राशि का दुरूपयोग सीईओ ने सरपंच, सचिव के विरूद्ध 2 लाख वसूली के जारी किए  आदेश 


अनूपपुर

जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत भाद में आरसीसी नाली निर्माण कार्य निर्धारित प्राक्कलन अनुसार न कराते हुए शासकीय राषि 2 लाख 63 हजार 460 रुपये का दुरूपयोग किए जाने पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वषिष्ठ शर्मा ने ग्राम पंचायत भाद की तत्कालीन सरपंच प्रेमवती सिंह तथा ग्राम पंचायत भाद के तत्कालीन सचिव व ग्राम पंचायत आमाडांड़ के वर्तमान सचिव बिसाहूलाल सिंह के विरूद्ध राशि वसूली आदेश जारी करते हुए शासकीय राशि 2 लाख 63 हजार 460 रुपये का बराबर-बराबर भाग जिला पंचायत अनूपपुर के बैंक खाता क्र. 3326236753 सेन्ट्रल बैंक सामतपुर (अनूपपुर) में 15 दिवस के अन्दर जमा करने के आदेश दिए हैं। आदेश में उल्लेखित किया गया है कि ग्राम पंचायत भाद में आरसीसी नाली निर्माण कार्य पंचायत भवन से धनई केवट के घर तक लंबाई लगभग 200 मीटर की सीएम हेल्पलाईन में शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसकी जांच गामीण यांत्रिकी सेवा संभाग अनूपपुर के कार्यपालन यंत्री द्वारा की गई। जांच में आरसीसी नाली निर्माण कार्य निर्धारित प्राक्कलन अनुसार नही पाया गया तथा कार्य अमानक स्तर का पाया गया। इस संबंध में तत्कालीन सरपंच एवं तत्कालीन सचिव को कार्यालयीन कारण बताओ सूचना पत्र दिया गया। जिसका जवाब समाधानकारक नही पाए जाने पर तथा शासकीय राशि के दुरूपयोग किए जाने पर ग्राम पंचायत भाद के तत्कालीन सरपंच एवं सचिव के विरूद्ध राशि वसूली आदेश जारी किए गए हैं।

16.45 करोड की लागत से अमरकंटक में विकास कार्यों को प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से किया समर्पित

विकसित भारत की संकल्‍पना की ओर अग्रसित हो रहा है देश- केन्‍द्रीय इस्‍पात राज्‍यमंत्री फग्‍गन सिंह कुलस्ते


अनूपपुर

प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्र को समर्पित की गई परियोजनाओं में अनूपपुर जिले के अमरकंटक स्थित मां नर्मदा मंदिर तथा अमरकंटक के विकास कार्य शामिल हैं। वर्चुअल माध्यम से अमरकंटक स्थित मां नर्मदा के तट रामघाट में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर भारत सरकार के केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि के तौर पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्‍वविद्यालय के कुलपति श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी उपस्थित थे। अन्य विभागों के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, पत्रकार व अमरकंटक के मंदिरों एवं आश्रमों के संत एवं पुजारीगण व बड़ी संख्या में नागरिक, स्थानीय रहवासी, युवा एवं महिलाएं उपस्थित थे। प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम से देश के जिन परियोजनाओं को समर्पित किया, उनमें पवित्र नगरी अमरकंटक के 16.45 करोड की लागत के नर्मदा मंदिर के आसपास के विकास यथा प्रवेश द्वार, प्रतीक्षा मंडप, प्रसाद वितरण के लिए भोजन एवं रसोई, कियोस्क, मंदिर की रोशनी, इन्द्रदमन झील, मां की बगिया, कपिलधारा का विकास, रामघाट का दक्षिण तट, सोनमूड़ा के घाट का विकास, मेला मैदान, पैदल चल पथ का विकास, पर्यटन सुविधा केन्द्र का विकास, सार्वजनिक सुविधाओं का विकास शामिल है। इस अवसर पर अमरकंटक में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। वर्चुअल कार्यक्रम में लघु फिल्मों के माध्यम से पर्यटन क्षेत्र के विकास की गाथा का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जम्मू कश्‍मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने संबोधित किया। अमरकंटक में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा विभिन्न लोककल्याणकारी योजनाओं के साथ अधोसंरचना के विकास के कार्यों को गति दी जा रही है। जिससे विकसित भारत की संकल्पना की ओर देश अग्रसर हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के सद्प्रयासों से जम्मू कश्‍मीर से धारा 370 को समाप्त करने के बाद वहां के जनजीवन की बहाली हुई। उन्होंने कहा कि मां नर्मदा के उद्गम से लेकर सम्पूर्ण तट के विकास के लिए सरकार द्वारा विभिन्न विकास कार्य किए गए हैं तथा पर्यटन विकास की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए निरन्तर कार्य किया जा रहा है। जिससे क्षेत्रीय लोगों को बहुतायत में लाभ प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में बदलाव परिलक्षित होता दिख रहा है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में पर्यटन की बड़ी संभावनाएं हैं। अमरकंटक इसका उदाहरण है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पर्यटन विकास के माध्यम से क्षेत्रीय विकास को बल दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया की तीसरी आर्थिक शक्ति बनने की ओर भारत प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अग्रसर है। इस अवसर पर सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने कहा कि अमरकंटक मां नर्मदा का उद्गम क्षेत्र है। यहां के विरासत को अक्षुण्य रखने के लिए केन्द्र और राज्य सरकार कटिबद्ध है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश के पर्यटन संरचनाओं के विकास कार्य किए जा रहे हैं। इसी को दृष्टिगत रखते हुए अमरकंटक का विकास कार्य किए गए हैं तथा आगे भी आवश्‍यकता के अनुरूप विकास के संवर्धन के कार्य किए जाएंगे। कार्यक्रम का सफल संचालन पुष्पराजगढ़ बीआरसी हरप्रसाद तिवारी द्वारा किया गया।

घरेलू गैस सिलेण्डर का व्यावसायिक उपयोग पाए जाने पर 10 गैस सिलेण्डर जप्त 


अनूपपुर

खाद्य विभाग के अधिकारियों की टीम द्वारा गुरूवार को जांच के दौरान अमरकंटक में 10 घरेलू गैस सिलेण्डर का व्यावसायिक उपयोग करते पाए जाने पर जप्त किया गया। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया है कि अमरकंटक में रेवा रेस्टोरेंट से 03, ब्रजलाल होटल से 01, गुप्ता (ढाबा) फूड एंड नाश्‍ता प्वाईंट से 01, कान्हा रेस्टोरेंट एवं भोजनालय से 01, होटल दादी मां की पसंद से 01 तथा अतिथेयम भोजनालय से 03 गैस सिलेण्डर जप्त कर द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय और वितरण, विनियमन) आदेश 2000 के उल्लंघन पाए जाने का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget