1.30 हजार की लॉटरी के नाम पर मजदूर से हुई ठगी, फर्जी ट्रांजैक्शन दिखाकर ऐंठे 50 हजार

*पुलिस कर रही है मामले की जांच*


शहड़ोल

साइबर अपराध भी तेजी से बढ़ा है, जिसकी चपेट में हर वर्ग का इंसान फंस रहा है और ठगी का शिकार हो रहा है। ऐसा ही  साइबर ठगी का एक अनोखा मामला शहडोल जिले के खैरहा थाना क्षेत्र से सामने आया है।  जहां एक मजदूर के मोबाइल में साइबर ठग 1 लाख 30 हजार की लॉटरी फंसने के नाम पर 50 हजार की फर्जी ट्रांजेक्शन मैसेज भेजा। जब मजदूर ने लाटरी के पैसा लेने से मना कर दिया तो फिर ठग फोन कर उस मजदूर को पुलिसिया कार्रवाई करा डरा धमका कर उसके जीवन भर की पूंजी एठ लीं। गरीब मजदूर पैसे मकान बनवाने के लिए रखा हुआ था। पीड़ित ने मामले की शिकायत शहडोल पुलिस अधिकारियों से की है। 

*मजदूर को ऐसे किया मजबूर*

खैरहा थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले एहसान के फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्हाट्सप्प कॉल आया और उसने स्वयं को हर्षा साई बताते हुए 1 लाख 30 हजार की लॉटरी लगी है कहा। मजदूर ने पैसे लेने से इनकार किया तो ठग ने 49 हजार 660 की फर्जी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की स्लिप बनाकर सेंड किया और बोला कि इसकी फीस 3 हजार जमा कर देना। यह सारे पैसे तुम्हारे खाते में आ जाएंगे। इसी बीच मजदूर को बैंक के नाम से कॉल आया। सामने वाले व्यक्ति ने कहा कि अपने बाहर से पैसा मंगाया है, इसकी जानकारी नहीं दी तो जेल हो जाएगी।

*डरा-धमकाकर ऐंठे 50 हजार*

शातिर ठग ने मजदूर से कहा कि 3 हजार रु जल्द जमा करा दो। फिर व्हाट्सप्प के द्वारा फोन-पे का स्कैनर भेज कर पैसा मंगा लिया। इसी प्रकार मैसेज एवं कॉल के दौरान डरा-धमका कर 2 दिन में ठग ने एहसान से 50 हजार रुपये ऐंठ लिए। इस दौरान धमकी देते हुए कहा कि अगर इस बात की जानकारी किसी को दी और नजदीकी पुलिस में सूचना दोगे तो उल्टा तुम्हारे ऊपर मुकदमा कायम करवा देंगे। जिसके बाद डरा-सहमा मजदूर अपने जीवन भर की कमाई 50 हजार रुपए ठग को दे दिए, जिसे वह मकान बनवाने के लिए रखा था। वहीं इस पूरे मामले में एडिशनल एसपी अभिषेक दिवान ने कहा कि एक व्यक्ति के साथ लॉटरी फंसने के नाम पर ठगी की शिकायत हुई है। जिस पर साइबर सेल के माध्यम से पता लगाकर ठगी का पैसा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।

प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा की अंतरराष्ट्रीय कवि गोष्ठी दिल्ली में संपन्न


दिल्ली -  प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा की अंतरराष्ट्रीय कवि गोष्ठी दिनांक 15.09.2024 को दिल्ली में आयोजित की गई।कवि गोष्ठी में मुख्य अतिथि डॉ देवी पन्थी एसोसिएट प्रोफेसर त्रिभुवन विश्वविद्यालय एवं चारु साहित्य प्रतिष्ठान नवलपरासी नेपाल व अध्यक्षता डॉ घनश्याम न्योपाने परिश्रमी नेपाल एसोसिएट प्रोफेसर त्रिभुवन विश्वविद्यालय एवं कुलपति बर्दघाट प्रज्ञा प्रतिष्ठान नवलपरासी नेपाल व विशिष्ट अतिथि प्रदीप मिश्र अजनबी दिल्ली रहे।

प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के अंतर्राष्ट्रीय कवि गोष्ठी में डाॅ अणिमा श्रीवास्तव पटना बिहार, कवि संगम त्रिपाठी जबलपुर मध्यप्रदेश, डॉ देवी पन्थी नेपाल, डॉ घनश्याम न्योपाने परिश्रमी नेपाल, गोपाल जाटव विद्रोही मन्दसौर मध्यप्रदेश, सरदार अमरसिंह कटिहार बिहार, डॉ विश्व भूषण गुप्त बरौनी बेगूसराय बिहार, डॉ अन्नपूर्णा श्रीवास्तव पटना बिहार, श्रीमती राजकुमारी रैकवार राज जबलपुर, श्रीमती तरुणा खरे जबलपुर मध्यप्रदेश, संत शरण श्रीवास्तव जबलपुर मध्यप्रदेश, कुंवर प्रताप सिंह प्रतापगढ़ राजस्थान, प्रभा बच्चन श्रीवास्तव जबलपुर मध्यप्रदेश, प्रदीप मिश्र अजनबी दिल्ली, दादा भैरु सुनार मनासा मध्यप्रदेश, हरेंन्द्र हर्ष बुलंदशहर उत्तर प्रदेश ने काव्य पाठ किया। कवि गोष्ठी का संचालन भैरु सुनार मनासा मध्यप्रदेश व आभार डॉ विश्व भूषण गुप्त बरौनी बेगूसराय बिहार ने अभिव्यक्त किया। हिन्दी पखवाड़े के समापन के अवसर यह सफल अंतरराष्ट्रीय गोष्ठी सम्पन्न हुई।

गीतकार अनिल भारद्वाज को हिंदी काव्य रत्न मानद उपाधि से किया गया सम्मानित 

*हिंदी राष्ट्रभाषा पर आधारित, विश्व के प्रथम महाकाव्य, हिंदी के आंसू, के रचयिता हैं*


ग्वालियर

हिंदी सेवी साहित्यकार एवं उच्च न्यायालय ग्वालियर के वरिष्ठ अभिभाषक अनिल भारद्वाज को नेपाल के लुम्बिनी में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ऐतिहासिक महत्व की गौरवशाली हिंदी दिवस अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता कार्यक्रम में शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन नेपाल के अध्यक्ष आनंदगिरि मायालु व सचिव चरना कौर द्वारा  हिंदी काव्य रत्न 2024 मानद उपाधि से सम्मानित किया गया l इस प्रतियोगिता में नेपाल, भारत, अमेरिका, कनाडा, तथा तंजानियाँ आदि देशों के 6472 महिला व पुरुष साहित्यकारों ने सहभागिता की l जिनमें से अनिल भारद्वाज को उत्कृष्ट रचना के आधार पर चयन कर सम्मानित किया गया है।

गीतकार अनिल भारद्वाज वरिष्ठ हिंदी सेवी, एवं श्रेष्ठ साहित्यकार होकर  हिंदी राष्ट्रभाषा पर आधारित , विश्व के प्रथम महाकाव्य, हिंदी के आंसू , के रचयिता हैं। आपने विश्व के प्रथम हिंदी माता मंदिर की स्थापना युवा अभिभाषक मंच के माध्यम से ग्वालियर मध्य प्रदेश में कराई। संगीत एवं कला के क्षेत्र में अनिल भारद्वाज चित्रकार, बांसुरी वादक हैं तथा आप ने वायलिन में संगीत प्रभाकर की उपाधि प्राप्त की है तथा वर्तमान में उच्च न्यायालय ग्वालियर में वरिष्ठ अधिवक्ता हैं।

साहित्य के क्षेत्र में गीतकार अनिल भारद्वाज द्वारा सन् 1970 से निरंतर साहित्य सृजन करते हुए कई साहित्यिक कृतियां,साहित्य जगत को प्रदत्त की गईं, जिनमें गीत संग्रह" बीत गया मधुमास" (पुरस्कृत कृति ), "हिंदी के आंसू " ( हिंदी पर आधारित विश्व का प्रथम महाकाव्य),तथा" हिंदी माता चालीसा "(भक्ति काव्य), आदि प्रकाशित कृतियां उल्लेखनीय हैं।गीतकार अनिल भारद्वाज की रचनाएँ देश भर की विभिन्न पत्र, पत्रिकाओं, समाचार पत्रों एवं साझा संकलनों में निरंतर प्रकाशित हो रही हैं एवं रचनाओं का प्रसारण विभिन्न टी वी चैनलों द्वारा भी किया जाता रहा है l

अनिल भारद्वाज को गणतंत्र के प्रहरी सम्मान 2024,सृजन के सारथी,देश प्रेमी सम्मान,वीर रस सम्मान 2024,,हनुमान जन्मोत्सव पर,श्रेष्ठ रचना सृजन सम्मान 2023,अंतर्राष्ट्रीय कला एवं साहित्य सम्मान 2023,हिंदी दिवस के उपलक्ष में,हिंदी सेवी सम्मान, विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष में गीतकार अनिल भारद्वाज को देश के चुनिंदा 551 हिंदी सेवियों में हिंदी हिंदी दिवस के उपलक्ष में हिंदी सेवी सम्मान,विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष में गीतकार अनिल भारद्वाज को देश के चुनिंदा 551 हिंदी सेवियों में,हिंदी सेवी सम्मान 2023,काव्य कला सेवा संस्थान द्वारा,सृजन श्री सम्मान 2023,काव्य कला सेवा संस्थान द्वारा,सृजन श्री सम्मान,हनुमान जन्मोत्सव पर श्रेष्ठ रचना सृजन सम्मान 2023,अंतर्राष्ट्रीय कला एवं साहित्य सम्मान 2023,वीर रस सम्मान 2024,श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान,गणतंत्र प्रहरी सम्मान,देश प्रेमी सम्मान,2024,श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान,लोकप्रिय साहित्य सम्मान 2023,भंडारी साहित्य शिरोमणि सम्मान 2023,काव्य कौस्तुभ सम्मान 2024,हनुमंत भक्त सम्मान 2024,रविंद्रनाथ टैगोर की जयंती पर, अंतरराष्ट्रीय कला एवं साहित्य सम्मान 2024,अंतरराष्ट्रीय कला एवं साहित्य सम्मान 2024, संत, शिरोमणि तुलसीदास सम्मान 2024 , पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान 2014 अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण मंच द्वारा रार्ष्ट्रीय सम्मान 2024 , विश्व गुरु भारत सम्मान 2024,आदि से सम्मानित किया जा चुका है।

 इस अवसर पर आपकी आवाज के संपादक पंकज करन, उदित भास्कर के संपादक दिलीप पुरोहित,दबंग पब्लिक प्रवक्ता के संपादक आनंद शर्मा,जीरो माइल साप्ताहिक पोर्टल और खबरों में अपना शहर के संपादक आनंद पांडेय, कवि स्पर्श के संपादक श्रीराम राय,श्रम साधना के संपादक महेश तायल फौजी,बेजोड़ रत्न के संपादक कुलदीप अवस्थी, जीवन केसरी के संपादक एस के तिवारी,उच्च न्यायालय संघ ग्वालियर के अध्यक्ष पवन पाठक,अंतर्राष्ट्रीय अभिभाषक मंच के अध्यक्ष विजय सिंह चौहान,एवं हिंदीमाता काव्य धारा मंच भारत के पदाधिकारीगण उमाशंकर द्विवेदी,संजय निगम,अभिभाषक गण,बलदेव पाठक,सहित ग्वालियर की साहित्यक एवं सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं के साथ ही संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने गीतकार अनिल भारद्वाज को हार्दिक बधाई दी है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget