तबादले के दो दिनों बाद पुलिस उप निरीक्षक ने किया सुसाइड, पेड़ से लटकता मिला शव


अनूपपुर

पुलिस निरीक्षक का शव मंगलवार की शाम फांसी पर जंगल में लटका मिला। पेड़ में शव लटके होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। दो दिन पहले ही उनका तबादला सिवनी जिले के लिए हुआ था। लगभग 38 वर्षीय उद्दे का शव ग्राम मैनपुरी के पास पहाड़ी पर पेड़ से फांसी पर लटका मिला है। पुलिस द्वारा आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। बताया गया कि उद्दे इन दिनों अपनी बड़ी बहन के घर ग्राम मुकुटपुर में रूके हुए थे। सोमवार की शाम वे घर से निकले थे, उसके बाद उनका पता नहीं चला।

*ग्रामीणों ने दी सूचना*

पेड़ में शव लटके होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस ने बताया कि उद्दे शराब पीने के आदी थे। परिजनों की मानें तो उमरिया जिले से हाल ही में उद्दे का तबादला अनूपपुर हुआ और उसके बाद सिवनी हो गया। इस मामले में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।



महिलाओं के साथ ठगी एवं धोखाधड़ी करने वाले माइक्रोफाइनेंस कंपनी के अपराधियों की गिरफ्तारी की उठीं मांग


अनूपपुर

आज दिनांक 27 फरवरी 2024 को ग्राम पंचायत पड़रिया के ग्राम चोई में माइक्रोफाइनेंस कंपनी के लूट से परेशान महिलाओं का बैठक गुलाब बाई चौधरी के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में महिलाओं ने राय दिया कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी के प्रबंधन एवं एजेंट के द्वारा गांव चोई के दलाल के साथ मिली भगत एवं सांठ गांठ करके ठगी एवं लूट किया गया है ।जिसके संबंध में थाना जैतहरी में एफआईआर नम्बर 0072 दिनांक 22 फरवरी 2024 दर्ज किया गया है किंतु अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं और पीड़ित महिलाएं परेशान है। महिलाएं आज बैठक करके पुलिस प्रशासन से मांग किया  किया है कि अतिशीघ्र अपराधियों को गिरफ्तार कर हम महिलाओं के सिर पर लादे गए कर्ज से मुक्ति दिलाए जाने की कार्यवाही की जाए । बैठक में प्रमुख रूप से सरस्वती राठौर, रेखा राठौर,राधाबाई राठौर,कुसुम चौधरी, फूलबाई चौधरी ,अहिल्या चौधरी, लोलर बाई राठौर ,रेशमा राठौर सहित दर्जनों महिलाएं शामिल थी। 

 रेत चोरी करते 2 ट्रैक्टरों को पुलिस ने पकड़ा, खनिज अधिनियम के तहत मामला हुआ दर्ज 


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के थाना भालू माडा पुलिस ने मुखबिर के सूचना के आधार पर 2 ट्रेक्टर  सोन नदी से   अवैध रेत चोरी करते हुए पकड़े गए है जिसमे पहला ट्रैक्टर नीले रंग का स्वराज 834 जिसकी अनुमानित कीमत  रेत  सहित 606000 रूपए है और ट्रॉली में तीन घन मीटर फुल रेत लोड था ट्रैक्टर का चालक हरिनारायण  केवट पिता कोमल केवट  उम्र  28 साल निवासी   लोहारी चलचली है  और वाहन स्वामी फ़घुनाथ सिंह है 

दूसरा ट्रेक्टर  नीले रंग का स्वराज  834 जिसकी अनुमानित कीमत  रेत  सहित 500500 रूपए था  जिसमे 20 तगाड़ी  रेत था और चालक  और वाहन स्वामी उमेश राम केवट पिता सेतराम केवट चला रहा था  दोनों ट्रैक्टर ड्राइवर से रेत के संबंधित उचित दस्तावेज मांगी गए,पर नहीं उपलब्ध कराने पर पुलिस द्वारा भारतीय दंड संहिता 1860 के  धारा 379 और 414  के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मध्य प्रदेश खनिज अधिनियम 21(4) के तहत दोनों ट्रैक्टरों को  जप्त कर आगे की कारवाही  की जा रही है उक्त अवैध खनिज खनिज कर रहे ट्रैक्टर को घेराबंदी कर पकड़ने में राघव बागड़ी स्वदेश चौहान अभिषेक चौहान प्रदीप पांडे राजकुमार सिंह विश्वजीत करमजीत का विशेष योगदान रहा।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget