तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर खेत में घुसी, कार में रखी डीजल चोरी का सामान

*चारो कार सवार भागे, पुलिस ने कार जप्त की*


शहडोल 

जिले में तेज रफ्तार एक कार खेत में घुस गई, जिसमें सवार सभी लोग घटना के बाद भाग गए। जब ग्रामीण और पुलिस वहां पहुंची तब कार में रखे खाली जार एवं पाइप देखकर खुद लोग हैरान रह गए। पुलिस ने मौके से कार को जब्त कर थाने में लाकर खड़ा कर लिया और जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों के अनुसार, कार में रखी वस्तु डीजल चोरी के कार्य में आती है।

ब्यौहारी थाना क्षेत्र के पुरैना गांव में एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराते हुए खेत में जा घुसी। घटना के तुरंत बाद कार में सवार सभी लोग मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि कार में चार लोग सवार थे। कार काफी तेज रफ्तार में ब्यौहारी से पुरैना की ओर आ रही थी, तभी गांव के समीप वाहन अनियंत्रित हो गया और पेड़ से टकराते हुए खेत में जा घुसा। घटना के तुरंत बाद कार में सवार चारों युवक कार से कूद कर बाहर निकले और दौड़ लगा दी। वहीं, पास में मौजूद ग्रामीणों को इसे देख कुछ संदेह हुआ।

ग्रामीणों ने युवकों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन चारो युवक रफू चक्कर हो गए। उसके बाद ग्रामीण कार के पास पहुंचे तो देखा कि कार में बड़े-बड़े खाली जार रखे हुए हैं और एक बड़ा सा मोटा सटक भी कार में मौजूद था। ग्रामीणों को संदेह हुआ और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी लगने के बाद ब्यौहारी पुलिस मौके पर पहुंची और कार सीजी-16 सीएस-5059 को ट्रैक्टर से खिंचवाकर खेत से बाहर निकाल एवं कार को जब्त कर थाने में लाकर खड़ा करा लिया है।

थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि अलग-अलग स्थनों से हाइवे में खड़े ट्रैकों से डीजल चोरी के मामले सामने आते हैं। कार में मौजूद सामग्री से ऐसा संदेह हो रहा है कि यह डीजल चोर गिरोह हो सकते हैं। कार में मौजूद जार खाली मिले हैं और सटक भी बरामद हुआ है। इन सब चीजों की मौजूदगी कार में मिलने से ऐसा कहा जा सकता है कि यह डीजल चोरी करने वाले ही लोग होंगे।हालांकि, पुलिस ने कार को घटना स्थल से जब्त कर थाने में लाकर खड़ा कर लिया है। कार के नंबर की पड़ताल की जा रही है। वाहन मालिक का पता लगाकर उसकी तलाश की जाएगी। जल्द ही पूरे मामले का पुलिस खुलासा करेगी।

खुलेआम सिपाही पी रहा है सिगरेट, कानून का पालन कराने वालो के जेब मे कानून


शहड़ोल

पुलिस वाले भले ही मामूली गलती पर भी आम लोगों पर जुर्माना ठोंकने से नहीं चूंकते हैं, लेकिन वे खुद वर्दी के रौब में खुलेआम नियमों की धज्‍जियां उड़ाते हैं। सवाल यह है कि अब इन पर जुर्माना कौन ठोकेगा ? मामला शहडोल जिले से सामने आया है। जहां एक वर्दीधारी खुलेआम सार्वजनिक स्थल पर सिगरेट का कस मार छल्ले उड़ा रहा है। सार्वजनिक स्थान में खुलेआम हेड कांस्टेबल के सिगरेट पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह वायरल वीडियो शहडोल के नगरपालिका कार्यलाय के ठीक सामने एक चाय की टपरी का बताया जा रहा है। इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी वर्दी पहनकर सिगरेट पीते दिखाई दे रहा है। यह पुलिसवाला 100 डायल शहडोल में पदस्थ प्रधान आरक्षक सुखेंद्र मिश्रा है, जो कि जिले के नामचीन कबाड़ी के साथ चाय की चुस्की के साथ सिगरेट पी रहा है। जिन पर दूसरों को धूम्रपान न करने की नसीहत देने की जिम्मेदारी है, वहीं इसे धता बता रहे हैं। बेधड़क सिगरेट पी रहे इस पुलिसकर्मी का किसी ने वीडियो बना लिया, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दूसरों को कानून का पाठ पढ़ाने वाली पुलिस ही अगर कानून तोड़ने लगे तो फिर आम जनता उससे सबक नहीं लेगी, बल्कि खुद ही कानूनों का उल्लंघन करने लगेगी। यह बात हर वर्दी वाला व्यक्ति जानता है, लेकिन एक हेड कांस्टेबल इसको भूल गए और खुद ही खुलेआम बड़े आराम से सिगरेट पीने लगे। अब सवाल उठता है कि जब खाकी वाले ही ऐसा करेंगे तो आम जनता कैसे सुधरेगी ? आम जनता को कानून का पाठ पढ़ाने वाले हेड कांस्टेबल साहब तमाम तरह की धाराएं बताते हैं, लेकिन यही कानून का पाठ पढ़ाने वाले स्वयं पढ़ना भूल गए।

5 जुआड़ी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 7 हजार रुपए जप्त


अनूपपुर 

रात 12.30 बजे विश्वनीय मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि घोडहा मोहल्ला में कुछ जुआडी ताश के पत्तो से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है जिस पर छापामार कार्यवाही कर जुआरी दीपक पिता अशोक रस्तोगी उम्र 31 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 11 बिजुरी , अभिषेक चतुर्वेदी पिता प्रहलाद प्रसाद चतुर्वेदी उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 12 बिजुरी, संदीप कुमार सोनी पिता जगन्नाथ प्रसाद सोनी उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 08 बिजुरी , चन्द्रकान्त कोरी पिता कैलाश प्रसाद कोरी उम्र 53 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 12 बिजुरी , अजय रस्तोगी पिता राजेश कुमार रस्तोगी उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 11 बिजुरी के जुआ खेलते पाए गए जिनके कब्जे से 7000 रुपये  का नगद एवं 52 ताश के पत्ते बरामद किए गए एवं आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र. 216/24 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया । 

 

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget