमाकर लोग अपना जीवनयापन करते हैं। ऐसे में आदिवासियों के बीच में अशिक्षत होना बड़ा अभिशाप हो गया है। जिसका फायदा सरपंच, सचिव उठाकर इस तरह की वारदातों को अंजाम देते हैं।


कलेक्टर ने 62 शासकीय सेवकों पर लगाया 35 हजार 750 रुपये का जुर्माना


अनूपपुर 

कलेक्टर हर्षल पंचोली ने म.प्र. लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम के तहत समय-सीमा में आवेदकों को सेवाएं प्रदाय ना करने पर जिले के 62 शासकीय सेवकों पर 35 हजार 750 रुपये की शास्ति (अर्थदण्ड) अधिरोपित की है। जन्म के एक वर्ष के पश्चात् पंजीयन के लिए अनुमति की सेवा समय-सीमा में प्रदाय नही करने पर नायब तहसीलदार वृत्त पसान (तहसील अनूपपुर) पर 500 रुपये, जन्म का अप्राप्यता प्रमाण पत्र की सेवा समय-सीमा में प्रदाय नही करने पर जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत बम्हनी, जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम पंचायत उमरदा, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत जीलंग, खमरौध, चंदनिया, बीजापुरी नं. 02, बीजापुरी नं. 01, बोदा, भमरहा, फरहदा, बिजौरी, बेदी, जुहिली, पुरगा, खेतगांव, सरई, इटौर, पड़री, बिलासपुर, ताली, खजुरवार, खाटी, धरमदास, पोंड़की, तुलरा, लीलाटोला, गिरारीखुर्द, पिपरखुटा, सरफा, परसेलकला, भेजरी, पोंड़ी, बेलडोंगरी, बम्हनी, गुट्टीपारा, करनपठार, करौंदापानी, धनपुरी, पड़रीखार, जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत धनगवां पूर्वी, चोलना, सुलखारी, गोधन, फुनगा, सेन्दुरी, सकरा, चकेठी, पसला, चोरभठी, क्योंटार, ताराडांड़ के सचिवों पर कुल 29 हजार 750 रुपये, मृत्यु की अप्राप्यता प्रमाण पत्र की सेवा समय-सीमा में प्रदाय नही करने पर जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत कुकुरगोड़ा तथा जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत करनपठार, कोयलारी, लेढ़रा, परसेलकला, लमसरी, मिट्ठूमहुआ, पड़री, फरहदा के सचिवों पर कुल 5 हजार रुपये, विवाह का पंजीयन की सेवा समय-सीमा में प्रदाय नही करने पर जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत सकोला के सचिव पर 500 रुपये की शास्ति अधिरोपित की गई है।

अज्ञात चोरों द्वारा तीसरी लाईन की केबल काटने से कई घंटों तक ट्रेनो का यातयात ठप्प 

*ओएचई पर तार गिरने से जोरदार हुआ धमाके के साथ पॉवर हुआ कट*


उमरिया

जिले के उमरिया-शहडोल रेल खंड मे घुनघुटी स्टेशन पास अज्ञात चोरों द्वारा तीसरी लाईन की केबल काटने से इस मार्ग की ट्रेनो का यातयात घंटों तक ठप्प रहा। बताया गया है कि बदमाशों ने जैसे ही 25000 केवी का ओवर हेड केबल को अलग किया, यह छिटक कर अप- डाऊन लाईन के ओएचई पर जा गिरा, जिससे जोरदार धमाका हुआ और पॉवर कट हो गया। इस घटना के कारण इस रूट से गुजरने वाली गाडिय़ां जहां थीं, वहीं रूक गई। यह स्थिति करीब चार घंटे तक बनी रही। सूत्रों के मुताबिक आरपीएफ द्वारा की जा रही प्रारंभिक जांच मे यह बात सामने आई है कि अज्ञात चोरों ने ऑफ थर्ड लाइन के ओएचई को काट कर चुराने का प्रयास किया जा रहा था, जैसे ही केबिल काटी गई, वह अप एयर डाउन लाइन की ओएचई केबिल पर जा गिरी जिससे लाइन का पावर ऑफ हो गया।

घटना की जानकारी लगने के बाद रेलवे विभाग के अमले द्वारा तूफानी रफ्तार के सांथ सबसे पहले अस्थाई तौर पर सिंगल लाइन सुधार कार्य (टीएसएल) किया गया। जिसके बाद पहले डाउन लाइन की गाडियां, फिर अप लाइन की गाडियां डाउन लाइन से एक-एक करके गंतव्य की और रवाना की गई।

परेशान रहे हजारों यात्री पॉवर ब्रेक होने के बाद अमरकंटक एक्सप्रेस को शहडोल, बिलासपुर भोपाल पैसेंजर को सिंहपुर, दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को अमलई तथा नवतनवा एक्सप्रेस को बुढार रेलवे स्टेशन पर करीब तीन से चार घंटे तक खड़े रखा गया। टीएसएल होने के बाद सभी गाडियों को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। वही शहडोल से नागपुर ट्रेन को भी करीब डेढ़ घंटे विलंब से रवाना किया गया। इस दौरान हजारों यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

*इन ट्रेनो को किया गया रद्द*

रात्रि मे सुधार कार्य के बाद अप और डाउन लाइन की लम्बी दूरी की सारी ट्रेनों को तो गंतव्य की ओर विलम्ब से रवाना कर दिया गया, लेकिन बिलासपुर -कटनी रेल खंड के बीच चलने वाली अधिकांश ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। आज जिन यात्री ट्रेनों को रद्द किया गया उनमे बिलासपुर-कटनी और चिरीमिरी-चंदिया, चिरमिरी-कटनी अप डाउन शामिल है। अचानक ट्रेनों के रद्द किए जाने तथा जानकारी के आभाव मे सैकड़ो यात्रियों को स्टेशनो से लौटना पड़ा।

*इनका कहना है*

इस संबंध मे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के जनसंपर्क अधिकारी अंबिकेश साहू ने बताया कि तकनीकी खामी के कारण कभी-कभी ओएचई केबिल मे दिक्कत आ जाती है। वहीं आरपीएफ शहडोल के थाना प्रभारी मनीष कुमार ने कहा कि मामले की जांच, पड़ताल की जा रही है। प्रथम दृष्टता यह चोरों की हरकत लग रही हैं। जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget