संयुक्त टीम ने पशु तस्करी करते ट्रक को पकड़ा 22 नग मवेशी बरामद, आरोपी हुआ फरार


शहडोल

जंगली रास्ते से होकर पशु की तस्करी हो रही थी जिसके खिलाफ एक बड़ी संयुक्त कार्रवाई की गई है, गश्ती दल पर निकले वन विभाग के कर्मचारियों ने अपनी भूमि से निकल रहे एक ट्रक को रोकने का प्रयास किया लेकिन ट्रक रुकने की बजाय भागने का प्रयास में था, बाद में पुलिस की मदद से ट्रक को रोका गया उसकी तलाशी ली गई तो ट्रक में क्रूरता पूर्वक पशुओं को भर पाया गया है। वन परिक्षेत्र केशवाही से प्राप्त जानकारी के अनुसार जंगल के रास्तों से होकर पशु की तस्करी हो रही थी, केशवाही क्षेत्र के बरतर गांव के पास वन विभाग के कर्मचारी अधिकारी रात्रि गस्ती में थे। तभी एक ट्रक झींक बिजुरी मार्ग से केशवाही की ओर आता दिखाई दिया, तभी बरतर गांव के समीप वन विभाग के अधिकारियों ने वाहन को रोकने का प्रयास किया लेकिन वाहन चालक वाहन को लेकर भागने की फिराक में था। मामले की जानकारी चौकी प्रभारी केसवाही आशीष झारिया को दी गई। मामले की जानकारी लगते ही चौकी प्रभारी अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और वन विभाग के कर्मचारियों के साथ मवेशियों से भरे ट्रक को जप्त कर लिया। ट्रक को पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए जप्त कर लिया। वहीं वाहन चालाक मौके का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार ट्रक में 22 नग मवेशी बरामद किए गए हैं। मवेशियों को बूचड़खाने ले जाया जा रहा था उसके पहले ही वन विभाग व पुलिस विभाग ने संयुक्त कार्यवाही कर मवेशियों को बूचड़खाने जाने से पहले ही आरोपियों के चुंगल से मुक्त कर लिया है। ट्रक क्रमांक एमपी 17 एच एच 3047 को जप्त किया गया है। पुलिस पशु क्रूरता अधिनियम व अन्य धाराओं पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। इस कार्यवाही में केशवाही वन विभाग व पुलिस विभाग की टीम की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

 लोगों की सेवा करना हमारा संस्कार, देश, विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर-  राज्यपाल 

*सरस्वती जनजातीय संस्कार केंद्र अमरकंटक वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में राज्यपाल ने निभाई सहभागिता*


अनूपपुर

राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कहा कि विद्या आखिल भारतीय द्वारा संचालित विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को ज्ञान के साथ-साथ संस्कार भी सिखाए जाते हैं, लोगों की सेवा करना हमारा संस्कार कहलाता है और आज कल संस्कार का होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जनजातीय अंचलों में संस्कार युक्त शिक्षा के प्रकल्प के तहत न्यास द्वारा जनजातीय केंद्रों जनजातीय छात्रावास,आवासीय विद्यापीठ और अखिल भारतीय योग केंद्र द्वारा संचालन किया जा रहा है, केंद्रों द्वारा समग्र शिक्षा के लिए स्वास्थ्य, लोक संस्कार, शिक्षण संस्था के साथ ही रोजगार, शिक्षण, वनांचल की परंपरा लोक कलाओं,खेलों के संरक्षण तथा स्वदेश प्रेम समरसता के साथ संस्कारों की भी शिक्षा प्रदान की जा रही। उक्त विचार राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने आज सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनादादर  में आयोजित सरस्वती जनजातीय संस्कार केंद्र अमरकंटक वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान विद्या भारती के लोगों ने बेहतर सेवाएं प्रदान की, मानव जीवन किसी न किसी के काम में आए भगवान ने  कुछ न कुछ हर वक्ति को दिया है।माननीय राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कहा की भारत विश्व गुरु बनने जा रहा है और आने वाले समय में जरूर भारत विश्व गुरु बनेगा इसकी शुरुआत हो चुकी है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोंद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा की सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में बच्चों को  बेहतर शिक्षा प्रदान की जाती है, बच्चो को मन, बुद्धि के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ संस्कार भी सिखाया जाता है। सरस्वती जनजातीय संस्कार केंद्र वार्षिक उत्सव कार्यक्रम दौरान स्कूली छात्र छात्राओं और स्थानीय कलाकारों द्वारा  शैला नृत्य, छत्तीसगढ़ कर्मा नृत्य, करमा नृत्य, शिशु अभिनव नृत्य व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। उक्त कार्यक्रम के दौरान सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुना दादर परिसर में औषधि आरोग्य, महाकौशल वनांचल शिक्षा सेवा न्यास द्वारा  प्रदर्शनी भी लगाई गई। उक्त कार्यक्रम में  सह क्षेत्रीय संगठन मंत्री डॉ आनंद राव, विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के श्रीराम आरावकर, आनंद मरावी, कमिश्नर शहडोल संभाग गोपाल चंद्र डाड, एडीजी डीसी सागर,कलेक्टर आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थें।

वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भाजपा लोकसभा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ


अनूपपुर/राजेन्द्रग्राम

पुष्पराजगढ़ भारतीय जनता पार्टी लोक सभा क्षेत्र शहडोल के अधिकृत प्रत्याशी हिमाद्री सिंह जी की घोषणा होते ही चुनावी सरगर्मी तेज होने लगी उसी तारत्यम में आज महा शिवरात्रि पर्व पर वैदिक मंत्रोच्चार तथा हवन पूजन के साथ लोकसभा चुनाव कार्यालय राजेन्द्रग्राम का शुभारंभ किया गया उक्त कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी हिमाद्री सिंह द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित केन्द्रीय नेतृत्व वा प्रदेश नेतृत्व को धन्यवाद देते हुये उपस्थित जनो और लोकसभा क्षेत्र वासियो से पुनः विजयी दिलाने की अपील की गई उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से  उपस्थित विन्ध विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पूरी लोकसभा भाजपा प्रत्याशी हिमाद्री सिंह चुनाव संयोजक नवल नायक चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी जनपद अध्यक्ष मिथलेश सिंह पूर्व विधायक सुदामा सिंह सिंग्राम पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह पूर्व जनपद अध्यक्ष इंद्राणी सिंह जिला उपाध्यक्ष उमेश पाठक प्रमोद मरावी बाबूलाल मार्को अंजना कटारे धर्मेन्द्र जायसवाल विक्की द्विवेदी पप्पू चौकसे प्रवीण रवि राठौर सिंह कन्ना नायक सोभई सिंह राजेन्द्र चतुर्वेदी प्यारेलाल कुशवाहा सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget