मृत व्यक्ति को ज़िंदा दिखाकर ट्रक दूसरे के नाम हो गया ट्रांसफर, शिकायत के बाद नही मिला न्याय

 न्याय की आस में 1 वर्ष से भटक रही है पीड़िता,  बजरंग दल ने एसपी को सौपा ज्ञापन


अनूपपुर

आशा यादव पति स्वर्गीय क्रांति यादव आयु 34 वर्ष निवासी बरहा टोला के द्वारा दिनांक 25 जुलाई 2023 को अपने आवेदन मे बताया गया था कि उसके पति का निधन हो जाने के उपरांत ट्रक वाहन की असली हकदार और नॉमिनी वह थी परंतु आरटीओ विभाग से सांठ गांठ करके मेरे देवर सोनू यादव के द्वारा फर्जी तरीके से वाहन का ट्रांसफर करवा लिया गया इसके संबंध में मेरे द्वारा आवेदन थाना प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को प्रस्तुत किया गया था परंतु आज दिनांक तक किसी प्रकार का न्याय नहीं मिला।

*यह है पूरा मामला*

फरियादिया बेवा आशा यादव पति क्रांति यादव उम्र 34 वर्ष निवासी बरहा टोला के द्वारा बताया गया कि उसके पति के नाम पर ट्रक वाहन क्रमांक एमपी 65 जीए 0925 था जिस पर आशा यादव नॉमिनी के नाम पर दर्ज थी दिनांक 23 सितंबर 2017 को फरियादिया के पति गंभीर बीमारी के कारण देहांत हो गया। जिसके बाद प्रार्थिया के देवर सोनू यादव द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर फरियादिया के पति के मृत्यु के उपरांत किसी अन्य व्यक्ति को जीवित दर्शाते हुए पति के जगह दीपचंद यादव को खड़ा कर आरटीओ के अधिकारी एवं बाबू के साथ साथगांठ करके फर्जी तरीके से वाहन अपने नाम करा लिया है जिसकी जानकारी आरटीओ से पीड़िता को प्राप्त हुई। पीड़िता के द्वारा इस संबंध में विगत वर्ष 25 जुलाई 2023 को पुलिस विभाग में न्याय की गुहार लगाई थी लेकिन आज दिनांक तक न्याय प्राप्त नहीं हुआ और दोषी जन खुलेआम अपना अधिकार जमा कर बैठे हुए हैं।

*राष्ट्रीय बजरंग दल के सहयोग से न्याय की आस*

दिनांक 26 फरवरी 2024 को राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष अनूपपुर इंजीनियर राजा पटेल के सहयोग से फरियादिया आशा यादव की मुलाकात जिले के कप्तान जितेंद्र सिंह से हुई जहां पर बजरंग दल के जिला अध्यक्ष द्वारा इस संबंध में लिखित पत्र के माध्यम से जानकारी दी गई की जिन-जिन के द्वारा इस अपराध को अंजाम दिया गया है उन सभी के ऊपर भारतीय दंड विधान की धाराओ के तहत मुकदमा कायम कर  प्रार्थिया के साथ न्याय करने की दया हो। शिकायत पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है की कार्यवाही नहीं होने की दशा में राष्ट्रीय बजरंग दल उग्र आंदोलन एवं चक्का जाम करने के लिए बाध्य होगी जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। उक्त कार्रवाई के संदर्भ में राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा पुलिस अधीक्षक के अतिरिक्त प्रतिलिपि मुख्यमंत्री,परिवहन मंत्री मध्य प्रदेश शासन भोपाल एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक संभाग शहडोल को भी प्रेषित किया है।

*आखिर कब जागेगा प्रशासन*

वास्तव में उल्लेखनीय विषय है कि इस तरह के फर्जीवाड़े की कहानी समूचे जिले भर के थानों में आवेदन धूल खाती हुई पड़ी हुई है जिस पर पुलिस विभाग के जिम्मेदार आला अफसर ध्यान देने में कतराते हैं क्या यह माना जाए की ला एन ऑर्डर चरमरा आ गई है। अगर कोई सक्रिय या ताकतवर व्यक्ति का सहयोग प्राप्त न हो तो आम जन को अपना अधिकार होने के बावजूद भी न्याय मिलना मुनासिब नहीं है। हालांकि पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा मुलाकात के दौरान दोषी जनों पर तत्काल मामला दर्ज करने के निर्देश कोतवाली थाना अनूपपुर को दिए गए हैं।

विद्यालय भवन निर्माण में उपयंत्री पर 15% कमीशन मांगने के लगे आरोप, कलेक्टर से हुई शिकायत

*निर्माण में अवैध वसूली का जिला पंचायत सदस्य व विद्यालय मैनेजमेंट ने की थी शिकायत*


अनूपपुर। 

अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में सर्व शिक्षा अभियान के उपयंत्री सुभाष मिश्रा पर नवीन विद्यालय भवन, अतिरिक्त कक्ष एवं विद्यालयों के मेंटनेंस के नाम पर 15 प्रतिशत कमीशन जिला स्तर के अधिकारियों के नाम पर वसूला जा रहा है। रिश्वतखोरी वा भ्रष्टाचार के इस मामले में जिला परियोजना समन्वयक पर भी तलवार लटक गई है। जिन्होने उपयंत्री सुभाष मिश्रा को ज्यादा काम दिलवाने के लिए कलेक्टर को भ्रमित कर नए भवनों को भी जीर्णशीर्ण दिखाकर भ्रामक जानकारी प्रस्तुत करते हुए कार्य स्वीकृत कराने के आरोप है।

सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत आने वाले विद्यालयों के लिए नवीन भवन, अतिरिक्त कक्ष एवं भवनों के मेंटनेंस के नाम से कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने खनिज मद से 69 कार्यों को स्वीकृत किया था, जिसमें पुष्पराजगढ़ जनपद में 55 कार्य शामिल है तथा 37 कार्य अकेले उपयंत्री सुभाष मिश्रा के पास है। प्रत्येक कार्य के लिए 14 लाख 60 हजार रूपए स्वीकृत हुए थे। लेकिन उपयंत्री द्वारा उक्त निर्माण कार्य के लिए जिला स्तर के अधिकारियों को 15 प्रतिशत हिस्सा देने के नाम से वसूली की जा रही है। इतना ही नही वर्ष 2017 में भी खनिज मद से पुष्पराजगढ़ में कई कार्य स्वीकृत हुए थे, जो बीते 7 वर्षों बाद भी आज दिनाक तक पूर्ण नही हो सके है।

*15 प्रतिशत कमीशन मांगने पर हुई शिकायत*

जनपद पुष्पराजगढ़ में नवीन विद्यालय भवन निर्माण कार्य, अतिरिक्त कक्ष एवं विद्यालय भवन के मेंटनेंस के नाम पर सर्व शिक्षा अभियान के उपयंत्री सुभाष मिश्रा द्वारा 15 प्रतिशत कमीशन की मांग किए जाने का आरोप लगाते हुए जिला पंचायत सदस्य भुवनेश्वरी सिंह ने कलेक्टर से करते हुए उपयंत्री के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने एवं एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है। शिकायत में बताया गया कि उपयंत्री द्वारा उक्त कार्यों की अगली किश्त जारी करने के लिए जिला स्तर के अधिकारियों को हिस्सा पहुंचाये जाने एवं हिस्सा नही देने पर अगली किश्त जारी होने की धमकी देते हुए शिक्षकों से पैसा लिया गया है। इसके साथ ही उपयंत्री द्वारा सामग्री परीक्षण के नाम पर भी सभी विद्यालयों से 10-10 हजार रूपए लिए है। इन विद्यालयों से वसूले रिश्वत के पैसे पूरे मामले में स्कूल मैनेजमेंट कमेटी (एसएमसी) के अध्यक्ष वा सचिव द्वारा भवन निर्माण कार्य में अनियमित तरीके से पैसा वसूली किए जाने की लिखित शिकायत जिला शिक्षा केन्द्र अनूपपुर के जिला परियोजना समन्वयक हेमंत खैरवार से की गई थी, जिसमें उपयंत्री सुभाष मिश्रा पर 15 प्रतिशत की दर से पैसा मांगने तथा धमकी देकर प्रथम किश्त का रूपए लिए जाने का आरोप लगाये थे, जिसमें उपयंत्री सुभाष मिश्रा द्वारा प्राथमिक विद्यालय बालक दमेहड़ी से 10 अगस्त 2023 को चेक क्रमांक 319608 के माध्यम से 40 हजार, चेक क्रमांक 319609 से 20 हजार कुल 60 हजार, प्राथमिक विद्यालय नर्मदाटोला नंबर 2 से 29 अगस्त 2023 को चेक क्रमांक 303842 से 40 हजार, चेक क्रमांक 303841 से 20 हजार कुल 60 हजार, प्राथमिक विद्यालय गुट्टीपारा से 10 अगस्त 2023 को चेक क्रमांक 360867 से 40 हजार एवं चेक क्रमांक 360868 से 40 हजार तथा 5 हजार कुल 65 हजार, प्राथमिक विद्यालय लमसरई से चेक क्रमांक 785052 से 40 हजार, चेक क्रमांक 785053 में 20 हजार, चेक क्रमांक 785062 से 60 हजार कुल 1 लाख 20 हजार रूपए इसी तरह से प्राथमिक विद्यालय ठाढ़पाथर से कुल 1 लाख 21 हजार एवं प्राथमिक विद्यालय घोचवानटोला से 6 सितम्बर 2023 को 35 हजार रूपए लिया गया है। किस फाईल में डीपीसी ने दबा दी एसएमसी कमेटी की शिकायत भ्रष्टाचार वा रिश्वतखोरी के मामले में 8 विद्यालयों के स्कूल मैनेजमेंट कमेटी द्वारा विद्यालय के नवीन भवन निर्माण में उपयंत्री सुभाष मिश्रा द्वारा कमीशन के नाम पर 4 लाख से अधिक की राशि वसूली करने की शिकायत जिला शिक्षा केन्द्र अनूपपुर के जिला परियोजना समन्वयक हेमंत खैरवार से की थी। जिस शिकायत को माध्यम बनाकर जिला पंचायत सदस्य भुवनेश्वरी सिंह ने कलेक्टर से करते हुए जांच की मांग की गई है।



अनूपपुर स्टेशन में 16.54 करोड़, बिजुरी स्टेशन 8.71 करोड़ रुपए से होगा आधुनिकीकरण कार्य 

*प्रधानमंत्री ने किया वर्चुअल शिलान्यास, सांसद हिमाद्री सिंह कार्यक्रम में हुई शामिल*


अनूपपुर

अमृत 'भारत स्टेशन योजनांतर्गत 41 हजार करोड़ की रेल परियोजनाओं का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार 26 फरवरी को देश के 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य का शुभारंभ एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज अण्डर पास का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया। जिसमें जिला मुख्यालय अनूपपुर में अमृत भारत स्टेशन योजनांतर्गत रोड ओवर ब्रिज (एलसी नम्बर-बीके 61) तथा अनूपपुर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य के लिए अनूपपुर स्टेशन में 16.54 करोड़, बिजुरी स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास किया गया। बिजुरी स्टेशन में 8.71 करोड़ रुपए की लागत से उन्नयन तथा आधुनिकीकरण के कार्य किए जाएँगे। 2.5 करोड़ रुपए से जैतहरी फाटक में बने आरयूबी का लोकार्पण, 27.22 करोड़ रुपए से अमरकंटक रोड फाटक में आरओबी, निर्माण कार्यों का शिलान्यास हुआ।

बिजुरी स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में सांसद हिमाद्री सिंह, नगरपालिका बिजुरी की अध्यक्ष शहबिन पनिका सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा अनूपपुर स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत की अध्यक्ष प्रीति सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी, रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य गजेन्द्र सिंह, पाषर्द रेनू विनोद सोनी, लोकतंत्र सेनानी घनश्याम दास गुप्ता, रेलवे के वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी अंशुमन मिश्रा, जयंतोदास गुप्ता, वासुदेव चटर्जी रामदास राठौर, मनोज द्विवेदी, लक्ष्मण राव, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, रेलवे के अधिकारी तथा नागरिक उपस्थित रहें। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम को देखने एवं सुनने के लिए एलईडी की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत पौधे भेंटकर किया गया। इस अवसर पर स्कूली छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी तथा विभिन्न प्रतियोगिता के विजयी स्कूली छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को वर्चुअल संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारतीय रेलवे में सुविधाओं के विस्तार के लिए बड़े पैमाने पर कार्य किए जा रहे हैं। जिससे निकट समय में परिवर्तन परिलक्षित होगा। उन्होंने कहा कि दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है। नई रेलवे लाईन बिछाने की गति दो गुनी हुई है। जिससे आने वाले समय में विभिन्न क्षेत्रों में रेल लाईन का विस्तार कर जनसुविधाओं का विकास होगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारतीय रेलवे प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास के अंतर्गत कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि इटली और फ्रांस के बराबर के कार्य पिछले 10 सालों में भारतीय रेलवे के विकास के लिए होगा। उन्होंने बताया कि वर्चुअल माध्यम से 2021 स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में 40 लाख लोग शिरकत कर रहे हैं।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget