14 सितंबर को जंतर मंतर में हिंदी सेवियों की ऐतिहासिक सभा


दिल्ली -  प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा जंतर मंतर में 14 सितंबर 2024 को ऐतिहासिक सभा आयोजित कर रही है जिसमें आजादी के बाद हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु हिंदी सेवियों की ऐतिहासिक सभा प्रदर्शित की गई है।

संस्था के संपादक कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि इस सभा में हिंदी सेवी हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु चिंतन करेंगे। प्रदीप मिश्र अजनबी महासचिव दिल्ली के संचालन में ऐतिहासिक काव्य पाठ भी किया जाएगा।

देश के विभिन्न प्रांतों से हिंदी सेवियों के दिल्ली पहुंचने का सिलसिला जारी हो गया है। जंतर मंतर में सभा के पश्चात प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा का राष्ट्रीय सम्मेलन डॉ धर्म प्रकाश वाजपेई सिविल सेवा संस्थान 18 पूसा रोड करोलबाग नई दिल्ली में दोपहर 03.00 बजे से आयोजित है। राष्ट्रीय सम्मेलन में सम्मान समारोह, किताब विमोचन व काव्य पाठ के साथ ही हिंदी प्रचार प्रसार व राष्ट्रभाषा बनाने की दिशा में विचार विमर्श किया जाएगा।

गीत सा श्रृंगार, संगीत सा स्वर, भाव मन के जहां बसते हिंदी वह घर, वह राष्ट भाषा हिंदी है



 *मातृभाषा हिंदी भाषा है*


हिमालय के भाल पर सूरज सी जो दमके,

वही मेरी राष्ट्रभाषा हिंदी भाषा है।


सूर तुलसी ने सजाई काव्य गहनों से,

है बहुत सुंदर ये अपनी और बहनों से,

अजंता की मूर्ति सा जिसको तराशा है,

वही मेरी मातृभाषा हिंदी भाषा है।


गीत सा श्रृंगार और संगीत सा स्वर है,

भाव मन के जहां बसते हिंदी वह घर है,

हिंद के होठों पर है जो हृदय की भाषा,

वही मेरी सृजन भाषा हिंदी भाषा है।


शब्द से जो सृष्टि का अभिषेक कर जाए,

जन्म से जो मृत्यु तक संदेश पहुंचाए,

प्रेम का गुंजन करें हर हृदय को जोड़े,

वही मेरी मृदुल भाषा हिंदी भाषा है।


विश्व भर में आज हिंदी जगमगाती है,

मातृभाषा मेरी सारे जग को भाती है।

गुनगुनाते धरती अंबर झूम कर जिसको,

वही मेरी श्रेष्ठ भाषा हिंदी भाषा है।


हिमालय के भाल पर सूरज सी जो दमके,

वही मेरी मातृभाषा हिंदी भाषा है।


*गीतकार -अनिल भारद्वाज एडवोकेट हाईकोर्ट ग्वालियर*

राहजनी से लूटपाट करने वाले अतंर्राज्यीय 2 अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

*आरोपियों से सोना चांदी के जेवरात व नगद समेंत 11900 व बाइक जप्त*


अनूपपुर

बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमान मंदिर के पास पति-पत्नी द्वारा खरीदे गए सोने-चांदी के जेवरात कीमती 8 हजार 700 रूपए तथा 3 हजार 200 रूपए नगद को चोरी करने दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से घटना में उपयोग लाई गई बाइक एवं चोरी किए गए मशरूका बरामद करते हुए दोनो आरोपियों राजू उर्फ गरी उर्फ राजकुमार नट पिता राम सिंह कंजर निवासी खमरौध चौकी केशवाही थाना अमलाई एवं मिथून साहू पिता नत्थूराम साहू निवासी ग्राम बलबहा चौकी केशवाही थाना अमलाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

मामले की जानकारी देते हुए बिजुरी थाना प्रभारी विकास सिंह ने बताया कि 10 सितम्बर को भुवनेश्वर कुशवाहा पिता सियाराम कुशवाहा निवासी बिजुरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि हुनमान मंदिर के पास बिजुरी बाजार में पतंजली दुकान के सामने अपनी पत्नी के साथ फुल्की दुकान में फुल्की खाने के के दौरान अपना झोला दुकान के बाहर की पट्टी में रखा था, जिसे दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर बाइक से भाग निकले थे। जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 303(2)बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी मोती उर्र रहमान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी के निर्देशन में दिन दहाडे अज्ञात आरोपियों को जल्द से जल्द पकडऩे के निर्देश दिए गए। जहां बिजुरी थाना प्रभारी ने पुलिस टीम बनाते हुए आरोपियों की पतासाजी की गई। जहां घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीव्ही में कैद हुए आरोपियों की पतासाजी की गई, जहां मुखबिर की सूचना पर उन्हे घेरा बंदी कर आरोपी राजू उर्फ गरी उर्फ राजकुमार नट एवं मिथुन साहू को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपियों के कब्जे से चोरी का पूरा मशरूका सहित घटना में प्रयुक्त बाइक को जब्त किया गया। 

बिजुरी थाना प्रभारी विकास सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनो आरोपी आदतन अपराधी है, जिनमें आरोपी राजू गर्रा अन्र्तराजीय चोर है। जिसके विरूद्ध मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में चोरी व लूट के 11 प्रकरण एवं आरोपी राजू गर्रा के खिलाफ कोतवाली शहडोल, पाली, उमरिया तथा मरवाही छत्तीसगढ़ के अपराधिक प्रकरणो मे फरार है तथा आरोपी मिथुन साहू के विरूद्ध चोरी एवं मारपीट के 7 प्रकरण शहडोल, सतना एवं उमरिया जिले में दर्ज है। दोनो आरोपियों द्वारा चोरी के घटना को अंजाम देने तीन बाद पकडऩे में बिजुरी थाना प्रभारी विकास सिंह, उप निरीक्षक सोने सिंह परस्ते, सहायक उपनिरीक्षक उदय प्रजापति, कमलेश तिवारी, प्रधान आरक्षक सतीष मिश्रा, आरक्षक लक्ष्मण डांगी, रवि सिंह, रामनिवास गुर्जर, प्रभाकर त्रिपाठी, राकेश चौहान का भूमिका सराहनीय रही। 

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget