कोबरा एवं करैत काटने से युवती एवं वृद्ध अस्पताल में भर्ती, सर्पप्रहरियों ने चार कोबरा नाग का किया रेस्क्यू 


अनूपपुर

जिला चिकित्सालय अनूपपुर में कोबरा एवं करैत जैसे अत्यन्त जहरीले सर्पो के काटने से पीड़ित दो मरीजों को परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय लाकर उपचार हेतु भर्ती कराया गया वहीं जिला मुख्यालय अनूपपुर के सर्प प्रहरियों ने एक दिन में चार अलग-अलग स्थानो से चार नग अत्यंत जहरीले कोबरा नाग सांप का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया इस दौरान छात्रावास में रह रही छात्राओ को सर्पो से बचाव एवं अन्य तरह की सावधानियां की जानकारी दी गई।

अमलाई/पयारी गांव के निवासी 55 वर्षीय सोहन सिंह पिता काजू सिंह जो खेत में काम करने बाद पैदल घर आ रहे थे तभी रास्ते में डंडा करायल यानी करैत सर्प ने पैर के पंजे के पास काट लिया, पिपरिया गांव के सिकटहाटोला निवासी दादूराम कोल की 27 वर्षीय पुत्री किरण कोल जो घर के पीछे मैदान में बकरियां चरा रही थी तभी अचानक घास में छिप कर बैठे अत्यंत जहरीले कोबरा नाग सर्प ने पैर में दबने पर काट लिया दोनों मरीजों को परिजनों द्वारा गंभीर हालात में उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाकर भर्ती किया जहां चिकित्सकों के निरंतर प्रयास एवं उपचार से सांपों से पीड़ित दोनों मरीज स्वस्थ होकर उपचार लाभ ले रहे हैं वही अनूपपुर के सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल, छोटेलाल यादव के द्वारा अनूपपुर नगर एवं आसपास के ग्रामीण अंचलों के रहवास क्षेत्रो में आहार की तलाश में भटकते हुए आए चार नग अत्यंत जहरीले कोबरा प्रजाति के सांपों का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर उन्हें स्वतंत्र विचरण हेतु जंगल में छोड़ा इस दौरान अनूपपुर नगर के वार्ड क्रमांक एक में स्थित अनुसूचित जाति जूनियर बालिका छात्रावास क्रमांक 3 के स्टोर रूम में छिपे दो फीट लंबे कोबरा नांग का अनूपपुर के सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल ने रेस्क्यू करते हुए छात्रावास में रह रही छात्राओं को सांपों की पहचान,सांपों से बचाव,सांपों की काटने से पीड़ित का प्राथमिक उपचार कर शासकीय चिकित्सालयो में जल्द से जल्द किसी भी साधन से लाकर उपचार कराए जाने,झाड़फूंक जैसे अंधविश्वासों से बचने,वर्षाकाल के दौरान पैदल चलने या खेत एवं अन्य स्थानों पर काम करने दौरान सावधानी बरतने,अंधेला होने की स्थिति में टॉर्च या अन्य रोशनी के उपकरणों के साथ आने/जाने जैसी सावधानी बरतने की जानकारी प्रदाय की गई।

अवैध रेत का परिवहन करते पुलिस ने ट्रैक्टर को किया जप्त


समाचार

वेंकटनगर पुलिस के द्वारा अवैध रेत परिवहन करने वाले के विरूद्ध की गई कार्यवाही, दिनांक-15/09/24 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई, कि ग्राम पोडी़ (सीघौंरा) में ट्रेक्टर अवैध रूप से रेत चोरी कर परिवहन करनें की सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु हमराही अरविंद राय, सुरेश  अहिरवार स्टाफ, सुखदेवराम भगत को लेकर ग्राम पोड़ी पहुंचकर कौशल यादव के घर के पीछे रेड कार्यवाही की गई, जहां एक वाहन क्रमांक के एमपी -65-AA-4822 स्वराज ट्रेक्टर जिसकी ट्राली में अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन करते पाया गया है। उक्त चालक पुलिस को देख वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया। अवैध चोरी का रेत परिवहन करने पर ट्रेक्टर मय ट्राली में लोड रेता कुल कीमती करीब 6 लाख 50 हजार रूपये को जप्त किया गया है। ट्रैक्टर चालक एवं ट्रैक्टर मालिक के विरूद्ध अपराध धारा 303(2), 317(5) बीएनएस एवं 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम के तहत पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। उक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक अरविंद राय, सुरेश अहिरवार, प्रधान आरक्षक सुखदेवराम भगत, 513 आरक्षक संग्राम वास्केल, 288 सोनू पर्ते व वाहन की भूमिका सराहनीय रही।

मुख्य अभियंता व अधीक्षण अभियंता ने किया जातिगत अपमानित, महिला करेगी आत्मदाह, सौपा ज्ञापन

*अपने बाप मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री व रामलाल से बता देना नहीं रखूंगा काम पर, लगाया आरोप*

*अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई का मामला, एम एल पटेल, राजीव गुप्ता की कार्यशैली सवालों के घेरे में*


अनूपपुर

अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई जिला अनूपपुर को कुछ समय पहले ऊर्जा उत्पादन में सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर संयंत्र में शरण लिए हुए विशेष वर्ग के गालीबाज अधिकारियों को सम्मानित किया गया था जिसमें सीएचपी का गालीबाज अधिकारी दांत दिखाते हुए बूंदी का लड्डू बांट कर खुशी जाहिर कर रहा था, उसने बिलकुल नहीं सोचा कि दो श्रमिकों ने ऊर्जा उत्पादन के लिए अपनी जान दे दी, सबसे पहले उनके परिजनों का सम्मान होना चहिए लेकिन शोषणकारी वर्ग सम्मान करना छोड़ हैप्पी स्क्वायर आउटसोर्सिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कार्यालय 240, नागपुर रोड, मदन महल, जबलपुर एमपी 482001 के ठेके में कार्य कर रही भानमती कोल, पूरन साहू, रामदास साहू को ठेकेदार से बोलकर, बिना किसी कारण के पूर्व सूचना से पहले कार्य से निकाल दिये रोजी-रोटी की समस्या होने पर शिकायतकर्ता ने कई जगह न्याय के लिए प्रबंधन से गुहार लगाई लेकिन उनकी एक नहीं सुनी। 

मजदूर भानमति कोल ने एसपी, कलेक्टर, कमिश्नर से लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस आशय की शिकायत की है।अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई (अनूपपुर) के मुख्य अभियंता एम एल पटेल एवं अधीक्षण अभियन्ता संचालन राजीव गुप्ता द्वारा गाली-गलौज कर डांटने एवं "कुलनिया" जैसे जाति सूचक गाली देकर अपमानित कर पावर हाउस से धमकी देकर यह कहते हुए भगाया गया कि जाओ अपने बाप मोहन यादव से ऊर्जा मंत्री तथा रामलाल रौतेल से बता देना काम पर नहीं रखूंगा। कोल समाज की गरीब श्रमिक महिला जातिगत अपमानित करने व मुख्यमंत्री को अपमानित करने के कारण अपने जीवन को समाप्त करने का निर्णय लेती हूं तथा ग्लानि के कारण दिनांक 17 सितंबर 2024 को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आपके बंगले के समक्ष आत्मदाह करूंगी जिसका संपूर्ण उत्तरदायी मुख्य अभियंता चचाई एवं अधीक्षण अभियंता संचालन होगें। 

शिकायत पत्र में लेख किया गया है कि मैं कोल जनजाति की गरीब महिला हूं तथा लगभग 20 वर्ष से पावर हाउस चचाई में टरबाइन के क्लीनिंग का काम करते चली आ रही हूं, किन्तु ठेकेदार तथा अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के अधीक्षण अभियन्ता राजीव गुप्ता तथा यहां के अधिकारियों ने मुझे तथा मेरे दो अन्य साथी रामदास साहू व पूरन साहू को लगभग दो महीने से बिना किसी कारण के काम से निकाल दिये। हम तीनों श्रमिक अपनी प्रार्थना मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता से किए कि हम तीनों श्रमिक लगभग 20 वर्षों से ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं पर अधिकारियों ने हमारी विनती पर ध्यान नहीं दिए। जब हमारी प्रार्थना मुख्य अभियंता एम एल पटेल व अधीक्षण अभियन्ता राजीव गुप्ता नहीं सुने तो हम तीनों श्रमिक अपने अनूपपुर के पूर्व विधायक तथा कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त मप्र कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष राम लाल रौतेल से अपनी आप बीती सुनाने पर रामलाल रौतेल ने मुख्य अभियंता  से बात की और कहा कि 20 अगस्त 2024 को उनसे मिल लेना काम पर रख लेंगे।

पावर हाउस चचाई गये तो मुख्य अभियंता नाराज हो कर हमें डांटने लगे और बोले कि नेतागिरी कराते हो। विधायक के पास जाते हो मुख्य अभियंता एवं अधीक्षण अभियन्ता संचालन तेज -तेज डांटने लगे। सबसे पहले एम एल पटेल ने कहा कि कुलनिया कहीं की नेतागिरी कराती है। लगातार गाली-गलौज देते रहें। और कहा अपने बाप मोहन यादव, ऊर्जा मंत्री या रामलाल रौतेल के पास चली जाओ, भागों यहां से नहीं रखेंगे। इतने में राजीव गुप्ता भी तेज आवाज में गाली देते हुए तुम्हारे जैसे कोलबा लोगों को बहुत देखा है, अब यहां आना नहीं और जहां जाना हो जाओ । मोहन यादव या ऊर्जा मंत्री जिसके पास जाना है जाओ।अब भाग जाओ यहां से।अब दुबारा आना नहीं। अब तुम्हारे मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री या रामलाल रौतेल ही तुम्हें काम में रखेंगे। 

जब इस पत्र को विभिन्न दफ्तर पर प्रेषित किया तब कमिश्नर शहडोल ने अपने कार्यालयीन पत्र क्रमांक 4993 दिनांक 11 सितंबर 2024 को सहायक आयुक्त आदिवासी विकास अनूपपुर तथा मुख्य अभियंता उत्पादन अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई जिला अनूपपुर को लिखे पत्र क्रमांक 4994 दिनांक 11 सितंबर 2024 से दहशत में आये अधिकारियों ने भानमती कोल पर दबाब बनाते हुए काम पर रखकर हुए कुछ कागजों पर हस्ताक्षर करा लिये है। अब देखने वाली बात होगी कि महिला आगे क्या करती है।

*इनका कहना है*

महिला की समस्या का समाधान करते हुए उसे काम पर रख लिया गया हैं।

*इसरार मंसूरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर*

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget