राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी पर युवा कांग्रेस का अर्धनग्न प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग   


 

अनूपपुर

जिला मुख्यालय में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी किए जाने के विरोध में युवा कांग्रेस ने आज अर्धनग्न होकर इन्दिरा तिराहे के पास विरोध प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस ने केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू एवं उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री रघुराज सिंह के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की।

युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान ने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ 15 सितंबर को केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि राहुल गांधी देश के नंबर एक आतंकी हैं। उनके विरुद्ध इनाम घोषित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश तोड़ने ,बम वा बारूद , गोले बनाने जैसे ट्रेनों व बसों को दुर्घटनाग्रस्त करने में उनका हाथ है । राहुल गांधी पर आतंकी होने का इनाम घोषित होना चाहिए।

जबकि पूरा देश जानता है कि राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी ने देश के लिए बलिदान दिया है। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश के मंत्री रघुराज सिंह ने भी अपने बिगड़े बोल से देश में अशांति फैलाने का प्रयास किया। इसलिए इन नेताओं के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए।

अज्ञात कारणों से किशोरी ने बाणसागर गेट के सामने नदी में लगा दी छलांग


शहडोल

जिले के अंतिम छोर पर देवलोंद थाना अंतर्गत बाणसागर डैम के ठीक सामने मुख्य मार्ग पर स्थित पुल से 16 साल की किशोरी ने पुल से पानी में छलांग लगा दी है, घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है, युवती की पतासाजी शुरू कर दी गई है ।

हालांकि अभी यह ही जानकारी सामने आई है की किशोरी का आज परीक्षा था, और साइकिल से पेपर देने घर से निकली थी, वहां से वापस आते समय रास्ते में ही बाणसागर डेम के गेट के सामने पुल पर साइकिल खड़ी कर दी और पानी में नीचे छलांग लगा दी।

किशोरी नाबालिक थी उसने किन कारणों से उसने पानी में छलांग लगाई यह अभी पूरी तरह साफ नहीं हो पाया है,जिन लोगों ने उसे पानी में कूदते हुए देखा था, उनकी सूचना पर पुलिस यहां पर पहुंची और गोताखोरों तथा अन्य स्थानीय लोगों की मदद से किशोरी को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है, इधर बाणसागर बांध के गेट खुले होने की वजह से नदी उफान पर है और भारी बारिश के कारण गेट बंद भी नही कराए जा सकते।

हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे में छत्तीसगढ़ से किया गिरफ्तार


शहडोल

जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अमलाई थाना अंतर्गत राकेश नामक यूवक की हत्या और बाद में मिली उसकी लाश के बाद यहां तनाव की स्थिति निर्मित हो गई थी, पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए शहडोल पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देशन में कई टीमें गठित की गई थी, जिन्हे मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग स्थानों पर भेजा गया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अमलाई थाना प्रभारी जेपी शर्मा और उनकी टीम ने राकेश के हत्याकांड के मुख्य संदेही संदीप पाल को छत्तीसगढ़ के जिला जीपीएम अंतर्गत चिलहारी नामक स्थान से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है।

गौरतलब है कि बीते दिवस पर उक्त आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर काफी तनाव की स्थिति निर्मित हो गई थी, पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान ने मौजूद लोगों से इस बात का वादा किया था कि आरोपी जल्द ही पकड़े जाएंगे, 24 घंटे के अंदर पुलिस ने हत्या के प्रमुख संदेहियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है, बताया गया कि पूर्व में भी अन्य चार  संदिग्धों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था सभी से पूछताछ शुरू कर दी गई है,वहीं पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, पुलिस ने इस बात का दावा किया है कि पूरे मामले का खुलासा जल्द ही किया जाएगा।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget