प्रलेस व भारतीय जन नाट्य संघ के तत्वाधान में दो दिवसीय नाट्य समारोह होगा आयोजित


अनूपपुर

भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) एवं प्रगतिशील लेखक संघ के अध्यक्ष क्रमशः साहित्यकार गिरीश पटेल एवं नाट्य कर्मी आयुष सोनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आगामी 21- 22 सितंबर2024 (शनिवार- रविवार) को बेथेल मिशन स्कूल अमरकंटक रोड अनूपपुर में प्रगतिशील लेखक संघ एवं भारतीय जन नाट्य संघ इकाई अनूपपुर के तत्वाधान में दो दिवसीय नाट्य समारोह आयोजित किया गया है।

उक्त समारोह में प्रथम दिन विहान ग्रुप भोपाल द्वारा संगीत संध्या तथा छात्रों पर आधारित नाटक "दुपहर" लेखक प्रसिद्ध साहित्यकार श्रीकांत वर्मा का मंचन किया जाएगा दूसरे दिन संस्कृत में लिखित मूल नाटक हास्य चूड़ामणि लेखक महामात्य वत्सराज का बुंदेली अनुवाद कर उक्त नाटक भोपाल का प्रसिद्ध नाटक संस्था विहान द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा उपरोक्त दोनों नाटकों के निर्देशक अनंत सौरभ भोपाल है जिनके 25 कलाकारों की टीम अनूपपुर पहुंचकर नाटक का मंचन करेगी ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान जिला न्यायाधीश पी.सी. गुप्ता एवं मुख्य वक्ता के रूप में इप्टा के राष्ट्रीय सचिव शैलेंद्र उपस्थित रहेंगे । 

नाट्य समारोह में दर्शकों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था की गई है ,आयोजन समिति ने दशकों से अनुरोध किया है कि उनको दिए जाने वाले कार्ड/पास में नाटक देखने के लिए जो समय निर्धारित किया गया है और जो अनुरोध दर्शकों से अपेक्षा की गई है उसे पूरा कर दो दिवसीय नाट्य समारोह को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

नाट्य स्थल पर पास उपलब्ध होंगे जिन दर्शकों के पास तक पास नहीं पहुंच पाया है उनकी सुविधा के लिए संस्था द्वारा पास कार्यक्रम स्थल पर मुहैया कराया जाएगा।

हिंदी दिवस के कार्यक्रम में कवियत्री मीना सिंह हुई सम्मानित


अनूपपुर

हिंदी दिवस के कार्यक्रम में अनूपपुर जिले की वरिष्ठ कवियत्री मीना सिंह हुई सम्मानित। हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में नर्मदा आवाह्नन सेवा समिति के अध्यक्ष कप्तान किशोर करैया के द्वारा कवि समागम संजय गांधी  संस्थान पचमढ़ी में आयोजित किया गया था। देशभर से दूर-दूर से पहुंचे विशिष्ट और महान रचनाकार कवि कवयित्री के साथ-साथ नवोदित कवि, कवियत्री भी कार्यक्रम में पहुंचकर एक एक शब्द में प्राण फूंक हिंदी भाषा को गुलजार किया। मीना सिंह, के भाव शिल्पा शब्द शिल्प को खूब सराहा गया मधुर कंठ से उनकी प्रस्तुति ने शमां बांध दिया।

*विश्व वाटिका के धरा पर सुरभि अलौकिक छाई*

सुंदर सटीक ओजमयी रचनाओं के साथ-साथ श्रृंगार रस और वीर रस की भी प्रधानता दिखी। सभी की काव्या फुहार ने अंतर मन को छू लिया। समाज को आइना दिखाती हुई रचनाएं भी काफी प्रभावित रही। दीपक साहू नितेश ने ऐसी सुनील कहरी, अमरेंद्र सिंह, अनुराधा गहरवार, लीना सिंह प्रीति, किरण पांचाल दूरदर्शन की टीवी एंकर सुनीता पटेल, रागिनी मित्तल राजेश ठाकुर पवन सराठे,, नवीन चांडक एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सक्सेना, विजय बागड़ी, डा. बीना सिंह आदि उपस्थित रहे। सब की उपस्थिति गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम बहुत ही सुंदर और सफल रहा।

गाजे बाजे के साथ विश्वकर्मा भगवान झांकी नगर भ्रमण कराकर किया विसर्जित


अनूपपुर

ज़िला मुख्यालय स्थित जय माता दी ट्रेडर्स मे फिर एक बार जिले के प्लम्बरो एवँ इलेक्ट्रिशियनो ने अपनी एकता का अनोखा परिचय दिया। भगवान श्री विश्वकर्मा जी की प्रतिमा का प्रतिष्ठान करके पूरे दिन विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। अगले दिन गाजे बाजे के साथ नाचते गाते विश्वकर्मा भगवान की झांकी सजाकर नगर भ्रमण कराते हुये विर्सजित किया गया। जय माता दी ट्रेडर्स के संचालक मुदित व सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि हर वर्ष श्री विश्वकर्मा भगवान को विराजमान करवाते हैं। और प्लम्बरो एवँ इलेक्ट्रिशियनो के लिए सुख संवृद्धि की कामना करते हैं। यह प्रथा कई सालों से चली आ रही है। नगर भ्रमण व विसर्जन के दौरान पवन पटेल, अजय सिंह, हनुमान प्रताप, सुबेलाल राठौर, ओम चंद गोले, लाला पाल, सीताराम सोनी, राधेश्याम पटेल, मनोज यादव, रवि महरा, तीरथ राठौर, आकाश कहार, पंकज कहार एवँ सैकड़ों की संख्या मे प्लम्बर शामिल हुये।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget