मादा भालू शावक के साथ दो घरों में किया प्रवेश, ग्रामीण रात जागरण करने को मजबूर 


अनूपपुर

जिले के छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा पर स्थित नगर परिषद डोला के वार्ड नंबर 7,10,11 एवं अन्य में नागरिकों के घरों में विगत एक माह से अधिक समय से मादा भालू अपने सावक के साथ निरंतर देर रात होने पर दरवाजा खिड़की तोड़ते हुए घरों के अंदर प्रवेश कर घरों में रखे विभिन्न तरह के खाद्य सामग्रियों को अपना आहार बनाते हुए हो-हल्ला करने पर घर से निकलकर छत्तीसगढ़ राज्य के मनेन्दगढ़ वन मंडल के जंगल में चली जाती है भालू के द्वारा विगत 5 सितंबर को 76 वर्षीय महिला बृद्धा को घर के अंदर घायल कर गंभीर रूप से घायल किया रहा है।

 रात में मादा भालू अपने सावक के साथ नगर परिषद डोला के वार्ड क्रमांक 11 निवासी गंगा पानिका घर में बांड़ी से आकर दरवाजा तोड़ कर घर के अंदर प्रवेश कर घर में रखे सामान को अपना आहार बनाया इस बीच हो हल्ला करने पर मादा भालू पर वह पड़ोस में नान सिंह के घर में प्रवेश कर घर के अंदर रखे खाद्य सामग्रियों को आहार बनाया जिस पर नागरिकों एवं वनविभाग के कर्मचारियों द्वारा पटाखा एवं अन्य माध्यमों से हो-हल्ला करने पर दोनो जंगल की ओर भाग गये नागरिकों द्वारा जिले के जनपतिनिधियो,जिला प्रशासन एवं वनविभाग के अधिकारियों से विगत एक माह से अधिक समय से निरंतर मादा भालू के नगर परिषद डोला में नागरिकों के घरों में प्रवेश कर नुकसान पहुंचाए जाने को लेकर मादा भालू को सावक सहित आबादी क्षेत्र से बाहर किए जाने की मांग की है तथा यह भी कहा है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं होता तो बड़े स्तर पर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

शिक्षक पिता की जगह पुत्र करा रहा था अध्यापन कार्य, मामला दर्ज करने के  दिए निर्देश

*एफएलएन मिशन के क्रियान्वयन का जिपं सीईओ ने किया निरिक्षण*


अनूपपुर

फाउंडेशनल लिटरेसी और न्यूमेरसी (एफएलएन) मिशन के क्रियान्वयन का जायजा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने शनिवार को विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया। जहां माध्यमिक विद्यालय चोलना में शिक्षक पिता की जगह पुत्र अध्यापन करा रहा था जिस पर मामला दर्ज करने के निर्देश दिये गयें। निरिक्षण के दौरान शिक्षक संदर्शिका और छात्र अभ्यास पुस्तिका के उपयोग और छात्रों के समग्र सीखने के स्तर का मूल्यांकन भी किया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय संजय नगर, सडड़ी, देवगांव, पड़रिया के विद्यालय छात्रों से बातचीत की और उनसे प्रश्न पूछे कई स्थानों पर मिशन का क्रियान्वयन बेहतर पाया गया तो कई स्थान पर लापरवाही मिलने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के विभिन्न विद्यालयों के भ्रमण के दौरान माध्यमिक विद्यालय चोलना का निरीक्षण पर पाया गया कि माध्यमिक शिक्षक चमन लाल कंवर और दो अतिथि शिक्षक विद्यालय से अनुपस्थित हैं। विद्यालय का संचालन माध्यमिक शिक्षक चमन लाल कंवर के पुत्र राजेंद्र प्रताप सिंह करते पाए गए मौके पर बच्चों और प्राथमिक खंड की महिला शिक्षिका द्वारा बताया गया कि चमन लाल कंवर विगत एक माह से बीमार है जिससे उनके स्थान पर उनके पुत्र राजेंद्र प्रताप सिंह द्वारा सेवा दी जा रही है, जिस पर जिपं सीईओ ने आपत्ति व्यक्त करते हुए अनाधिकृत रूप से अध्ययन कार्य कराए जाने पर राजेंद्र प्रताप सिंह के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराए जाने के निर्देश दिए। जिस पर कार्रवाई करते हुए जैतहरी बीआरसी विष्णु मिश्रा ने थाना प्रभारी जैतहरी को एफआईआर दर्ज करने हेतु पत्र लिखा है।

प्राथमिक विद्यालय संजय नगर व संकुल केंद्र बम्हनी में अच्छा कार्य पाए जाने पर शिक्षक के प्रयासों की सराहना करते हुए जिला पंचायत सीईओ ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देने के निर्देश दिए। ग्राम सडडी संकुल बम्हनी स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक राम बोधी कोल को एफएलएन के बारे में और शिक्षक गाइड के उपयोग के बारे में कुछ पता नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी जताई तथा लापरवाही के लिए शिक्षक को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। देवगांव प्राथमिक विद्यालय में मिशन अंकुर सामग्री से बहुत परिचित नहीं थे लेकिन छात्रों के सीखने का स्तर संतोषजनक पाया गया उन्होंने शिक्षक को संदर्शिका का अधिक उपयोग करने के निर्देश दिए। प्राथमिक विद्यालय पड़रिया में स्कूल का भ्रमण करते हुए जिला पंचायत सीईओ ने फाऊंडेशनल लिटरेसी और न्यूमेरिसी एफएलएन मिशन के कार्यान्वयन की समीक्षा की तथा शिक्षक व छात्रों से बातचीत की उन्होंने इस दौरान कक्षा 2 के छात्रों से बातचीत करते हुए उनसे प्रश्न पूछे, छात्रों का सीखने का स्तर संतोषजनक पाया गया उन्होंने शिक्षकों को कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित किया तथा स्कूल को निपुंसला बनाए जाने के लिए सार्थक प्रयासों की आवश्यकता व्यक्त की।

कियोस्क संचालक से लूट करने वाले 4 आरोपियों 7-7 वर्ष की सजा, 6-6 हजार का जुर्माना


अनूपपुर। 

प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनूपपुर की न्यायालय ने थाना जैतहरी के अपराध की धारा 394/34, 201 भादवि के आरोपियों 26 वर्षीय राहुल सोनी पुत्र गोकुल सोनी, 30 वर्षीय जितेन्द्र धुरवंशी पुत्र स्व. संतोष धुरवंशी दोनो निवासी थाना जैतहरी 22 वर्षीय रोहित बसोर पिता सुदामा बसोर निवासी जमुना कॉलरी, थाना भालूमाड़ा एवं 25 वर्षीय अरूण राठौर पुत्र नत्थूलाल राठौर निवासी ग्राम भगतबांध, थाना अनूपपुर को अधिकतम 07-07 वर्ष के कठोर कारावास एवं 6000-6000 रूपये के अर्थदण्ड दण्ड की सजा सुनाई है। प्रकरण जिला स्तरीय चिन्हित एवं सनसनीखेज समिति द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए चिन्हित एवं सनसनीखेज प्रकरणों की श्रेणी में रखा, जिसकी मॉनीटरिंग पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई, पैरवी प्रभारी जिला अभियोजन अधिकारी हेमंत अग्रवाल द्वारा की गई गई।

12 जनवरी 2022 को फरियादी छत्रपाल सिंह ने थाने में रिपोर्ट लेख कराया कि बड़ा भाई गीतेन्द्र सिंह के जैतहरी में कियोस्क ग्राहक सेवा केन्द्र चलाता है। 11 जनवरी 2022 को भाई गीतेन्द्र ने फोन करके बताया कि मोजर वेयर के पहले गेट के पास अज्ञात चार लोगों ने मिलकर उसके साथ मारपीट कर उसका बैग छीन लिया है, जिसमें मोबाइल, क्रेडिट कार्ड, चैक बुक, आधार कार्ड, पेन कार्ड तथा नकद 36000/-(छत्तीस हजार रुपये) रखे थे। सूचना पर पुलिस ने प्रथम सूचना रिपोर्ट लेख कर प्रकरण में अनुसंधान किया गया। फरियादी गीतेन्द्र सिंह से आरोपियों की पहचान करा आरोपियों का कथन लेख किया गया, सूचना के आधार पर आरोपियों से लूट की गई संपत्ति जप्त करते हुए सम्पूर्ण अनुसंधान पश्चात अभियोग-पत्र न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय द्वारा विचारण पश्चात आरोपियों के विरूद्ध फरियादी गीतेन्द्र सिंह राठौर के साथ लूट करने, तथा स्वयं को वैध दण्ड से प्रतिच्छादित करने के लिए लूटे गये सामान को जंगल में जलाकर साक्ष्य को समाप्त करने का अपराध प्रमाणित पाये जाने पर सजा सुनाई गई।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget