युवती से छेड़छाड़ युवक हुआ गिरफ्तार, मोबाइल चोरी कर निकाल लिए रुपए

*मामला हुआ दर्ज, पुलिस ने मोबाइल जप्त कर वसूले 3.60 लाख रुपए*


उमरिया

थाना कोतवाली पुलिस ने रास्ता रोकर कर युवती के सांथ छेडखानी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार गत 18 सितंबर की रात करीब 8 बजे कैंप निवासी युवती स्कूटी पर अपने घर जा रही थी, तभी वैभव कलेक्शन शॉप के पास राहुल चौहथा अपनी बुलेट बाईक से आया और उसका रास्ता रोक कर गाली-गलौच व धक्का मुक्की की। जिससे फरियादिया अपनी स्कूटी सहित गिर गई, उसके बाद राहुल ने बुरी नीयत से युवती का कॉलर पकड़ लिया और गलत हरकत की। यह देख कर भयभीत पीडिता चिल्लाते हुये पास ही अपनी बहन के घर मे घुस गई तो आरोपी भी वहां पहुंच गया और उसे पकड़ कर कहने लगा कि कहां भाग रही है, आज तुझे छोडूंगा नही। यह सुन कर फरियादी की बहन और माता-पिता वहां आ गये, तो आरोपी वहां से चला गया। कुछ देर बाद राहुल चौहथा अपने साथी राहुल रजक के साथ फिर आ गया और अपनी बाईक से दरवाजे को धक्का मार कर तोड़ते हुये युवती को घर से बाहर निकलने के लिये कहने लगा। इतना ही नहीं इन लोगों ने युवती की गोली मार कर हत्या करने की धमकी देते हुए उसके परिजनो के सांथ मारपीट की। वारदात की सूचना पर थाना कोतवाली मे आरोपियों के खिलाफ धारा 74,126 (2), 296, 351 (3) बीएनएस तहत दर्ज कर रात मे ही आरोपियों को दबोच लिया। इस मामले मे राहुल चौहथा 29 निवासी बहराधाम मंदिर के पास एवं राहुल रजक 30 साल निवासी लालपुर उमरिया को न्यायालय के आदेश पर न्यायायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है। 

*मोबाईल चोरी कर बैंक से निकाल लिये पैसे*

बताया गया है शिवकुमार सिंह निवासी सिंगलटोला का मोबाईल गत 10 सितंबर 2024 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। इतना ही नहीं आरोपी द्वारा फरियादी के फोन की सिम का दुरूपयोग करते हुए उसके बैंक खाते से 4 लाख 82 हजार रूपये निकाल लिये गये। घटना की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे धारा 303 (2), 318 (4), 336 (3) बीएनएस का अपराध कायम कर विवेचना शुरू की गई। सायबर सेल ने इस मामले मे कार्यवाही करते हुए जल्दी ही आरोपी घनश्याम काछी 29 निवासी ग्राम चंदवार को हिरासत में ले लिया। आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा मोबाइल तथा 03 लाख 60 हजार रूपये रिकवर कर लिये गये हैं। सांथ ही उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। 

माता-पिता खेत मे करते रहे काम और नाले में डूब कर मासूम की हो गयी मौत


शहडोल

जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में एक हृदय विदारक हादसा सामने आया है, जहां एक सात वर्षीय मासूम की नाले में डूबने से मौत हो गयी, जबकि वहीं पास में खेत में उसके माता पिता काम कर रहे थे लेकिन उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी काफी देर तक जब बालक परिजनों को दिखाई नहीं दिया तो उसकी तलाश की गई जिसकी लाश नाले में मिली।

पुलिस ने बताया कि सौरभ बैगा पिता संपत बैगा उम्र 7 वर्ष करकी गांव में अपने खेत के समीप बने नाले में अन्य बच्चों के साथ नहा रहा था, नहाते नहाते वह नाले में भरे गहरे पानी में डूब गया, उसके साथ जो बच्चे मौजूद थे वह घटना के बाद वहां से भाग गए। परिजनों ने जब बालक की तलाश शुरू की तब खेत में स्थित नाले में उसकी लाश मिली ।

इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है, वही अपने जिगर के टुकड़े की लाश मिलने के बाद माता पिता का रो- रोकर बुरा हाल है। एक पल तो उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा कि कुछ देर पहले उनका जो लाडला उछल कूद रहा था, अब वह इस दुनिया में रहा। पुलिस के अनुसार परिजन खेत में अपना कार्य कर रहे थे और बच्चे नाले में नहा रहे थे। थाना प्रभारी जयसिंहनगर सत्येंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस टीम को मौके पर भेज कर मर्ग कायम करते हुए विवेचना शुरू की जा रही है।

किसान ट्रैक्टर रैली के लिए प्रशासन नही देव रहा अनुमति कांग्रेस ने लगाए आरोप

रैली तय समय पर होगी, प्रशासन हमको जेल में बन्द कर दे- गुरुप्रीति सिंह 


अनूपपुर

कांग्रेस 20 सितंबर को अनूपपुर में निकलेगी किसान न्याय यात्रा, तैयारी पूर्ण

अनूपपुर

प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर जिला कांग्रेस 20 सितंबर को जिला मुख्यालय अनूपपुर में किसान न्याय यात्रा निकालेगी। यात्रा में 100 ट्रैक्टर शामिल होंगे। न्याय यात्रा के माध्यम से किसानों को आ रही समस्याओं से प्रदेश सरकार को जगाया जाएगा। हम जिन मार्गो पर ट्रैक्टर रैली निकालना चाहते हैं, प्रशासन उन मार्गो पर ट्रैक्टर रैली नहीं निकालने दे रहीं हैं, लेकिन हम फिर भी उन्हें रास्तों से ही किसान न्याय यात्रा निकालेंगे और किसानों के मुद्दे को लेकर कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौपेगे। गुरूवार को किसान न्याय के जिला संयोजक गुरप्रीत सिंह ने प्रेसवार्ता कर जिला प्रशासन पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस रैली तय समय पर निकालेग प्रशासन चाहे तो हमे जेल में बंद कर दे।

किसान न्याय यात्रा के जिला संयोजक गुरप्रीत सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस 20 सितंबर को दिल्ली किसान आंदोलन की तर्ज में किसान न्याय यात्रा निकालेगी। जिला मुख्यालय में भी कांग्रेस लगभग 100 ट्रैक्टरों के साथ किसान न्याय यात्रा निकालेगी और किसानों के मुद्दे को लेकर कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौपेगी। जिले में किसान न्याय यात्रा जिला मुख्यालय में तुलसी कॉलेज से अमरकंटक तिराहे, अंडरब्रिज होते हुए कलेक्ट्रेट जाने की अनुमति चाहते थे। लेकिन पूरे मध्य प्रदेश में एक ऐसा जिला अनूपपुर हैं, जहां प्रशासन हमें इन रास्तों पर अनुमति नहीं देकर वैकल्पिक रास्तों का सुझाव दे रही है। लेकिन हम इन्हीं रास्तों से होकर कलेक्ट्रेट जाएंगे। प्रशासन को जो कार्रवाई करनी है, वह कर सकती है।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह मरावी ने बताया कि न्याय यात्रा में जिले भर के किसान शामिल होकर अपनी मांगों के निराकरण की मांग करेंगे। न्याय यात्रा के माध्यम से किसानों की समस्याएं, बढ़ती मंहगाई, अनुसूचित और अनुसूचित जनजाति व अल्पसंख्यकों से भेदभाव, महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध के विरोध में एक यह न्याय यात्रा निकाली जा रही है। प्रदेश समेत देशभर में किसानों को फसलों के उचित दाम नहीं मिल रहे हैं। जिससे खेती घाटे का सौदा साबित हो रही है। किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर है।

उन्होंने बताया कि सोयाबीन का भाव 10 साल पहले जो था वो मंहगाई के इस दौर में भी अभी उसी भाव में मिल रहा है। न्याय यात्रा के माध्यम से किसानों को सोयाबीन के भाव 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल, गेंहू 2700 रुपए प्रति क्विंटल, धान 3100 और सोयाबीन 6 हजार रुपए समर्थन मूल्य करने की मांग की जाएगी।

सरकार को याद दिलाएंगे वादा

उन्होंने बताया कि भाजपा ने घोषणापत्र में किसानों को 2700 रुपए गेहूं का भाव देने का वादा किया था। सरकार ने वादे को भूल गई है। यात्रा के माध्यम से सरकार को वादा याद दिलाया जाएगा। हमारे नेता राहुल गांधी की मंशा अनुसार किसानों को खेती लाभ का धंधा बनाने के लिए कांग्रेस देशभर में जिला स्तर पर किसान न्याय यात्रा निकाल रही हैं।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget