भ्रष्टाचार के मामलों को उजागर करना पड़ा भारी, न्यायालय ने किया दोषमुक्त 


अनूपपुर

जिले के राजनगर क्षेत्र के पत्रकार अमित सेनगुप्ता उम्र 27 वर्ष के निवास बाबू लाइन क्वार्टर नम्बर 07 पर कुछ मुखबिरों की सूचना पर पुलिस की दस्तक दी गयी। खोजबीन के दौरान उनके यहां से कुछ एल्युमिनियम के दरवाजे, खिड़कियां और कटर मशीन की बरामदगी हुई जिसको लेकर तत्काल समय मे अमित को दस्तावेजों को खोजने का समय नहीं मिल पाया और अखबारों ने द्वेषवश चोरी के अपराध में उनके नाम का कुप्रचार किया। 

*न्यायालय ने किया दोषमुक्त*

घटनाक्रम के ठीक 3 दिवस उपरांत जब अमित सेनगुप्ता ने पुलिस द्वारा जप्त किए गए अपने समस्त सामान के वैधानिक दस्तावेज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए तो न्यायालय ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उन्हें दोषमुक्त कर समस्त जप्त की गई सामग्रियों के सुपुर्दगी का आदेश जारी किया व पत्रकार अमित सेनगुप्ता को दोषमुक्त करार किया।

भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ने की सजा भोग रहा*

अखबार का प्रतिनिधि ने जब अमित से घटनाक्रम पर बात किया तो उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार के मामलों को उजागर करने की वजह से उनकी ये बदनामी की गई। उन्होंने बताया कि वह एक सक्रिय आरटीआई कार्यकर्ता है व शासकीय भ्रष्टाचार के तमाम सबूत आरटीआई से प्राप्त कर अपने पास सुरक्षित रखे है व उसको उजागर करने के लिए सही वक्त की तलाश कर रहे है। भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी ये लड़ाई शासकीय कार्यालय में मौजूद भ्रष्टाचार करने वाले दलालों को नागवार गुजरी जिसके फलस्वरूप उनकी ये बदनामी करने की कोशिस की गई। जो भी सामान उनके पास से पुलिस को मिले थे उनके सारे वैध दस्तावेज उनके पास मौजूद थे जिसकी वजह से ही न्यायालय ने उन्हें दोषमुक्त किया।

राज्य परिवहन सेवा प्रारंभ करने पर विचार करना, स्वागत योग्य कदम- विजेंद्र


अनूपपुर

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मध्य प्रदेश राज्य कार्य कार्यकारिणी के सदस्य एडवोकेट विजेंद्र सोनी ने बयान जारी कर कहा कि, मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश में राज्य परिवहन सेवा फिर से प्रारंभ करने पर विचार करना प्रारंभ किया है जो एक स्वागत योग्य कदम है और भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी सरकार को इसके लिए साधुवाद देते हुए इस पर शीघ्र अमल करने की मांग करती है ताकि जल्द से जल्द प्रदेश की जनता खास तौर पर ग्रामीण मार्गो और छोटे शहर कस्बों की जनता को सुलभ सस्ते और सुरक्षित यातायात व्यवस्था मुहैया हो सके और प्राइवेट बस माफिया की लूट-खसोट और गुंडागर्दी से छुटकारा मिल सके। उल्लेखनीय है कि राज्य परिवहन को पुनः शुरू करने की मांग सबसे पहले भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ने की थी और 30 अगस्त को सफल राज्य व्यापी आंदोलन किया था जिसे जनता का व्यापक समर्थन मिला था। पार्टी ने घोषणा की है कि अगर राज्य सरकार ने जनहित में शीघ्र निर्णय नहीं लिया तो पार्टी आंदोलन का अगला कदम शीघ्र उठायेगी।

नर्सिंग छात्रा से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

*बुढ़ार पुलिस ने केश डायरी को भोपाल भेजा*


भोपाल में नर्सिंग कर रही शहडोल की युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। रिश्तेदार की पहचान वाले युवक ने शादी का झांसा देकर अपनी हवस का शिकार बनाया। युवती के शादी का दबाव बनाने पर आरोपी अपनी बात से मुकर गया। पीड़िता ने शहडोल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने केस दर्ज कर डायरी को भोपाल भेज दिया। छात्रा के साथ रेप की वारदात भोपाल में हुई है इसलिए जांच करने के लिए केस को वहां भेजा गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित छात्रा शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र की रहने वाली है। वह भोपाल में रहकर बीएससी नर्सिंग का कोर्स कर रही है। पढ़ाई के दौरान छात्रा का छत्तीसगढ़ आना जाना लगा रहता था। वह बिलासपुर जिले में अपनी बुआ के यहां आती जाती रहती थी। वहीं, एक बार उसकी मुलाकात बुआ के भांजे हुई। दोनों के बीच बातचीत के बाद दोस्ती इतनी गहरी हो गई की युवक का भोपाल आना जाना हो गया। इस दौरान छात्रा के रिश्तेदार ने शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया।

*शादी से किया इनकार*

छात्रा जब भी युवक से शादी की बात कहती तो वह जल्द ही करने की बात कह देता। इसी तरह झांसा देकर युवक ने कई बार संबंध बनाए। जब पीड़िता ने शादी करने का दवाब बनाया तो युवक ने उसे इनकार कर दिया। युवक की बात सुनने के बाद युवती भोपाल से शहडोल आई और पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी।

*मामला दर्ज कर केस भोपाल भेजा*

पीड़ित छात्रा अपने परिजनों के साथ बुढार थाने पहुंची। वहां अपनी आप बीती सुनाते हुए युवक के खिलाफ एक लिखित शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता की शिकायत पर बुढार पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुराचार करने वाले रिश्तेदार के खिलाफ धारा 376,367 (2)N के तहत जीरो में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए केस डायरी को भोपाल भेज दिया है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget