हल्की बारिश में पुलिया बही, ग्रामीण 6 किलोमीटर की दूरी तय करने को मजबूर

*ग्रामीणों को हो रही समस्या, प्रशासन से की अपील*


अनूपपुर

जिले के ग्राम पंचायत पयारी क्रमांक 1 और मौहर टोला को जोड़ने वाली पुलिया हाल ही में हुई हल्की बारिश के कारण बह गई, जिससे मौहर टोला के निवासियों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस पुलिया के बह जाने से अब मौहर टोला के करीब 20 ग्रामीणों को अपने ही गांव पहुंचने के लिए 6 किलोमीटर का लंबा रास्ता तय करना पड़ता है।

*दो गांवों को जोड़ता है पुलिया*

यह पुलिया ग्राम पंचायत पयारी क्रमांक 1 और मौहर टोला के बीच आवागमन की सुविधा के लिए बनाई गई थी। मौहर टोला में लगभग 20 परिवार रहते हैं, जो अपनी आवश्यकताओं के लिए नियमित रूप से पयारी गांव पर निर्भर रहते हैं। पुलिया के निर्माण से दोनों गांवों के लोगों को आपस में जुड़ने और सुविधाजनक यात्रा करने में मदद मिलती थी।

*हल्की बारिश में पुलिया बहा*

यह पुलिया हाल ही में बह गई, जब हल्की बारिश के दौरान पानी का दबाव अधिक हो गया और कमजोर निर्माण के कारण पुलिया ढह गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिया की निर्माण गुणवत्ता खराब थी और इस वजह से यह छोटी बारिश में ही बह गई।

*ग्रामीणों को हो रही समस्या*

पुलिया के बह जाने से मौहर टोला के लोगों को 6 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा है। जिन लोगों को पयारी क्रमांक 1 पहुंचने के लिए पहले सीधा रास्ता मिलता था, अब उन्हें लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है, जिससे उनके दैनिक कार्यों में परेशानी आ रही है। मौहर टोला के निवासी अब बारिश के दौरान अपने ही गांव में प्रवेश करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

*प्रशासन से की अपील*

ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द पुलिया का पुनर्निर्माण कराया जाए ताकि मौहर टोला के लोगों को इस समस्या से राहत मिल सके। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया के न होने से न केवल यात्रा कठिन हो रही है, बल्कि आपातकालीन परिस्थितियों में स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंचने में भी समस्या हो रही है। स्थानीय प्रशासन और पंचायत अधिकारियों से उम्मीद है कि वे इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द इस पुलिया का पुनर्निर्माण करवाएंगे ताकि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान हो सके।

जिले को स्वच्छता के क्षेत्र में नम्बर एक बनाने नागरिक करें सहयोग-प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार 

*स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़े का प्रभारी मंत्री ने किया शुभारम्भ*


अनूपपुर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में स्वच्छता के क्षेत्र में अनेक उपलब्धि हासिल हुई है। स्वच्छता के महत्व को लोग जानने लगे हैं। प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान का उद्देश्य भी हर नगर, हर गांव में स्वच्छता रहे इस उद्देश्य से जनजागरूकता के तहत आगामी 2 अक्टूबर तक विभिन्न आयोजन रखे गए हैं। सभी लोग एकजुटता से स्वच्छता के इस महाअभियान को सफल बनाएं। उक्ताशय के विचार मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिलीप अहिरवार ने जिला मुख्यालय अनूपपुर के सामतपुर तालाब में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।          

*प्रभारी मंत्री ने दिलाई स्वच्छता की शपथ*

जिला मुख्यालय अनूपपुर स्थित सामतपुर तालाब परिसर में आयोजित स्वच्छता ही सेवा 2024 के शुभारंभ कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। 

*स्वच्छता मित्रों का किया गया सम्मान*

स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने नगरपालिका अनूपपुर के स्वच्छता मित्र श्री जयकरण, अशोक, नेमा, सरस्वती एवं सविता का शॉल-श्रीफल से सम्मान किया।  

*पीएम आवास के हितग्राहियों को सौंपी चाभी*

स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के हितग्राही ग्राम पिपरिया निवासी रामकरण कोल,  रहिमुन सीताराम पटेल, श्री सुखराम प्रजापति, दिलीप पटेल को प्रधानमंत्री आवास के नवनिर्मित आवासों की चाभी सौंपी तथा हितग्राहियों को नवनिर्मित पक्के घर में प्रवेश की शुभकामनाएं दी।    

*तालाब परिसर में रोपे पौधे*

स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह, नगरपालिका अनूपपुर की अध्यक्ष अंजुलिका सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने सामतपुर तालाब परिसर में फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया।

*स्वच्छता अभियान का किया शुभारंभ*

स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम का शुभारंभ मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिलीप अहिरवार ने सामतपुर तालाब परिसर की साफ-सफाई कर किया। 

 रात में ग्रामीण के घर घुसा भालू, दो मुर्गों का शिकार कर जंगल के अंदर भाग गया

*मौके पर पहुँचा वन विभाग की टीम, सतर्कता बरतने की दी सलाह*


अनूपपुर

जिले के जैतहरी तहसील के कदमसरा गांव में मध्य रात्रि जंगल से विचरण करता हुआ आया एक भालू एक ग्रामीण के घर के अंदर घुसकर घर में दो पालतू मुर्गों को मारकर शिकार बनाया, हल्ला करने पर भालू घर से निकलकर जंगल की ओर भाग गया घटना की जानकारी पर वनविभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर पहुंचकर भालू पर नजर बनाए रखते हुए ग्रामीणों को विभिन्न तरह की सतर्कता बरतने की सलाह देते हुए सूचना प्रदान किए जाने की अपील की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ की सीमा पर अनूपपुर जिले के जैतहरी तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत कदमसरा के कदमसरा गांव में छिदहनटोला मे मध्य रात्रि एक भालू विचरण करते हुए अजय विराट के घर में प्रवेश कर घर के अंदर दो पालतू मुर्गों को मारकर अपना शिकार बनाया इस बीच भालू के घर के अंदर प्रवेश करने,मुर्गों को खाते देखकर परिजन उठकर इधर-उधर हुए तथा इस बीच परिजनों द्वारा भालू का वीडियो बनाकर वायरल किया गया घटना की जानकारी मिलने पर वेंकटनगर के परिक्षेत्र, सहायक रामसुरेश शर्मा वनरक्षको एवं सुरक्षा श्रमिकों के साथ मौके का निरीक्षण करते हुए जंगल से भटक कर आए भालू पर निगरानी रख रहे हैं वहीं वनविभाग एवं ग्राम पंचायत कदमसरा के द्वारा ग्रामीणों को शाम होते ही निरंतर सतर्कता बरतने के साथ किसी भी तरह की जानकारी मिलने पर वनविभाग या ग्राम पंचायत को प्रदान किए जाने की अपील की है।

वन परिक्षेत्र कोतमा के डोला नगरपरिषद में जो छत्तीसगढ़ राज्य के मनेद्रगढ़ वनमंडल एवं बीट के जंगल में निरंतर निवास कर रही एक मादा अपने शावक के साथ डोला नगरपरिषद के विभिन्न वार्डों में रह रहे नागरिकों के घरों में प्रवेश कर घर के अंदर रखे खाने की सामग्री को आहार बना रहा है जिससे नगरपरिषद डोला के नागरिक भयभीत हैं वही वनविभाग के अधिकारी/कर्मचारियों के गश्ती दल द्वारा रात्रि समय में भालू प्रभावित क्षेत्र का निरंतर गस्ती कर नागरिकों को सतर्कता बरतने की अपील की है नागरिकों द्वारा एक माह से अधिक समय से रात्रि समय होते ही मादा भालू अपने शावक के साथ घरों के दरवाजा,खिड़की तोड़कर घर के अंदर प्रवेश कर खाने/पीने की सामग्री खाने/हमला करने से परेशान होकर जिले की जनप्रतिनिधियों,जिला प्रशासन एवं वनविभाग से मादा भालू को शावक के साथ अन्य स्थान पर भेजे जाने की मांग की है,वनविभाग अनूपपुर एवं मनेद्रगढ़ के अधिकारियों द्वारा आपस में समन्वय बनाकर शीघ्र ही समस्या के निराकरण हेतु बैठक एवं अन्य कार्यवाही की जा रही है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget