वाहनों के विरूद्ध चेकिंग अभियान के तहत 98 हजार रुपये वसूला जुर्माना


अनूपपुर

जिले में यात्री एवं मालयान वाहनों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत 2 मार्च से 6 मार्च तक जिला परिवहन अधिकारी अनूपपुर के नेतृत्व में वाहनों की चेकिंग कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान 57 वाहनों से शमन शुल्क 98 हजार रुपये वसूल किए गए। जांच के दौरान वाहनों के परमिट फिटनेस बीमा, पीयूसी अग्निशमन यंत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, मेडिकल किट एचएसआरपी नंबर प्लेट आदि की जांच की गई। चेकिंग के दौरान वाहन चालकों को कहा गया कि वैध दस्तावेज होने पर ही वाहन संचालित करें, अवैध रूप से संचालित वाहनों के विरुद्ध चेकिंग कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

वैश्य महासम्मेलन म.प्र. के संभाग के तीनों जिलो की बैठक की गई आहुत 


अनूपपुर                                                 

वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता एवं प्रदेश संगठन महामंत्री वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के पूर्व चेयर मैन सुधीर अग्रवाल तथा पदम खेमका प्रदेश महामंत्री व संभागीय प्रभारी शहडोल एवम् संभागीय अध्यक्ष श्री संदीप अग्रवाल की उपस्थिति में उमरिया जिले के की बैठक आगामी 14 मार्च 2024 को दोपहर 12.00 बजे रानी दुर्गावती सामुदायिक भवन में आयोजित की गई है। इसी प्रकार शहडोल जिले की बैठक 14 मार्च को ही सांय 4 बजे  बुढार रोड शहडोल स्थित होटल मोती महल सभागार मे सुनिश्चित की गई है साथ ही अनूपपुर जिले की बैठक आगामी 15 मार्च को कोतमा में दोपहर 12.30 बजे से आयोजित की गई है। मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता द्वारा लगातार प्रदेश में संगठन को लेकर एक नई दिशा देने का प्रयास कर रहे हैं  और विगत कई वर्षों से इस विषय में काम कर रहे हैं प्रदेश के सभी जिलों में संगठन को मजबूत करने की दिशा में कदम भी उठाए जा रहे हैं इसी कड़ी में आगामी दिनों में संभाग के तीनों जिले उमरिया शहडोल सहित अनूपपुर जिले में विभिन्न चरणों में बैठके आयोजित की जाएगी बैठकों में संगठन को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए जाएंगे । कार्यक्रम की जानकारी देते हुए। अनूपपुर जिला प्रभारी कैलाश जैन एवं जिलाध्यक्ष अनूपपुर मुकेश जैन ने  बैठक में अपेक्षित जन, संभाग, तहसील एवं महिला व तीनों जिलों से जिला पदाधिकारी, संभागीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी एवं आजीवन सदस्यों से बैठक में उपस्थित रहने की अपेक्षा   की है अपने-अपने जिले की बैठक को सफल बनाये व समस्त पदाधिकारियों से सम्पर्क करके बैठक में पहुंचने की अपील की है। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शहडोल विश्वास हलवाई एवं जिला मीडिया प्रभारी अनूपपुर नीरज गुप्ता  ने एक प्रेस  विज्ञप्ति के माध्सम से दी है।

हितग्राहियों की राशि का गबन करने वाले ग्राम रोजगार सहायक की संविदा सेवा समाप्त 

*जिला पंचायत के सीईओ ने जारी किए आदेश*


अनूपपुर

खेत तालाब बोल्डर वाल का बिना कार्य कराए हितग्राहियों की लगभग 2 लाख 59 हजार 640 रुपये का आहरण किए जाने पर जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत खेतगांव के ग्राम रोजगार सहायक कुंज बिहारी सिंह को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा द्वारा शासन के प्रदत्त निर्देशों के परिपालन में ग्राम रोजगार सहायक के पद से पृथक करते हुए तत्काल प्रभाव से संविदा सेवा समाप्ति की कार्यवाही की गई है। आदेश में उल्लेखित किया गया है कि ग्राम रोजगार सहायक कुंज बिहारी सिंह द्वारा खेत तालाब हितग्राही श्री हरि सिंह, बोल्डर वाल निर्माण हितग्राही पनकू सिंह एवं श्रीमती सुरतिया बाई के बिना कार्य चालू किए राशि का आहरण किया गया है। इस संबंध में ग्राम खेतगांव के आदिवासी अध्यक्ष कमल पट्टा द्वारा शिकायत की गई थी। जिस पर जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी मनरेगा एवं जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा के संयुक्त जांच दल द्वारा जांच कराई गई। जांच प्रतिवेदन अनुसार उक्त हितग्राहियों के स्थल में कोई कार्य होना नही पाया गया एवं उक्त तीनों कार्यों पर राशि 2 लाख 59 हजार 640 रुपये का आहरण किया जाना पाया गया। जिसके संबंध में ग्राम रोजगार सहायक को कार्यालयीन कारण बताओ सूचना पत्र, स्मरण पत्र दिया गया। जिसका जवाब समाधानकारक नही पाए जाने पर तथा सुसंगत भुगतान नही होने पर शासकीय कार्य के दायित्व में घोर लापरवाही एवं राशि के गबन पर ग्राम रोजगार सहायक श्री कुंज बिहारी सिंह को पद से पृथक करते हुए संविदा सेवा समाप्ति की कार्यवाही की गई है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget