JMS कंपनी का घेराव, बेरोजगार युवाओं के मांगो को लेकर युथ कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

*10 दिवस के अंदर ग्रामीणों की सभी समस्या का समाधान करनें का मिला आश्वासन*


अनूपपुर

कोतमा विधानसभा के ठोड़हा गांव मे संचालित JMS कंपनी का घेराव, भूस्वामी तथा स्थानीय बेरोजगार युवाओं के मांगो को लेकर निरंतर धरना जारी है।

मध्यप्रदेश राज्य मंत्री एवं कोतमा विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिलीप जायसवाल के विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ठोडहा में तीन दिन से ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर अनशन बैठे है ! उनके ग्राम ठोडहा में संचालित हो रही खदान जे एम एस प्राईवेट लिमिटेड कोयला कंपनी द्वारा ग्रामीणों की जो भूमि अधिग्रहण की गई है या प्रभावित भूमि को कंपनी नियमानुसार अधिग्रहण कर उचित मुआवजा और रोजगार ग्रामीणों को मुहैया कराया जाए ! लेकिन जे एम एस प्राईवेट लिमिटेड कोयला कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी इन गरीब आदिवासियों की भूमि मुआवजा रोजगार दिए बगैर ही सीधे सीधे हड़प कर लेना चाहती है ! जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा अनूपपुर कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में कोतमा एस डी एम तहसीलदार सहित जे एम एस प्राईवेट लिमिटेड कोयला कंपनी कार्यालय में की जा चुकी है ! फिर भी समस्त जिम्मेदार अधिकारी मौन धारण किये हुए है आखिर में मजबूर होकर ग्रामीण धरनें पर बैठ गए लेकिन कोई भी सत्ता धारी नेता ग्रामीणों की समस्या का समाधान करनें अब तक नही पहोचा सिर्फ एक नेता जो हमेशा दीन दुखियों की सहायता करनें में सबसे आगें रहता है युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुडडू चौहान अपनी टीम के साथ ग्रामीणों के समर्थन में आगें आकर शातिं पूर्ण धरना प्रदर्शन में शामिल हुए !

*युथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने सभाला मोर्चा*

जैसे ही ग्रामीणों के अनशन की जानकारी युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुडडू चौहान को हुई तो गुडडू चौहान अपनी टीम के साथ मौके पर ग्राम ठोडहा पहुंचे और ग्रामीणों का समर्थन करतें हुए बेबाकी से ग्रामीणों की आवाज को बुलंद करतें हुए उनकी बात जे एम एस प्राईवेट लिमिटेड कोयला कंपनी के अधिकारियों और मौके पर मौजूद रहें कोतमा एस डी ओ पी सुमित केरकेट्टा कोतमा तहसीलदार ईश्वर प्रधान कोतमा थाना प्रभारी‌ सुन्द्रेश मरावी सबके सामनें जे एम एस प्राईवेट लिमिटेड कोयला कंपनी अधिकारी ने 10 दिवस के अंदर ग्रामीणों की सभी समस्या का समाधान करनें का आश्वासन दिया है अधिकारी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने अनशन समाप्त कर दिया।

*मंडल बूथ अध्यक्ष और कार्यकर्ता नदारद*

सवाल ये है कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी ने जब ग्रामीण क्षेत्रों में मंडल मंत्री महामंत्री बूथ अध्यक्षों का गठन किया है तो क्या ये मंडल बूथ अध्यक्ष कार्यकर्ता सिर्फ चुनाव के दौरान ही ग्रामीण जनता से वोट मांगने के लिए पदाधिकारी बनाया जाता है अगर तीन दिन से ग्रामीण अनशन पर बैठे है तो क्या इन मंडल बूथ अध्यक्षों का धर्म नही बनता कि अपनी पार्टी संगठन तक ग्रामीणों की समस्या पहोचाए या सिर्फ चुनाव में ही ग्रामीण जनता को बरगलाने के लिए ही घर से बाहर निकलते है अगर ऐसा नही है तो ये ग्रामीण नेता कार्यकर्ता ग्रामीणों की समस्या अपनी पार्टी संगठन एवं मंत्री विधायक सासंद सहित संबंधित अधिकारियों को अवगत कराना चाहिए।

संस्कार लॉ कॉलेज क़ा एल एल. बी. मे 95.76% व एल एल. एम. मे 100% रहा परीक्षा परिणाम


अनूपपुर

संस्कार शिक्षा समिति शहडोल द्वारा संचालित संस्कार विधि स्नातकोत्तर महाविद्यालय अमरकंटक रोड जेल बिल्डिग के पास अनूपपुर में संचालित है। महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि संस्कार विधि स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अनूपपुर के LL.B. अंतिम वर्ष का परिणाम विश्वविद्यालय द्वारा घोषित हो गया है, जिसमें छात्र/छात्राओं का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है छात्र/छात्राओं का परीक्षा परिणाम लगभग 95.76 प्रतिशत रहा है। महाविद्यालय परिवार आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है और सभी छात्र/छात्राओं को अच्छे परिणाम के लिए बधाई देता है। यह विधि महाविद्यालय लगभग 20 वर्षों से अनूपपुर जिले में अपनी सेवाएं दे रहा है। इस महाविद्यालय के संचालक नवोद चपरा व उनके शिक्षको की मेहनत व लगन के कारण छात्र छात्राओं का प्रदर्शन हमेशा सराहनीय रहा। 

नाबालिग बालक को बाल कल्याण समिति ने उसके परिवार को सौपा


अनूपपुर

चाइल्ड हेल्प लाईन 1098 भोपाल से प्राप्त जानकारी अनुसार एक अज्ञात बालक जिसकी उम्र 09 वर्ष लगभग, माता / पिता तथा पता-अज्ञात को बस ड्राइवर बलवन सिंह, निवासी ग्राम-दोनिया थाना- अमरकंटक द्वारा अज्ञात बालक को अपनी देखरेख में रखकर 1098 में सूचना की गई। रात्रि ड्‌यूटी पर तैनात वन स्टॉप सेंटर सखी अनूपपुर में प्रभा केवट (केसवर्कर) द्वारा प्राप्त जानकारी पर तत्काल संज्ञान लेते हुये जिला बाल संरक्षण अधिकारी विनोद परस्ते को सूचना दी गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा थाना प्रभारी अमरकंटक से दूरभाष पर चर्चा कर उक्त बालक को अपनी अभिरक्षा में लेने हेतु कहा। थाना अमरकंटक में पदस्थ पुलिस अधिकारी अमलेश बघेल द्वारा ग्राम दोनिया जाकर बालक को सुरक्षित लाया गया और बाल कल्याण समिति अनूपपुर के समक्ष बालक को प्रस्तुत किया गया।

चूंकि बालक के संबंध में ज्यादा जानकारी प्राप्त नहीं होने से बालक के घर वालों का तत्काल पता लगाने में व्यावहारिक कठिनाइयां थी लेकिन बाल संरक्षण अधिकारी की तत्परता से बालक द्वारा प्राप्त अपुष्ट जानकारी के आधार पर पतासाजी की गई और विभाग की कुशलता से अंततः बालक के माता पिता का पता लगाया जा सका। इस सम्बध में जानकारी जुटाने तथा बालक के निवास आदि का पता लगवाने में  ग्राम-पंचायत सकरा के सरपंच सन्तोष कुमार सिंह का विशेष योगदान रहा।बालक का नाम अमित सिंह है और वह शहडोल जिले के ग्राम सोनहा सोहागपुर का निवासी पाया गया। बालक का पिता गोपाल सिंह ने बताया कि बालक मानसिक रूप से अविकसित है। जिला बाल संरक्षण अधिकारी की तत्परता एवं बालकों के प्रति विशेष क्रियाशीलता की वजह से बालक अमित कुमार सिंह को परिवार में पुनर्वासित किया जा सका।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget