अज्ञात कारण से युवक ने नवनिर्मित मकान में लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी


 अनूपपुर

कोतवाली थाना अनूपपुर से 8 किलोमीटर दूरी स्थित खांडा गांव में विगत रात अज्ञात कारण से 26 वर्षीय युवक ने अपने नवनिर्मित मकान के अंदर फांसी लगा ली,घटना की जानकारी बुधवार की सुबह परिजनों के घर आने दौरान मिलने पर कोतवाली थाना अनूपपुर को सूचना दिए जाने के पर पुलिस कार्यवाही में जुटी हुई है,युवक के आत्महत्या करने का कारण प्रारंभिक रूप से अज्ञात है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार रामपुर निवासी संदीप पिता धनराज गुप्ता द्वारा कोतवाली थाना में बुधवार की सुबह इस आशय की सूचना दर्ज कराई की ग्राम खांडा निवासी नंदकिशोर गुप्ता का 26 वर्षीय पुत्र रामकृष्ण गुप्ता उर्फ गुड्डू जो पेट्रोल पंप के समीप स्थित अपने नवनिर्मित एवं निर्माणाधीन मकान में लगे काम का देखरेख के साथ रात में तकवारी करने के लिए रात में रुका करता रहा है का शव घर के अंदर लाईलोन की रस्सी से फांसी लटका हुआ मृत स्थिति में है घटनास्थल के पास ही लकड़ी की एक सीढी रखी हुई है सूचना पर सहायक उप निरीक्षक नागेश सिंह पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को फांसी से नीचे उतारने बाद शव का पंचनामा एवं अन्य कार्यवाही के साथ जिला चिकित्सालय अनूपपुर के शव वाहन से मृतक के शव का पी,एम,कराने हेतु रवाना किया इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर अध्यक्ष रमेश सिंह एवं जिला पंचायत अनूपपुर अध्यक्ष प्रीति सिंह के साथ आसपास के सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण जन एवं मृतक के परिजन उपस्थित रहे हैं। प्रारंभिक तौर पर मृतक के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।

 परीक्षा देने गई किशोरी छात्रा तबियत बिगड़ी उल्टी के बाद अस्पताल में हुई मौत

*परिजनों का आरोप अस्पताल में डॉक्टर के न होने से लड़की की हुई मौत*


अनूपपुर

अनूपपुर जिले में कक्षा आठवीं की छात्रा चांदनी देवी चंद्रवंशी पिता लाला प्रसाद चंद्रवंशी उम्र 14 वर्ष ग्राम बेलगवा बहपुर जो 6 मार्च 2024 को हायर सेकेंडरी स्कूल भेजरी परीक्षा देने गई थी वहां पर अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और उसे उल्टी हुई जिसकी जानकारी उसने स्कूल के शिक्षक को दी शिक्षक द्वारा परिजनों को जानकारी देकर परिजनों के साथ प्राइवेट वाहन से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (पुष्पराजगढ़) राजेंद्रग्राम लाया गया लेकिन अस्पताल में उस समय पर डॉक्टर के न होने व समय से डॉक्टर के न आने के कारण इलाज के अभाव से अस्पताल में ही लड़की ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि जब लड़की को लेकर अस्पताल में आए तो वहां पर कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था। हम लड़की को लेकर 9:30 बजे अस्पताल आ गए थे। वहां पर नर्सें थी लेकिन उन्होंने हाथ नहीं लगाया हम लोग डॉक्टर श्याम के कमरे में गए वह वहां पर थे लेकिन वह अस्पताल नहीं आए जिसके कारण लड़की का इलाज समय पर नहीं हो पाया और लड़की ने दम तोड़ दिया।

डॉक्टर के न होने और समय पर इलाज ना होने से नाराज आक्रोशित परिजनों एवं गांव वालों ने अस्पताल में अस्पताल स्टाफ एवं डॉक्टर के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हंगामा किये तथा लड़की का पीएम कराने से मना कर दिया। जिसके कारण अस्पताल में काफी गहमा गहमी का माहौल रहा। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला एसडीएम दीपक पांडे तहसीलदार अनुपम पांडे एसडीओपी सोनाली गुप्ता टी आई वीरेंद्र वरकडे़ पुलिस स्टाफ के साथ अस्पताल परिसर में पहुंचकर परिजनों को समझाइस दिए तथा उन्हें शांत किया गया। सूचना पर अनूपपुर से भी पुलिस बल अस्पताल राजेंद्रग्राम भेजा गया था । प्रशासन की समझाइए पर परिजन पीएम कराने के लिए मान गए थे लेकिन पीएम दल में डॉक्टर श्याम को देखकर परिजन फिर से भड़क गए और नाराज होकर उन्होंने पीएम कराने से मना कर दिया और शव को बिना पीएम कराए ही अपने गांव लेकर चले गए। पूरे मामले में अस्पताल स्टाफ एवं डॉक्टर की लापरवाही सामने आई है।

*इनका कहना है*

मृतक लड़की के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में डॉक्टर के न होने से सही समय में इलाज न मिल पाने के कारण लड़की की मौत हुई है। यह जांच का विषय है। जब उनसे पूछा गया कि मृतक लड़की के परिजन लड़की का पीएम क्यों नहीं करा रहे हैं तो उन्होंने कहा परिजन अस्पताल स्टाफ के प्रति नाराज हैं समझाइस के बाद वह पीएम कराने के लिए तैयार हो गए थे। लेकिन वहां पर पीएम टीम में डॉक्टर श्याम को देखकर भडक गए और नाराज होकर उन्होंने पीएम कराने से इनकार कर दिया।

*दीपक पांडेय एसडीएम पुष्पराजगढ़*

लड़की की भेजरी स्कूल में तबियत बिगड़ गई थी उसको यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेंद्र ग्राम लाया गया यहां पर डॉक्टर द्वारा उसे 10: 50 पर देखा गया उस समय लड़की की मृत्यु हो चुकी थी।

*ए के अवधिया सी एच एम ओ अनूपपुर*

राज्यपाल मंगू भाई पटेल सरस्वती विद्यालय जनजाति संस्कार केंद्र के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में लेंगे भाग


अनूपपुर/अमरकंटक

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में 09 मार्च 2024 को मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल का आना लगभग तय हो चुका है। प्राप्त जानकारी अनुसार शनिवार 09 मार्च को लगभग 03 बजे अमरकंटक पहुंचेंगे और अमरकंटक में संचालित विद्यालय  सरस्वती शिशु मंदिर / उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जनजाति संस्कार केंद्र के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे । 

विद्याभारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से मार्गदर्शन महाकोशल वनांचल शिक्षा सेवा न्यास जबलपुर से संचालित सरस्वती जनजातीय संस्कार केंद्रों का वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम आयोजित है । इस वार्षिकोत्सव में अन्य गणमान्यजन मुख्यरूप से विद्या भारती अखिल भारतीय के सह संगठन मंत्री श्रीराम आरावकर क्षेत्र सह संगठन मंत्री  डॉ आनंद राव , लघु एवं कुटीर उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल , प्रांत सचिव जनजाति शिक्षा महाकौशल प्रांत डॉ विजय आनंद मरावी , प्रांत संगठन मंत्री अमित एवं प्रांत स्तरीय विद्या भारती महाकौशल प्रांत के अधिकारी गण तथा संयोजक स्कूल के प्राचार्य ब्रजकिशोर शर्मा , प्रधानाचार्य शिवसागर तिवारी , सभी गणमान्य नागरिकगण , पदाधिकारीगण, स्कूली बच्चे/बच्चियों आदि की उपस्थिति इस कार्यक्रम में रहने की संभावना जताई गई है

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget