दोस्तों के बीच हुआ विवाद चला चाकू, मामला हुआ दर्ज, आरोपी हुआ गिरफ्तार

*घायल का मेडिकल कालेज में इलाज जारी, आरोपी मौके से हुआ था फरार*


शहडोल 

जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। ब्यौहारी में दो दोस्तों के बीच हुए विवाद में चाकू बाजी की घटना घटित हुई है, जिसमें युवक बुरी तरीके से जख्मी हुआ है। घायल युवक का उपचार रीवा मेडिकल अस्पताल में जारी है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी के बाद पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी युवक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

बताया गया कि सिराज मंसूरी एवं हैप्पी द्विवेदी दोनों एक अच्छे दोस्त हैं। बीती रात किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा शुरू हो गया और थाना क्षेत्र के नगर में हैप्पी द्विवेदी ने सिराज मंसूरी पर चाकुओं से हमला कर दिया, जिससे सिराज की कमर में गंभीर चोट पहुंची है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी हैप्पी मौके से फरार हो गया। घटना देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ पड़े युवक को उठाकर सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 

स्थानीय लोगों के द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी लगने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल युवक का बयान दर्ज किया, जिसमें हैप्पी द्विवेदी का नाम सामने आया घायल युवक ने पुलिस से बताया कि वह दोनों दोस्त हैं, किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ और आरोपी ने अपने ही दोस्त पर चाकुओं से हमला कर मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने चंद घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल युवक से पूछताछ की, जिसमें आरोपी का खुलासा हुआ। पुलिस ने तत्काल आरोपी के कई ठिकानों में दबिश और आरोपी हैप्पी द्विवेदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया है कि दो दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसमें चाकूबाजी की घटना हुई है। घायल युवक का रीवा मेडिकल अस्पताल में उपचार चल रहा है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घायल युवक की स्थिति सामान्य है, उपचार के बाद उसे जल्द छुट्टी अस्पताल से मिल जाएगी।

 जिले को स्वच्छता के क्षेत्र में नम्बर एक बनाने नागरिक करें सहयोग-प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार 

*स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़े का प्रभारी मंत्री ने किया शुभारम्भ*


अनूपपुर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में स्वच्छता के क्षेत्र में अनेक उपलब्धि हासिल हुई है। स्वच्छता के महत्व को लोग जानने लगे हैं। प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान का उद्देश्य भी हर नगर, हर गांव में स्वच्छता रहे इस उद्देश्य से जनजागरूकता के तहत आगामी 2 अक्टूबर तक विभिन्न आयोजन रखे गए हैं। सभी लोग एकजुटता से स्वच्छता के इस महाअभियान को सफल बनाएं। उक्ताशय के विचार मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिलीप अहिरवार ने जिला मुख्यालय अनूपपुर के सामतपुर तालाब में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।          

*प्रभारी मंत्री ने दिलाई स्वच्छता की शपथ*

जिला मुख्यालय अनूपपुर स्थित सामतपुर तालाब परिसर में आयोजित स्वच्छता ही सेवा 2024 के शुभारंभ कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। 

*स्वच्छता मित्रों का किया गया सम्मान*

स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने नगरपालिका अनूपपुर के स्वच्छता मित्र श्री जयकरण, अशोक, नेमा, सरस्वती एवं सविता का शॉल-श्रीफल से सम्मान किया।  

*पीएम आवास के हितग्राहियों को सौंपी चाभी*

स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के हितग्राही ग्राम पिपरिया निवासी रामकरण कोल,  रहिमुन सीताराम पटेल, श्री सुखराम प्रजापति, दिलीप पटेल को प्रधानमंत्री आवास के नवनिर्मित आवासों की चाभी सौंपी तथा हितग्राहियों को नवनिर्मित पक्के घर में प्रवेश की शुभकामनाएं दी।    

*तालाब परिसर में रोपे पौधे*

स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह, नगरपालिका अनूपपुर की अध्यक्ष अंजुलिका सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने सामतपुर तालाब परिसर में फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया।

*स्वच्छता अभियान का किया शुभारंभ*

स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम का शुभारंभ मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिलीप अहिरवार ने सामतपुर तालाब परिसर की साफ-सफाई कर किया। 

आवारा पशुओं के कारण सड़क दुर्घटनाओं का बढ़ता संकट, कागजो में हो रही कार्यवाही

*शिव मारुति युवा संगठन ने ज्ञापन सौपकर कलेक्टर से की कार्यवाही की मांग*


अनूपपुर

जिले में सड़कों पर आवारा पशुओं के कारण बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और गौवंशीय पशुओं की मृत्यु से चिंतित होकर शिव मारुति युवा संगठन, सामतपुर ने कलेक्टर महोदय को एक औपचारिक आवेदन प्रस्तुत किया है। संगठन ने जिले में इन घटनाओं को रोकने के लिए त्वरित और ठोस कार्रवाई की मांग की है।

*सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि व पशुओं की मौत*

संगठन के अनुसार, अनूपपुर जिले की प्रमुख सड़कों पर आए दिन आवारा पशुओं की मौजूदगी के कारण दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं, जिनमें से कई घटनाएं बेहद दर्दनाक होती हैं। वाहन चालकों के लिए अचानक सड़कों पर बैठे पशु दुर्घटना का कारण बनते हैं, जिसके परिणामस्वरूप न केवल पशुओं की मृत्यु होती है बल्कि कई बार लोगों की जान भी खतरे में पड़ जाती है। संगठन ने इन दुर्घटनाओं के लिए अनियंत्रित बड़े वाहन, ओवरलोडिंग, और प्रशासन की लापरवाही को भी जिम्मेदार ठहराया है। शिव मारुति युवा संगठन की मांगें, संगठन ने अपने आवेदन में निम्नलिखित बिंदुओं पर विशेष ध्यान आकर्षित किया है।

ओवरलोडेड और अनियंत्रित वाहनों पर सख्त कार्रवाई बड़े वाहनों की अनियंत्रित गति और ओवरलोडिंग के कारण हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात एवं परिवहन विभाग को निर्देश दिए जाएं। सड़कों पर ओवरलोडेड और तेज गति से चलने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखी जाए और दोषी वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

*सड़कों से आवारा पशुओं को हटाने की व्यवस्था*

सड़कों पर बैठे आवारा पशुओं के कारण दुर्घटनाओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इसके लिए नगर पालिका, नगर पंचायत, और ग्राम पंचायतों को निर्देश दिए जाएं कि वे सड़कों से इन पशुओं को हटाने के लिए उचित कदम उठाएं। पंचायतों और स्थानीय निकायों की जिम्मेदारी तय की जाए ताकि सड़कों पर बैठे पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा सके।

*गौशालाओं की व्यवस्था को मजबूत करना*

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा गौवंश संरक्षण और संवर्धन के लिए बनाई गई गौशालाओं में समुचित प्रबंधन नहीं होने के कारण आवारा पशु सड़कों पर घूमने के लिए मजबूर हैं। संगठन ने मांग की है कि इन गौशालाओं में पशुओं के लिए समुचित व्यवस्था और उनके रखरखाव का प्रबंध किया जाए ताकि सरकार के उद्देश्यों की पूर्ति हो सके।

*दुर्घटनाग्रस्त पशुओं के लिए चिकित्सा सहायता*

सड़क दुर्घटनाओं में घायल होने वाले पशुओं के लिए त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। पशु चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया जाए कि वे इन घायल पशुओं को तत्काल गौशालाओं तक पहुंचाएं और उनकी समुचित चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करें।

*पशु मालिकों पर कानूनी कार्रवाई*

आवारा और दुर्घटनाग्रस्त पशुओं की पहचान उनके कान पर लगे टैग से की जाए और जिम्मेदार पशु मालिकों पर कानूनी कार्रवाई की जाए। इस कदम से पशु मालिकों को अपने पशुओं की देखभाल करने के लिए प्रेरित किया जा सकेगा, जिससे सड़कों पर आवारा पशुओं की संख्या कम हो सकेगी।

*संगठन की ओर से की गई पहल*

शिव मारुति युवा संगठन ने जानकारी दी है कि पिछले दो महीनों में संगठन ने अनूपपुर जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में 60 से 70 दुर्घटनाग्रस्त पशुओं का प्राथमिक उपचार किया है। संगठन का कहना है कि इन वीभत्स दुर्घटनाओं को देखते हुए यह अत्यंत आवश्यक हो गया है कि प्रशासन इस समस्या का समाधान निकालने के लिए तत्काल कदम उठाए।

*कलेक्टर से ठोस कदम उठाने की अपील*

संगठन ने कलेक्टर महोदय से आग्रह किया है कि इस गंभीर मुद्दे पर तुरंत कार्यवाही की जाए। आवेदन की एक प्रतिलिपि मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन, भोपाल को भी भेजी गई है, ताकि राज्य स्तर पर भी इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार हो। संगठन का मानना है कि यदि प्रशासनिक स्तर पर सही दिशा-निर्देश और ठोस कार्यवाही की जाती है, तो इन दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाई जा सकती है और गौवंशीय पशुओं को सुरक्षित रखा जा सकता है।

*शिव मारुति युवा संगठन का उद्देश्य*

शिव मारुति युवा संगठन अनूपपुर जिले में सामाजिक सेवा के लिए निरंतर कार्यरत है और इस तरह की समस्याओं पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करके समाधान की दिशा में प्रयासरत है। संगठन का यह कदम जिले में गौवंशीय पशुओं की सुरक्षा और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में महत्वपूर्ण हो सकता है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget