शादी का झांसा देकर जंगल मे बनाए शारीरिक संबंध, न्यायालय ने आरोपी को सुनाई 20 वर्ष की सजा


अनूपपुर

द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की न्यायालय ने थाना जैतहरी के अपराध की धारा 376, 376(2) (एन) भादवि दुष्कर्म के आरोपी 33 वर्षीय डेमन सिंह उर्फ डेवन सिंह राठौर पुत्र लोकदीन राठौर निवासी ग्राम दर्रीटोला को 20 वर्ष के सश्रम कारावास एवं पांच हजार रू. अर्थदण्ड की सजा सुनाई। साथ ही न्यायालय ने पीडिता को चार लाख रुपयें प्रतिकर दिलाए जाने का भी आदेश दिया। पैरवी लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने की। लोक अभियोजक ने बताया कि 24 मार्च 2020 को आरोपी पीडिता से शादी करने के आशय से उसे देखने के लिये उसके घर आया था और पसंद होने पर पीडिता का मोबाईल नं. प्राप्त कर उससे बात-चीत करना आरंभ कर दी, और विश्वास दिलाया कि उससे ही शादी करेगा, जिससे पीडिता के घर आना-जाना करने लगा और उसने 20 अप्रैल 2020 को शादी का भरोसा दिलाकर उसे डोंगरी के जंगल में ले जाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाया इसके बाद आरोपित ने 7-8 बार शारीरिक संबंध बनाया। मार्च 2021 में आरोपित ने पीडिता से शादी करने से मना कर दिया, जिसके बाद में पीडिता ने इसकी जानकारी परिजनों को देते हुए डेवन सिंह राठौर के विरुद्ध थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। रिपोर्ट पर थाना जैतहरी में अपराध पंजीबद्ध कर प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखबद्ध कर अनुसंधान समाप्ति पर अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय ने डेवन सिंह राठौर को अपराध का दोषी पाते हुए 20 वर्ष के सश्रम कारावास एवं पांच हजार रू. अर्थदण्ड की सजा सुनाई।

चेक पोस्ट प्रभारी को हटाने पूर्व मंत्री ने लिखा परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र

*लोकेंद्र बैरियर को ठेके में लेकर अपने लठैतों व गुर्गों के दम पर करवाता हैं अवैध वसूली*


अनूपपुर

अनूपपुर जिले में आरटीओ चेक पोस्ट में लगातार अवैध वसूली का मामला लगातार सुर्खियों में रहता है। जिले के अंतर्गत आने वाले 2 बैरियर हमेशा विवादों कमी बने रहते हैं इन बैरियरों में जिन प्रभारियों की नियुक्ति होती हैं उनके द्वारा लगातार वाहन चालकों को परेशान करने की शिकायत लगातार मिलती रहती हैं। जिससे बैरियर कर्मचारियों व वाहन चालकों ले बीच विवाद की स्थिति बनी रहती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों बैरियर प्रभारी के द्वारा बाहरी व्यक्तियो को बैठाकर लठैतों के दम पर खुलेआम अवैध वसूली करवाते रहते हैं जिससे सरकार, अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की किरकिरी होती रहती हैं। दोनों बैरियरों में अवैध वसूली करवाने वाला लोकेंद्र अपने आप को आरटीओ से कम नही समझता। लोकेंद्र दोनों बैरियर को प्रभारी से ठेके पर ले लिया है और अपने पाले हुए गुर्गों के दम पर लाखों रुपये की अवैध वसूली करवाता हैं। लोकेंद्र के द्वारा ट्रक चालकों को डरा धमकाकर, दस्तावेज लूटकर, मारपीट करवाकर खुलेआम अवैध वसूलीबाज बन बैठा है। जब कि जिले में बैठे सभी आला अधिकारियों को इस अवैध वसूली की जानकारी होते हुए भी इन अवैध वसूली के खिलाफ जिम्मेदारो पर कोई कार्यवाही नही कर रहे हैं। 1 दिन पहले परिवहन नेशनल हाइवे-43 में परिवहन विभाग के उड़नदस्ता प्रभारी मीनाक्षी गोखले के द्वारा पैसों की अवैध माँग को लेकर कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर वाहन स्वामियों ने शिकायती आवेदन देकर आरोप लगाए हैं। शिकायती आवेदन में वाहन स्वामियों ने उल्लेख किया है कि उड़नदस्ता प्रभारी मीनाक्षी गोखले द्वारा प्राइवेट व्यक्तियों के माध्यम से अनावश्‍यक रूप से परेशान करते हुए रूपयो की माँग की जा रही है। इस संबंध में वाहन स्वामियों ने मोबाइल रिकार्डिंग भी साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किया हैं। मामले को गम्भीरता से लेते हुए कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने शिकायत की जाँच के संबंध में निर्देश दिए हैं। इसके पहले भी इस तरह के दर्जनों शिकायत इन अवैध वसूली के खिलाफ हो चुकी हैं मगर इन लोगो के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नही हुई हैं। मगर लोकेंद्र की उल्टी गिनती शुरू हो गई बहुत जल्द ही बड़ी कार्यवाही हो सकती हैं।

अनूपपुर विधायक व पूर्व मंत्री बिसाहू लाल सिंह ने प्रमुख सचिव परिवहन विभाग, म.प्र.शासन, भोपाल को पत्र लिखकर श्रीमती संगीता मरावी, (आरक्षक) प्रभारी चेक पोस्ट खुटाटोला को अन्यंत्र स्थानांतरित किये जाने की मांग की है।

पत्र के विधायक ने लेख किया है कि विधानसभा क्षेत्र 87 अनूपपुर अंतर्गत चेकपोस्ट खूंटाटोला संचालित हैं जो कि मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ सीमा से लगा हुआ है वहा पर संगीता मरावी, (आरक्षक) चेकपोस्ट प्रभारी के रूप में पदस्थ हैं इनके द्वारा वहा से गुजरने वाले वाहनो को खड़ा कर लिया जाता है और उनसे वाहनो के दस्तावेजों की जाँच के लिए गाड़ियों को दो से तीन दिनों तक लगातार खड़ा रखती हैं। दस्तावेजों के पूर्ण होने के बाद भी लम्बी राशि की वसूली की जाती हैं। राशि नही देने पर जबरन तानाशाही पूर्वक भारी भरकम पैनाल्टी की रसीद काट दी जाती हैं। स्थानीय लोगो का भी इनके द्वारा वाहन खड़ा कर अनावश्यक रूप से परेशान किया जाता है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों क्षेत्रीय विधायक, सांसद व मंत्रियों के निर्देशों का भी अवहेलना कर दी जाती हैं, जिससे स्थानीय जनप्रतिनिधियों में आक्रोश व्याप्त है। इस कारण से संगीता मरावी, (आरक्षक) चेक पोस्ट प्रभारी खुटाटोला को तत्काल अन्यंत्र हटाये जाने हेतु कृपया संबंधित को निर्देश प्रदान करने का कष्ट करें। 

नारी शक्ति संगम कार्यक्रम सेवा भारती महाकौशल प्रांत द्वारा किया जाएगा आयोजित 

*कृषि उपज मंडी में होगा आयोजन समाज की विभिन्न विधाओं से जुड़ी मातृ शक्तियों को दिया जा रहा आमंत्रण*


अनूपपुर

भारतीय दर्शन में स्त्री को इतना अधिक सम्मान इसलिए दिया गया है कि वह त्याग की मूर्ति है, वह स्नेह की खान है. वह समर्पण की पराकष्ठा कर सकती है, वह परिवार तथा समाज की वास्तविक वास्तुकार है, नारी का अस्तित्व ही सुंदर जीवन का आधार है, उसका स्वयं से उसके विराट रूप का साक्षात्कार कराने के लिए महिला समन्वय जिला अनूपपुर द्वारा एक दिवसीय 25 फरवरी दिन रविवार को कोतमा कृषि उपज मंडी में भव्य नारी संगम आयोजित किया जा रहा है।  जिले के प्रचार प्रमुख आदर्श दुबे द्वारा मिली जानकारी अनुसार कार्यक्रम इन मुख्य विषयो पर आधारित है,भारतीय स्त्री दर्शन, मातृशक्ति की स्थानीय समस्या, स्थिति एवं समाधान , देश के विकास में मातृशक्ति की भूमिका , मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक कार्यक्रम ,वीरांगनाओं की प्रदर्शनी,स्वदेशी उत्पादों के स्टॉल रहेंगे।

कार्यक्रम  में समाज के विभिन्न क्षेत्रों (समाज सेवा, शिक्षा, चिकित्सा, धार्मिक संस्था,विधि, प्रशासनिक सेवा,कला, साहित्य, क्रीड़ा, स्वयंसेवी संस्था, स्वसहायता समूह, राजनीति, जाति-बिरादरी प्रमुख, पत्रकारिता, जनप्रतिनिधि, व्यवसायी, विभिन्न क्लब,भजन मंडली) में कार्यरत सम्माननीय मातृ शक्तियों को "नारी शक्ति संगम" में सम्मिलित होने हेतु आमंत्रित दिया जा रहा है  कार्यक्रम में सुबह अल्पाहार,एवम दोपहर का भोजन आमंत्रित मातृ शक्तियों को प्राप्त होगा। कार्यक्रम का आयोजन अनूपपुर सेवा भारती महाकौशल के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget