10.5 किलो अवैध गांजा सहित दो आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

*कुल मसरूका 1 लाख 11 हजार 250 रुपए बरामद*


अनूपपुर

जिले में पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देश पर अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत वेंकटनगर पुलिस चौकी को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मुण्डा तिराहा के पास दो लोग गांजा रख बेचने या कही ले जाने के फिराक में है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस चौकी वेंकटनगर प्रभारी अमरलाल यादव अपने स्टाफ के साथ मुण्डा तिराहा पहुंच घेराबंदी कर दो लोगो को पकड़ा। पकड़े गए लोगो के पास एक बोरी में पैकेट में बंधे अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया। जिसका कुल वजन 10 किलो 5 सौ 70 ग्राम होना पाया गया। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम नरेंद्र सिंह लोधी पिता संतोष लोधी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम घोटरिया थाना गैसाबाद जिला दमोह मप्र एवं हल्ले उर्फ टेक सिंह पिता प्रताप सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी कुआखेड़ा थाना हटा जिला दमोह मप्र बताया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ 8/20 एनडीपीएक्स के तहत कार्यवाही की है। 

*कार्यवाही में इनकी रही भूमिका*

पुलिस की इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी अमरलाल यादव, एएसआई सुरेश अहिरवार, प्रधान आरक्षक सुखदेवराम भगत, आरक्षक संग्राम वास्केल, विजय टाटू, सोनू पर्ते की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

रेल ट्रैक मे काम कर रहे कर्मचारियों को लाइन पार करते दिखा शेर, गैंगमैन के उड़े होश, 

*झाड़ियों में छिपता हुआ जंगल मे चला गया शेर, कर्मचारियों ने ली राहत की सांस*


शहडोल

शहडोल उमरिया रेल खंड मे बंधवा-घुनघुटी के बीच रेल ट्रैक में मेंटेनेन्स का कार्य कर रहें कर्मचारी उस समय दहशत में आ गए, जब उनके सामने एक शेर आ धमका। पहले तो रेल ट्रैक पार कर वह झाड़ियों मे घुस गया, फिर कुछ देर बाद जब रेलकर्मी उसे देख किनारे छुप गये तो फिर अप लाइन क्रॉस करते हुए दूसरी ओर जंगल की तरफ चला गया। तब कहीं जाकर रेल कर्मियों ने राहत की सांस ली।

सुबह-सुबह यह नजारा रेल मार्ग के 922/34 किलो मीटर मे नजर आया। जानकारी के अनुसार उक्त बंधवा घुनघुटी के बीच प्रतिदिन की तरह गैंग मैन अपने काम मे लगे थे, तभी कुछ ही दूरी पर किलो मीटर 922/34 मे अचानक झाड़ियों से एक शेर आता दिखाई दिया। वहाँ रेल कर्मियों कि भीड़ देख पहले तो शेर झाड़ियों मे एक ओर जाकर छुप गया। ज़ब कुछ दूर काम रहे रेल कर्मी भी शेर को देख किनारे चले गए तो फिर कुछ समय बाद वह अप लाइन को पार कर जंगल की ओर चला गया।

*शेर देखते ही उड़ होश*

उसे देखते ही वहाँ काम कर रहे रेल कर्मियों के होश उड़ गए। सभी अपनी अपनी जान बचाने के लिए जहाँ तहां किनारे छुप गए और शेर के जाने का इंतजार करने लगे। इस बीच एक रेलकर्मी ने किसी तरह छुपकर उक्त घटना का वीडियो बना लिया। जिसमे शेर रेल पटरी पार कर झाड़ियों मे जाता हुआ दिखाई पड़ रहा हैं। इस घटना के बाद वहाँ काम कर रहें कर्मचारियो को काफी देर तक यह भय सताता रहा कि कहीं शेर फिर से न आ धमके। बहरहाल कुछ समय तक सभी कर्मचारी यहाँ वहाँ दुबके रहे। जब वह इस बात से संतुष्ट हो गए कि शेर बाद जंगल की ओर चला गया हैं, तब उन्होंने काम शुरू किया। हालाकि उसके बाद काम मे लगे कर्मचारी चौकन्ने हो गए थे। विदित हो कि उक्त रेल मार्ग के दोनों ओर घुनघुटी का जंगल लगा हुआ हैं। जिस कारण आए दिन वहाँ ऐसे जंगली जानवरो का मूवमेंट होता रहता है। कई बार तो रेल पटरी पार करते समय वह हादसे का शिकार भी हो चुके हैं।

*सुरक्षा को लेकर रेल कर्मचारी चिंतित*

घुनघुटी के जंगल के पास से गुजरे रेल मार्ग मे आए दिन जंगली जानवरो का मूवमेंट देखने को मिलता रहता हैं। शेर एवं बाघ जैसे जानवरो की वहाँ आवाजाही के कारण रेल ट्रैक मे मेंटेनेन्स एवं पेट्रोलिंग का काम करने वाले रेलकर्मी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता मे हैं। उनका कहना हैं कि हमें जंगल के बीच कार्य के लिए तो अधिकारियों द्वारा भेज दिया जाता हैं लेकिन हमारी जान की सुरक्षा को लेकर अधिकारी ध्यान नही देते हैं। जबकि इस ओर उन्हें ध्यान चाहिए।

लापता युवक की मिली लाश, गुस्साए लोगों ने कबाड़ी की दुकान व वाहन लगा दी आग

*सरकारी स्कूल ने उगला लाखों का अवैध कबाड़, एसडीएम ने खुलवाया ताला*


शहडोल

जिले के अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत ईंटा भट्टा में रहने वाले राकेश नामक युवक की लाश मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने स्थानीय कबाड़ कारोबारी शिव की दुकान में आग लगा दी,  लोगों का गुस्सा सतह पर आ गया लोगों ने यहां वाहन में आग लगा दी और मुख्य मार्ग को जाम कर दिया दोनों तरफ जाम की स्थिति बनी हुई है और शहडोल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान, एसडीओपी धनपुरी, बुढार, धनपुरी ,अमलाई के थाना प्रभारी, तहसीलदार भावना डेहरिया, नायब तहसीलदार और तमाम पदाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं स्थिति तनाव की बनी हुई है।

उक्त कबाड़ी सरकारी स्कूल जहां छात्रों को बैठकर अध्ययन करना चाहिए, वहां अवैध कबाड़ रखा करता था। एसडीएम अरविंद शाह के निर्देश पर स्कूल का ताला खुलवाया गया, मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान भी मौजूद रहे।शिव नामक कबाड़ी ने शासकीय प्राथमिक पाठशाला ईंटा भट्टा को अपने अवैध कबाड़ के ठीहे के रूप में इस्तेमाल करता था, उक्त ठीहे से स्कूटर, स्कूटी एवं अन्य वाहन के साथ ही लाखों का अवैध कबाड़ सरकारी स्कूल ने उगल दिया। घटना के संबंध में बताया गया कि स्थानीय लोगों ने कबाड़ का कारोबार करने वाले शिव नामक व्यक्ति के कबाड़ की दुकान पर आग लगा दी रास्ते में जा रहे एक वाहन को पकडक़र उसे आग लगा दी। स्थानीय लोगों का आरोप था कि राकेश 14 सितम्बर से लापता था, इसकी शिकायत स्थानीय थाने में दी गई थी, लेकिन पुलिस ने गुमशुदगी कायम करने के बाद चिन्हित बदमाशों की कोई पतासाजी नहीं की, जिस कारण लोगों में आक्रोश उमड़ आया, स्थानीय लोगों का कहना था कि 14 सितम्बर की रात ईंटा भट्टा के समीप राकेश, युवराज साहू, सूरज चौधरी, हेमलाल चौधरी, मुरली चौधरी, कृष्णा यादव और गुलाब चौधरी के साथ चाय पीने गया था। देर रात सभी एक साथ थे और उसके बाद इन लोगों में कहा सुनी भी हुई, सभी मौके से वापस आ गए और ईंटा भट्टा में स्थित एक कबाड़ की दुकान जो गणेश पंडाल के सामने स्थित है, वहीं रुक गए थे। पीडि़त के परिजनों ने बताया कि चेतू और लकी तथा युवराज साहू ने उसे मारने की धमकी दी थी, इसके अलावा एक संदीप पाल नामक युवक का भी नाम सामने आया है, जिसका विवाद कुछ दिन पहले मृतक से हुआ था, उसने भी उसे जान से मारने की धमकी दी थी, लेकिन तमाम नाम पुलिस के सामने रखने के बाद भी पुलिस इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं कर रही थी। 17 सितम्बर की दोपहर जब युवक की लाश मिली तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। 

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget