किसी को नही मिलेगा छात्रावास, छात्रावास अधीक्षक नवीन शर्मा ने छात्रों से की अभद्रता

*इंगाराजवि छात्रावास की समस्या को लेकर गए थे मिलने, वीडियो हुआ वायरल, देखे वीडियो👇👇👇*


अनूपपुर

जिले के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक हमेशा की तरह फिर से सुर्खियां बटोर रहा है। इस विश्वविद्यालय में छात्र छात्राएं हमेशा किसी न किसी मामले में परेशान होना पड़ता हैं। यहां पर विद्या अध्ययन के लिए विद्यार्थियों को समस्यायों से दो चार होना पड़ता हैं, जबकि प्रबंधन चुपचाप देखता रह जाता है। प्रबंधन विश्वविद्यालय की समस्या हल करने बात तो करता है मगर सारे दावे खोखला नजर आ रहा है।  छात्राओं ने जब छात्रावास की समस्या को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ जब छात्र इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक मुख्य अधीक्षक नवीन शर्मा से मिलने उनके कार्यालय पहुँचे और छात्रावास की समस्या को लेकर बात करनी चाही तो मुख्य अधीक्षक आग बबूला अभद्रता से करने लगे कि छात्र व छात्राओं में से किसी को छात्रावास नही मिलेगा, जिससे जो करते बने कर ले, मेरी जो मर्जी होगी वही करूंगा। इस मामले की वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। इस वीडियो में कितनी सच्चाई हैं इसकी पुष्टि हम नही कर रहे है।

*देखे वायरल वीडियो*


छात्र छात्राओं का यह कहना है कि जब से नवींन शर्मा मुख्य अधीक्षक बनकर आए हैं छात्र व छात्राओं को परेशान करके रखे हैं। छात्र व छात्राओं को छात्रावास एलाट न करके लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। छात्रावास के लिए प्रतिदिन मुख्य अधीक्षक के कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर है।  छात्रावास न मिलने के कारण छात्र छात्राओं की पढ़ाई चौपट हो रही है और मजबूरन यहाँ वहाँ रहने को मजबूर है। मगर प्रबंधन छात्र छात्राओं की समस्या दूर नही कर पा रहा है।

*इनका कहना है।*

आपके माध्यम से मुझे प्रो. नवीन शर्मा का विडियो प्राप्त हुआ है। इस संबंध में, मैं बताना चाहता हूं कि वह विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बनाए नियमों के अनुसार छात्र-छात्राओं को छात्रावास उपलब्ध करा रहे हैं। इस संबंध में कुछ छात्रों द्वारा उनके ऊपर लगातार दबाव बनाया जा रहा है कि नियमों को सिथिल किया जाए और उन्हें छात्रावास उपलब्ध कराया जाए। उनके द्वारा मना करने पर, उनकी छवि को खराब करने के उद्देश्य से छात्रों द्वारा छल पूर्वक वीडियो बनाया गया है। जिसका विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह खंडन करता है।

*डॉ. विजय दीक्षित जनसंपर्क अधिकारी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक*

सार्वजनिक वितरण प्रणाली में 12 लाख के खाद्यान्न की हेराफरी, विक्रेता अनुराग पर मामला दर्ज

*उचित मूल्य की दुकान खोड़री नंबर 1 व मझौली का मामला*


अनूपपुर

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गरीब परिवारों को उचित मूल्य पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने के उद्देश्य पर जमकर पलीता लगाया जा रहा है, जहां आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कोठी के उचित मूल्य की दुकान खोड़री  नंबर 1 एवं उचित मूल्य दुकान मझौली में शासकीय खाद्यान्न की हेराफेरी के मामले से सम्बंधित खबर पर कलेक्टर हर्षल पंचोली द्वारा खाद्य संज्ञान में लेते हुए खाद्य विभाग को जांच के निर्देश दिए गए थे। जहां कोठी समिति द्वारा उक्त दोनो दुकान का आवंटन विक्रेता अनुराग पांडेय को किया गया था, उक्त मामले की जांच 1 सितम्बर को कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अभिषेक उपाध्याय द्वारा मौके पर जाकर दुकान के स्टॉक का मिलान किया गया, जहां दोनो दुकान में 12 लाख रूपए के शासकीय खाद्यान्न के हेराफेरी एवं अफरा-तफरी किए जाने का मामला सामने आया, जिसका प्रतिवेदन कलेक्टर न्यायालय में पेश किया गया, जहां कलेक्टर ने उक्त दोनो दुकान के विक्रेता अनुराग पांडेय  पिता अरुण पांडेय निवासी गुलीडांड बिजुरी के खिलाफ दो अलग-अलग कोतमा एवं बिजुरी थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।

*.यह है मामला*

आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कोठी के शासकीय उचित मूल्य की दुकान खोड़री नंबर 1 एवं शासकीय दुकान मझौली में विक्रेता अनुराग पांडेय द्वारा हितग्राहियों से पीओएस मशीन में अंगूठा (बॉयोमेट्रिक) लगवाकर उन्हे राशन वितरण नही किए जाने की जांच खाद्य विभाग द्वारा की गई, जांच में शासकीय दुकान खोडऱी के स्टॉक के 6 लाख 60 हजार 669 रूपए की खाद्यान्न कम पाए जाने पर कोतमा थाना में 10 सितम्बर को विक्रेता अनुराग पांडेय के खिलाफ धारा 318(4), 316(5) एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत मामला दर्ज किया गया, वहीं शासकीय उचित मूल्य की दुकान मझौली की जांच में 5 लाख 22 हजार 490 रूपए का खाद्यान्न की अफरा-तफरी के मामले में बिजुरी थाना में 10 सितम्बर को विक्रेता अनुराग पांडेय के खिलाफ धारा 316(5) एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 1955 की धारा 3/7 के तहत कार्यवाही की गई है। 

*खोडरी में 6.60 लाख के अनाज की कालाबाजारी

शासकीय उचित मूल्य की दुकान खोडऱी नंबर 1 के विक्रेता अनुराग पांडेय द्वारा शासकीय खाद्यान्न की अफरा तफरी कर अनैतिक लाभ अर्जित किया गया था, जहां कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अभिषेक उपाध्याय ने उक्त दुकान की जांच की गई, जहां जांच के दौरान एईपीडीएस पोर्टल में दर्ज स्टॉक के आधार भौतिक सत्यापन किए जाने पर दुकान में 134.06 क्विंटल चावल, 47.59 क्विंटल गेहूं, 3.24 क्विंटल नमक एवं 21 किलो शक्कर कम पाया गया, जिसे विक्रेता द्वारा अनैतिक लाभ अर्जित किया जाकर शासन को 6 लाख 60 हजार 669 रूपए की क्षति शासन को पहुंचाई गई। 

*मझौली में 5. 22 लाख खाद्यान्न की हेराफेरी*

खाद्य विभाग द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकान मझौली में स्टॉक खाद्यान्न की जांच की गई, जहां जांच के दौरान कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा स्टॉक के भौतिक सत्यापन करने पर दुकान के स्टॉक में 104.09 क्विंटल चावल, 41.21 क्विंटल गेहॅूं, 1.63 क्विंटल नमक एवं 26 किलो शक्कर अनुमानित कीमत 5 लाख 22 हजार 490 रूपए की कम पाया गया, जहां जांच के दौरान विक्रेता द्वारा शासकीय खाद्यान्न की कालाबाजारी कर अनैतिक लाभ कमाते हुए शासन को लाखों रूपए की क्षति पहुंचाई गई। 

गरीब हितग्राहियों से किया छलावा*

पूरे मामला सामने आने के बाद आदिम जाति सेवा सहकारी समिति धनगवां के शासकीय उचित मूल्य की दुकान महुदा एवं चोरभठी का सामने आया। जहां के विक्रेता दिनेश सिंह राठौर द्वारा भी गरीबों को उचित दर पर वितरण किए जाने के मामले में 11 लाख के खाद्यान्न की कालाबाजारी की गई है। उक्त दोनो दुकानों का आवंटन भी दिनेश सिंह राठौर को ही था। जिसने पीओएस मशीन में गरीब हितग्राहियों का अगूंठा लगाकर उन्हे बिना वितरण किए खाद्यान्न के स्टॉक का अवैध रूप से विक्रय कर अनैतिक लाभ अर्जित करते हुए शासन को लाखों रूपए की क्षति पहुंचाते हुए शासन की कल्याणकारी योजनाओं का पलीता लगाया गया है।

पुलिस ने जुआ फड़ पर मारा छापा, पांच आरोपी गिरफ्तार 5750 रूपये जप्त


अनूपपुर

टी. आई. कोतवाली अरविंद जैन को मुखबिर से प्राप्त सूचना पर भेजी गई पुलिस टीम उपनिरीक्षक प्रवीण साहू, सउनि. आशीष सिहं, स.उ.नि. सतानंद कोल, प्र.आर. 150 राजेश कंवर, चा.प्र.आर. 22 दिनेश, आर. 205 गुपाल यादव, आर. 514 राजेश बड़ोले द्वारा अनूपपुर नगर में शान्ति नगर वार्ड न. 10 में शाहरूख खान के घर पर छापा मारकर पांच आरोपियो को ताश के पत्तो पर दांव लगाकर जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा गया। मौके पर पकड़े गये संतोष गुप्ता पिता ललुआ प्रसाद गुप्ता उम्र 47 वर्ष निवासी रामपुर थाना अमलई जिला शहडोल, शाहरुख खान पिता सलीम खान उम्र 31 वर्ष नि शान्तिनगर वार्ड नं. 10 थाना कोतवाली अनूपपुर, रामप्रसाद राठौर पिता टेकमणि राठौर उम्र 46 वर्ष नि. बर्री थाना कोतवाली जिला अनूपपुर, अमित कुमार सोनी पिता आर.पी. सोनी उम्र 35 वर्ष नि वार्ड नं.09 अनूपपुर, उमा शंकर सोनी पिता मुन्नालाल सोनी उम्र 34 वर्ष नि. वार्ड नं 02 अनूपपुर के कब्जे से ताश के 52 पत्ते एवं कुल 5750 रूपये जप्त किया जाकर आरोपियो के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर गिरफ्तार किया गया है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget