सीएसपी के बेटों ने किसान परिवार पर किया हमला, घर में घुसकर की मारपीट, मामला हुआ दर्ज

*आरोपी के पिता महेन्द्र सिंह चौहान सतना पुलिस में है अधिकारी*


उमरिया

शहडोल संभागीय मुख्यालय से सटे ग्राम मेढ़की में एक किसान के घर में घुसकर, पुलिस अधिकारी के दो पुत्रों ने अपने साथी के साथ मिलकर देर रात किसान और उसके परिवार के सदस्यों के साथ जमकर मारपीट की। 

जानकारी के अनुसार आरोपी शराब के नशे थे। साथ ही जिस कार में वह इस वारदात को अंजाम देने गए थे, उसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें शराब की बॉटल रखी हुई दिखाई पड़ रही है। उक्त आरोपियों के पिता महेन्द्र सिंह वर्तमान समय सतना जिला में सीएसपी के रूप में पदस्थ हैं, जबकि पूर्व में वह शहडोल जिले के बुढ़ार थाना प्रभारी के रह चुके हैं। उनका मकान शहडोल में ही बना हुआ है।

प्राप्त जानकरी के अनुसार संभागीय मुख्यालय से सटे ग्राम मेढ़की थाना पाली निवासी शहबाज खान पिता लल्लन खान 27 वर्ष ने थाने में अपने परिजनों के साथ थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वतन प्रताप सिंह, मोनू सिंह उर्फ़ बृजेन्द्र प्रताप सिंह दोनों पिता महेन्द्र सिंह अपने साथी गोलू बर्मन निवासी शहडोल के साथ बीते रात्रि करीब डेढ़ बजे मेरे घर आए और दरवाजा खटखटाया। जिसके बाद मैं एवं मेरी पत्नी जागे और दरवाज़ा खोला। जैसे ही मैं बाहर आया तो देखा कि पुलिस उक्त उक्त आरोपियों ने मेरे साथ पैसे लेनदेन की बात कहते हुए गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी। मेरी पत्नी और पिता ने बीच बचाव किया तो उनके साथ भी मारपीट व झूमा झटकी की। किसी तरह मेरे भाई व परिवार के अन्य सदस्यों ने हमारे चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां पहुंचे और बीच बचाव किया। घटना के बाद सुबह पीड़ितों द्वारा संबंधित पाली थाना क्षेत्र में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई। जिस पर पुलिस अधिकारी के पुत्रों समेत तीन लोगों के खिलाफ  बीएनएस की धारा 296,115,(2),(3),(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

इस संबंध में थाना प्रभारी पाली मदनलाल मरावी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह अभी बाहर हैं। पीड़ित परिवार थाना आया था। उनकी शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। मुझे भी पता चला कि आरोपी के पिता पुलिस विभाग में हैं, लेकिन मामले में विधि अनुरूप कार्रवाई की जा रही है। घटना में जिस कार के उपयोग की बात सामने आई है, जांच उपरान्त तथ्य सामने आने पर उसे भी जब्त किया जाएगा।

पुलिस ने 18 लाख की चोरी का किया खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार

*आरोपियों के कब्जे से सोने चांदी के जेवर व बाइक किया बरामद*


शहडोल 

जिले कि पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 18 लाख रुपये की चोरी का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में हाल ही में दो प्रमुख चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। कटनी के निगरानी बदमाश राकेश उर्फ खन्ना और उसके साथी अजय सिंह को पकड़कर पुलिस ने उनके कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण, दो मोटरसाइकिल और अन्य सामान बरामद किया है। जिसकी कुल कीमत करीब 18 लाख रुपए बताईं जा रही है।

*दो स्थानों पर हुईं थी चोरी*

पुलिस ने बताया कि 13 मई को फरियादी विवेक सोनी पिता शिवनरेश सोनी उम्र 25 वर्ष निवासी सूखा रोड गांधी नगर ब्यौहारी के सूने घर में दिन में ताला तोड़कर अज्ञात व्यक्ति घुसकर चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए सोने चांदी के जेवर नगदी सहित चोरी कर लिये थे। फरियादी विवेक सोनी की रिपोर्ट पर थाना ब्यौहारी मे प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। इसी प्रकार 10 अगस्त की दरम्यानी रात्रि गोदावल दुर्गा मंदिर के दान पेटी एवं कमरे से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घुसकर ताला तोड़कर 8400 नगद चोरी कर लिया गया था। फरियादी खुशीराम की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी।

*टीम का किया था गठन*

उक्त चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा एसडीओपी ब्यौहारी एवं थाना प्रभारी ब्यौहारी को घटनाओं की बारीकी से विवेचना कर पतारसी करने का निर्देश दिया गया था । थाना प्रभारी ब्यौहारी द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार उक्त घटनाओं की पतारसी हेतु तीन अलग-अलग टीमें गठित कर लगातार अज्ञात आरोपियों की पतारसी किया जा रहा था। दौरान पतासाजी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की उक्त चोरी की वारदात को जिला कटनी के शातिर नकबजन एवं थाना माधवनगर जिला कटनी के निगरानी बदमाश राकेश उर्फ खन्ना अपने साथी अजय सिंह बादी के साथ मिलकर अंजाम दिया गया है तथा उक्त आरोपी पुनः किसी गंभीर चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।

*जेवर तथा बाइक बरामद*

गिरफ्तार आरोपीगणों के कब्जे से उनके पेश करने पर क्रमशः निवार कटनी एवं ग्राम दल को कोठार से सोने चांदी के जेवरात बरामद किये गये है, जिसमे सोने के बरामद जेवरात में से एक नग सोने का हार, एक जोड़ सोने का झुमका, चार नग सोने की कील, दो जोड़ सोने की बाली, एक फीस साइन सोना वट्ठी, एक मनचली माला जिसमे चौदह पीस सोने का दाना एवं नौ पीस मनचली है। एक सोने का मंगल सूत्र, चार पीस सोने का दाना, एक मनचली माला सोने की जिसमे आठ पीस मनचली है। एक सेट महाराष्ट्रीयन लाकेट एवं चार गुरिया सोने की, एक सोने का हार, चार पीस सोने की अंगूठी एवं चांदी के बरामद जेवरात में से पांच जोड़ फैंसी पायल चांदी की, एक जोड़ बचकानी छड़ा, तीन जोड़ बचकानी चूड़ी, एक जोड़ फैंसी झूलादार पायल, एक जोड़ फैंसी पायल, एक पीस कछुआ अंगूठी, एक जोड़ तीन सेट वाली बिछिया, एक पीस कटोरी एवं चम्मच, एक जोड़ बिछिया रिंग, एक जोड़ फैंसी झूलादार पायल, एक नग चांदी की करधन, दो पीस चांदी की चैन, एक जोड़ फैंसी झूलादार चांदी की पायल, एक जोड़ पायल, एक जोड़ सकरी, एक जोड़ पायजेहर एवं नगदी रकम को बरामद करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है।

लापरवाही बरतने पर कृषि सहकारी समिति के प्रभारी प्रबंधक निलंबित


अनूपपुर

प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित वेंकटनगर के प्रभारी प्रबंधक विजय कुमार पांडेय को कार्य में लापरवाही बरतने, पैक्स कम्प्यूटराईजेशन योजना अंतर्गत ईआरपी पोर्टल पर कार्य मिलान नही किए जाने तथा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशो का पालन नही करते हुए उदासीनता बरतने पर प्रशासक पैक्स वेंकटनगर को सहकारी समिति वेंकटनगर के प्रभारी प्रबंधक विजय कुमार पांडेय को निलंबित कर दिया गया है। जहां निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय समिति वेंकटनगर नियत करते हुए अस्थाई तौर पर प्रमोद श्रीवास्तव को वेंकटनगर समिति का प्रभारी प्रबंधक बनाया गया है। 

प्रशासक बीके कुर्वेती ने बताया कि केन्द्र शासन द्वारा पैक्स कम्प्यूटराईजेशन योजना अंतर्गत ईआरपी पोर्टल पर 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक जिले की समस्त सहकारी समितियों को इंट्री पूर्ण किया जाकर गो-लाईव किया जाना था, जिससे सहकारी समितियों के समस्त कार्य ऑनलाईन हो सके, जिससे विभाग सहित उपभोक्ताओं को सुविधा मिल सके।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget