जिला बदर के आरोपी फैजान शफी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार


अनूपपुर

जिले थाना भालूमाड़ा का आदतन जिला बदर आरोपी फैजान शफी निवासी भालूमाड़ा अनूपपुर नगर में देखा गया है जिनके द्वारा तत्काल टी. आई. कोतवाली के नेतृत्व में उक्त आदतन जिला बदर अपराधी को गिरफ्तार किये जाने हेतु टीम भेजी गई जो पुलिस टीम द्वारा शनिवार की दोपहर फैजान शफी उर्फ छोटकू पिता मोहम्मद मुस्लिम मुसलमान उम्र 26 वर्ष निवासी दफाई केम्पस नं. 03 भालूमाड़ा वार्ड नं. 11 थाना भालूमाड़ा जिला अनूपपुर को इंदिरा तिराहा से पुरानी बस्ती रोड पर जाते हुए पकड़ा जाकर जिला बदर आदेश का उल्लंघन किये जाने पर आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 404/24 धारा 223 बी.एन.एस. एवं धारा 14 म.प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 पंजीबद्ध किया जाकर गिरफ्तार किया गया।

उल्लेखनीय है कि कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी फैजान शफी निवासी भालूमाड़ा के विरूद्ध थाना भालूमाड़ा में मारपीट, झगड़ा, शासकीय कर्तव्य में बाधा डालना, अवैध शस्त्र धारण करना, महिलाओ के साथ मारपीट, अश्लीलता एवं एससीएसटी एक्ट के कुल 09 आपराधिक प्रकरण दर्ज है जिसे न्यायालय कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जिला अनूपपुर द्वारा दिनांक 16 अप्रैल 2024 को आदेश क्रमांक 0012/जिला बदर/2024 के द्वारा आगामी एक वर्ष की अवधि के लिए जिला अनूपपुर की चतुर्दिक राजस्व सीमा तथा सीमा से लगे हुए म.प्र. के जिलो शहडोल, उमरिया, डिण्डौरी की सीमाओ से निष्कासित किये जाने का आदेश जारी किया गया है। जो उक्त आदेश का उल्लंघन करते पाये जाने पर आरोपी फैजान शफी को कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जिला बदर आरोपी फैजान शफी को गिरफ्तार करने में टी.आई. कोतवाली के साथ सउनि. सुखीनंद यादव, प्र.आर. 172 रीतेश सिहं, प्र.आर. 175 संदीप प्रकाश साहू के द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही की गई।

नौकरी के नाम पर युवक, युवतियों के साथ धोखाधड़ी, गिरोह का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार* 

*किराए का मकान लेकर कर रहे थे फर्जीवाड़ा, नौकरी के नाम पर वसूल रहे थे रुपए*


अनूपपुर 

जिला मुख्यालय में शासकीय जिला चिकित्सालय अनूपपुर के सामने एक बिल्डिंग में जिले के ग्रामीण क्षेत्र के नवयुवक एवं नवयुवतियों को इकट्ठा किया जाकर संदिग्ध गतिविधियां चल रही है। टी. आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाई जाकर उक्त स्थान पर छापा मारा गया। शासकीय जिला चिकित्सालय के सामने आर.एम.जी. होटल के ऊपर बने हाल में अनूपपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रो से 14 लड़कियां एवं 6 लड़को को नौकरी देने के नाम पर इकट्ठा किया गया था। मौके पर रजनीश राज निवासी रीवा, आमिर अली निवासी भालूमाड़ा एवं संकेत ताजने निवासी भोपाल के द्वारा एकत्र किये गये नवयुवक एवं नवयुवतियों को ZAUGE CHIEFLAND INDUSTRY PVT LTD नाम की कंपनी में नौकरी दिलाये जाने के नाम पर 500-500 रूपये जमा कराया जाकर बुलाया जाना पाया गया। पुलिस की कार्यवाही के दौरान युवक युवती उपस्थित मिले, जिले के ग्रामीण क्षेत्र के नवयुवक एवं नवयुवतियों द्वारा बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रो में Office Work के लिए Job Requirment के पम्पलेट बांटे जाकर उनको एकत्र किया गया था, और ZAUGE CHIEFLAND INDUSTRY PVT LTD नाम की कंपनी में नौकरी दिलाये जाने के लिए 500 रूपये प्रत्येक से जमा कराया गया, किन्तु पिछले 8-10 दिन से रोज बुलाकर वापस कर दिया जाता था। कुमारी साक्षी मिश्रा पिता शिवकुमार मिश्रा उम्र करीब 22 साल निवासी ग्राम पसला अनूपपुर एवं अन्य 21 के द्वारा रिपोर्ट किये जाने पर उक्त आरोपीगणो के विरूद्ध थाना कोतवाली में उक्त कंपनी के हेड सतीष राठौर निवासी भोपाल एवं मौके पर मौजूद मिले रजनीश राज निवासी रीवा एवं आमिर अली निवासी भालूमाड़ा के विरूद्ध अपराध क्रमांक 405/24 धारा 319 (2), 318(4),3(5) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज किया जाकर कार्यवाही की जा रही है। मौके पर से पुलिस द्वारा नौकरी दिलाये जाने हेतु बेरोजगार युवक एवं युवतियों से भरवाये गये फार्म, ग्रामीण क्षेत्रों में बांटे गये पम्पलेट एवं किराये से लिए गये हाल में लगाये गये पोस्टर आदि को जप्त किया जाकर आरोपियों के बैकिंग ट्रान्जेक्शन की जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा एडवाइजरी जारी की गयी है कि ऐसे किसी भी कम्पनी अथवा बाहरी लोगो को अपना मकान किराये से देने के पूर्व पुलिस को जानकारी अवश्यक दें एवं पुलिस के वेरीफिकेशन कराये जाने के बाद ही अपना मकान किराये से दें।

*गिरफ्तार आरोपियो के नाम पते*

रजनीश राज पिता शम्भू प्रसाद राज उम्र 24 साल निवासी ग्राम ढिहा थाना गोविन्दगढ जिला रीवा, आमिर अली पिता अतहर अली उम्र 19 साल निवासी वार्ड न. 11 भालूमाड़ा जिला अनूपपुर, संकेत ताजने पिता काशीराव ताजने उम्र 25 साल निवासी लाम्बाखेड़ा थाना ईंटखेड़ी भोपाल।


घर में घुसा भालू, क्षेत्र में दहशत का माहौल, वन विभाग कर रहा निरंतर निगरानी


अनूपपुर 

जिले के कोतमा तहसील अंतर्गत नगरपरिषद डोला के वार्ड क्रमांक 11 निवासी राजेश्वर उराव के घर में फिर शुक्रवार-शनीवार की मध्य रात्रि एक भालू विचरण करते हुए जाकर घुस गया जिसकी सूचना पर नागरिकों के साथ वनविभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर पहुंचकर हो-हल्ला किया जिससे भालू घर से निकल कर वापस जंगल की ओर चला गया जब कि एक बडा,एक छोटा भालू घर के बाहर ही छिपकर खड़े रहे हैं निरंतर एक माह से तीन भालुओं के जो पड़ोस की छत्तीसगढ़ राज्य के मनेन्दगढ़ इलाके से खाने की तलाश पर डोला नगरपरिषद के विभिन्न वार्डों में रहने वाले नागरिकों के घरों में अचानक आहार की तलाश में घुस जाता है जिससे नागरिकों में डर,दहशत की स्थिति बनी हुई है वही वनविभाग कोतमा के अधिकारी/कर्मचारी भालुओं के निरंतर विचरण पर नजर निगरानी करने हेतु नागरिकों के सहयोग से मसाल,फटाखा एवं अन्य माध्यमों से भालुओं को आबादी वाले क्षेत्र से दूर भगाने का प्रयास करते रहते हैं।

ज्ञातव्य है कि वन परिक्षेत्र कोतमा के डोला बीट एवं नगरपरिषद डोला की विभिन्न वार्डों के समीप छत्तीसगढ़ राज्य के मनेन्द्रगढ़ वन मंडल का जंगल होने पर जंगल में रहवास बने तीन भालू आहार की तलाश में विगत एक माह से निरंतर नगरपरिषद डोला के विभिन्न वार्डों में देर रात होने पर अचानक आकर घरों में प्रवेश कर घर में रखे विभिन्न तरह के खाने के सामानों को अपना आहार बना रहे हैं वहीं विगत दिनों 76 वर्षीया वृद्धा कौशिल्या यादव पर एक भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल किया रहा जो जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपचार करा रही है जिला प्रशासन एवं डीएफओ अनूपपुर के निर्देश पर वनविभाग कोतमा के अधिकारी/कर्मचारी नागरिकों के सहयोग से मसाल,पटाखा, हो-हल्ला के साथ अन्य माध्यमों से रात्रि ग्रस्त कर निगरानी करते हुए नागरिकों से सतर्कता बरतने की अपील कर रहे हैं।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget