पीएम नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में युवा मोर्चा ने किया रक्तदान


अनूपपुर 

देश के प्रधान सेवक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष में 19 सितंबर 2024 को भारतीय जनता युवा मोर्चा अनूपपुर के जिला अध्यक्ष रविंद्र रवि राठौर के नेतृत्व में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान शिविर के माध्यम से रक्तदान कर सेवा पखवाड़ा के चल रहे अभियान को गति प्रदान की इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रामदासपुरी जिला सेवा पखवाड़ा के जिला संयोजक ज्ञानेंद्र सिंह परिहार जिला महामंत्री जितेंद्र सोनी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रविंद्र रवि राठौर अनूपपुर मंडल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा सत्यनारायण सोनी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह नगर पालिका पसान के उपाध्यक्ष अजय यादव युवा मोर्चा के  जितेंद्र भट्ट प्रदीप मिश्रा मनीष तिवारी दीपक यादव प्रियम शुक्ला बृजेश चतुर्वेदी के अलावा अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर 17 सितंबर से अनूपपुर जिले के अंदर किया जा रहा है इसी कड़ी में 19 सितंबर 2024 को अनूपपुर जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की विशेष  निगरानी में रक्तदान शिविर का आयोजन युवा मोर्चा के द्वारा किया गया जिसमें 30  कार्यकर्ताओं ने 30 यूनिट रक्तदान करते हुए रक्तदान जीवन दान के नारे को साकार किया और समाज के प्रति अपनी भूमिका अदा की। रक्तदान के पश्चात भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने रक्तदान करने वाले युवा मोर्चा के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए उन्हें शुभकामना दी एवं युवा मोर्चा द्वारा किए गए  इस पुनीत कार्य की सराहना की। युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविंद्र रवि राठौर ने जिले के युवाओं से अपील की है कि हर युवा जो स्वस्थ हैं वह रक्तदान अवश्य करें और समाज कल्याण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें रक्तदान करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है हमारा रक्तदान लोगों को जीवन देने का  काम करता है हम सभी को समय-समय पर रक्तदान कर समाज कल्याण के इस कार्य में सहयोग करना चाहिए।

तहसीलदार की गिरफ्तारी के विरोध में तहसीलदारों का कलमबंद हड़ताल शुरू

*पटवारी संघ ने भी प्रमुख सचिव राजस्व के नाम ज्ञापन सौंपकर जताया विरोध*


 अनूपपुर

फर्जी वसीयतनामे के मामले में जबलपुर में तहसीलदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी के विरोध में 19 सितम्बर से जिले के तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों सामूहिक रूप से अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल शुरू कर दी। वहीं गुरूवार को मप्र पटवारी संघ ने भी प्रमुख सचिव राजस्व के नाम ज्ञापन सौंप कर जबलपुर पटवारी संघ के जिलाध्यरक्ष पर मामला दर्ज करने पर अनुचित कार्रवाई करार दिया।

तहसीलदार संघ ने बताया जबलपुर जिले में फर्जी वसीयतनामा के आधार पर तहसीलदार व पटवारी पर कार्यालय में पदस्थ महिला कंप्यूटर ऑपरेटर के पिता के नाम पर एक हेक्टेयर से अधिक जमीन सरकारी दस्तावेजों में दर्ज कराने का आरोप था। मामले में अनुमति के बाद कार्रवाई होना बताया हैं। अनूपपुर तहसीलदार अनुपम पांडेय ने बताया कि जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक हम अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल पर रहेंगे। अनूपपुर जिले की चारो तहसीलो में तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल के कारण खाली पड़ी न्याोयालयों में परेशान किसान अपने काम के लिए भटक रहा हैं।

ज्ञात हो कि जबलपुर जिले के अधारताल तहसीलदार धुर्वे पर कलेक्टर के निर्देश पर एफआइआर दर्ज कराई गई थी। बताया गया था कि धुर्वे ने 54 साल पहले की फर्जी वसीहत के जरिए एक रैगवां की ढाई एकड़ जमीन का नामांतरण कर दिया था। यह काम पटवारी जागेंद्र पिपरे, कार्यालय में पदस्थ कप्यूटर ऑपरेटर दीपा दुबे के साथ मिलकर किया गया। मामले में एसडीएम शिवाली सिंह ने तहसीलदार, पटवारी, ऑपरेटर के साथ जमीन खरीदारों के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने और साजिश रचने की धाराओं में थाने में प्रकरण दर्ज कराया था।

वही मप्र पटवारी संघ ने कार्रवाई को अनुचित करार दिया। इसके लिए बुधवार को प्रदेशभर के तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों ने एसडीएम को राजस्व मंत्री के नाम ज्ञापन दिया। कहना है कि राजस्व न्यायालयों के पीठासीन अधिकारी के रूप में काम करते हैं। इस तरह उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज करना और गिरतारी नियमों के विपरीत है। तहसीलदार अनुपम पांडेय ने बताया कि हम सभी गलत के साथ नहीं हैं, लेकिन जबलपुर जिला प्रशासन की ओर से इस कार्रवाई में अपनाई गई प्रक्रिया के खिलाफ हैं। एसडीएम और तहसीलदार क्लास-2 अधिकारी हैं। एक अधिकारी दूसरे पर एफआइआर कैसे दर्ज करवा सकता है। इसके लिए भी राजस्व मंत्री का अनुमोदन जरूरी है।

अवैध कबाड़ से भरा ट्रक पुलिस ने किया जप्त, 2 आरोपी गिरफ्तार, कपिल उर्फ बड्डे जैन फरार

*कोतमा से बुढ़ार जा रहा था कबाड़, मामला हुआ दर्ज, 6 लाख का मशरूका जप्त*


अनूपपुर

409 चार पहिया वाहन में चोरी के लोहे के कबाड़ लोड होकर परिवहन होने की सूचना पर मौके से जाकर छापामार कार्रवाई की गई, तो मौके पर 409 वाहन क्रमांक एमपी- 18-GA- 2433 मौके से मिली वाहन को चेक करने पर वाहन में चोरी के लोहे का कबाड़ भरा पाया गया, जिसके संबंध में चालक रवि सिंह पिता ओंकार सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी जरवाही थाना बुढार जिला शहडोल से पूछताछ करने पर लोहे कबाड़ के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं पाया गया, बबलू जायसवाल निवासी मनमारी कोतमा के पास से लोड कराकर कपिल जैन उर्फ बड्डे जैन निवासी बुढार के पास ले जा रहा था, उक्त चोरी लोहे कबाड़ के संबंध में कोई दस्तावेज पेश न करने पर चालक आरोपी रवि सिंह से उक्त वाहन में लोड 04 टन माल कीमत एक लाख रुपए एवं वाहन की कीमत 5 लाख रुपए कुल 6 लाख रुपए का जप्त कर, आरोपी चालक रवि सिंह,बबलू उर्फ मुकेश  जायसवाल एवं कपिल उर्फ बड्डे जैन के खिलाफ अपराध क्रमांक 400/24 धारा 303(2), 317(5),  61(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया, आरोपी रवि सिंह पिता ओंकार सिंह एवं बबलू उर्फ मुकेश जायसवाल पिता श्रीमन जयसवाल निवासी मनमारी कोतमा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है, आरोपी बबलू जायसवाल के खिलाफ थाना कोतमा, थाना भालूमाडा में 4 से 5 मामले पूर्व  से पंजीबध्द हैं , उक्त मामले के एक आरोपी कपिल उर्फ बड्डे जैन मामले में फरार है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget