खोड़री नंबर 1 में चोरों का आतंक स्टेशनरी दुकान की ताला तोड़कर की चोरी

खोड़री नंबर 1 में चोरों का आतंक स्टेशनरी दुकान की ताला तोड़कर की चोरी


अनूपपुर

जिले में शहर से लेकर गांवों तक चोरों ने आतंक मचा रखा है। आये दिन हो रही चोरी घटनाओं से लोगों में दहशत है। चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने को शहर से लेकर गांवों तक में लोग रतजगा कर रहे हैं हर दिन किसी न किसी क्षेत्र में चोरी की घटनायें हो रही हैं।

पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व खुलासा करने में फेल साबित हो रही है, आये दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर चोरों ने लोगों की नाक में दम कर दिया है, ऐसा ही मामला आया है जनपद पंचायत अनूपपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत खोड़री नंबर 1 का है। स्टेशनरी एवं डेली नीड्स कि दुकान मे चोरी की घटना क़ो अंजाम दिया गया खोड़री निवासी अनिल जायसवाल ने थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई कि गांव में ही उसकी स्टेशनरी एवं डेली नीड्स की दुकान जिससे वह अपने घर में संचालित कर अपने परिवार का जीवन यापन करता है, चोर दुकान में घुसकर काउंटर में रखे 15 से 20 हजार नगद रुपए दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीबीआर को तोड़कर साथ लेकर गए तथा दुकान में रखे कई आवश्यक सामान चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई है, एवं छत में रखे 1 एचपी मोटर को भी चोर ले गए शिकायत पत्र में बताया कि उसकी दुकान में हुई चोरी पर उसे संदेह है कि जर्रा टोला निवासी प्रख्यात चोर राजेश जायसवाल, राजेश गौतम, हेमराज जायसवाल, कृष्ण अवतार जायसवाल के द्वारा अपने साथियों के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है उक्त व्यक्तियों के ऊपर थाना में पूर्व में भी कई चोरी के मामला दर्ज है अनिल जायसवाल थाना कोतमा से उक्त चोरी की मामला को जांच करके उचित कार्यवाही कि जाने की मांग की है, जब अनिल जायसवाल से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि चोरी की घटनाओं में जल्द से जल्द खुलासा कोतमा पुलिस के द्वारा नहीं की गई।

सरकारी स्कूल में कबाड़ी कर रहा था कबड़ा का संचालन, प्रभारी प्राचार्य हुए निलंबित

*लापरवाह बीएसी सहित सीएसी को कारण बताओ नोटिस जारी*


शहडोल 

जिले में स्कूल के प्रभारी प्राचार्य पर बड़ी कार्रवाई हुई है. दरअसल, बुढार ब्लाक के शासकीय स्कूल के कमरे में एक कबाड़ी, कबाड़ रखकर उसका संचालन कर रहा था, जिसका खुलासा होने के बाद प्रभारी प्राचार्य को निलंबित कर दिया गया है, वहीं लापरवाह बीएसी सहित सीएसी व स्व सहयता समूह को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

जिले के अमलाई थाना क्षेत्र में 3 दिन से लापता एक युवक का शव मिला था, जिसके बाद परिजनों सहित स्थानीय लोगों चक्काजाम करते हुए दुकानों व कुछ गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था, उनका आरोप था कि क्षेत्र में कबाड़ का संचालन कर रहे एक शख्स के चलते युवक के मौत हुई है, इस दौरान लोगों ने इस बात का भी खुलासा किया कि कबाड़ी शासकीय स्कूल के एक कमरे में कबाड़ रखकर कबाड़ का संचालन कर रहा था।

*कबाड़ी के बेटे पर हत्या करने की आशंका*

मृत युवक के परिजनों ने कबाड़ी के बेटे समेत कुछ लोगों पर हत्या करने की आशंका जताई है, जिसको लेकर परिजनों ने जमकर विरोध किया, इसी बीच लोगों ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय ईटाभट्ठा के एक कमरे से कबाड़ संचालन की जानकारी अधिकारियों को दी।

*लापरवाहों को कारण बताओ नोटिस*

मौके पर पहुंच अधिकारियों ने जब इस बात की तस्दीक की तो देखा की स्कूल के के कमरे में कबाड़ रखा हुआ है, जिसे सील कर स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य मोहन दास पनिका को असिस्टेंट कमिश्नर आदिम जाति कल्याण विभाग आनंद राय सिन्हा ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है, वही लापरवाह बीएसी भूपेंद्र मणि व सीएसी रघुनंदन सिंह सहित जय मां लक्ष्मी स्व सहायता समूह को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

*प्राचार्य पर गिरी निलंबन की गाज*

मामले में प्रधानाचार्य मोहन दास पनिका का कहना था कि उन्हें इस बात की बिलकुल भी जानकारी नहीं थी, कि स्कूल के कमरे में कबाड़ रखा है और उसका संचालन भी हो रहा था, वहीं असिस्टेंट कमिश्नर आदिम जाति कल्याण विभाग आनंद राय सिन्हा ने कहा कि मामला संज्ञान आने के बाद तत्काल प्रभाव से प्रभारी प्राचार्य पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।

 बिजली लाइन सुधारते समय लाइनमैन को लगा करंट, गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती


अनूपपुर

अनूपपुर से बड़ी खबर सामने आई है। जिले के कोतमा थाना अंतर्गत बिजली सुधार का कार्य कर रहे लाइनमैन को अचानक करंट लग गया। जिससे वो बुरी तरह झुलस गया। गंभीर हालत में युवक को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लाइनमैन यज्ञ नारायण कुशवाहा कोतमा के कॉलेज तिराहे के पास विद्युत सुधार का कार्य कर रहा था। वहीं उसने लाइट बंद करने की परमिट नहीं ली थी। उसे लगा की लाइट बंद है। इस दौरान वह अचानक करंट की चपेट में आ गया और पोल पर ही लटक गया। काफी देर तक वह पोल पर ही लटका रहा। आसपास मौजूद लोगों ने जब देखा तो लाइन बंद कर लाइनमैन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा ले जाया गया है। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे शहडोल मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।

मामले में कोतमा थाना प्रभारी सुंदरेश मरावी ने बताया कि, कॉलेज तिराहे के पास एक लाइनमैन करंट की चपेट में आने से झुलस गया। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में भर्ती कराया गया हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget