मीनाक्षी गोखले परिवहन उड़नदस्ता प्रभारी की हुई शिकायत, कलेक्टर ने दिए जाँच के निर्देश


अनूपपुर 

नेशनल हाइवे-43 में परिवहन विभाग के उड़नदस्ता प्रभारी मीनाक्षी गोखले के द्वारा पैसों की अवैध माँग को लेकर कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर वाहन स्वामियों ने शिकायती आवेदन देकर आरोप लगाए हैं। शिकायती आवेदन में वाहन स्वामियों ने उल्लेख किया है कि उड़नदस्ता प्रभारी मीनाक्षी गोखले द्वारा प्राइवेट व्यक्तियों के माध्यम से अनावश्‍यक रूप से परेशान करते हुए रूपयो की माँग की जा रही है। इस संबंध में वाहन स्वामियों ने मोबाइल रिकार्डिंग भी साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किया हैं। मामले को गम्भीरता से लेते हुए कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने शिकायत की जाँच के संबंध में निर्देश दिए हैं।

विकास के नाम पर विभिन्न निर्माण कार्यो में भ्रष्टाचार की नई कहानी

*नगर के विभिन्न वार्डो हो रहे सडक़ निर्माण कार्यो पर भगवा जिलाध्यक्ष ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन*


अनूपपुर

नगर के विभिन्न वार्डो में किए जा रहे डामर कांक्रीट सडक़ निर्माण में नगर पालिका अनूपपुर द्वारा अनियमितता किए जाने की शिकायत भारतीय गण वार्ता पार्टी के जिलाध्यक्ष कमलेश द्विवेदी ने कलेक्टर से करते हुए ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की जाने की मांग की गई थी, जिस पर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने मामले को संज्ञान में लेते हुए नगर के समस्त सडक़ निर्माण कार्यो को बंद कराते हुए कार्यो के अनुबंध की फाइलों को तत्काल मंगवाते हुए जांच टीम गठित कर दी गई है। कमलेश द्विवेदी ने बताया कि नगर के विकास के लिए कलेक्टर द्वारा खनिज प्रतिष्ठान निधि से 4 करोड़ 80 लाख रूपए स्वीकृत किए थे, जिस पर नपाध्यक्ष अंजुलिका शैलेन्द्र सिंह सहित नपाधिकारी आंनत धुर्वे  सहित उपयंत्री व नपा कर्मचारियों ने ठेकेदार के साथ सांठगांठ कर गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य कराकर गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य कराते हुए राशि का दुरूपयोग किया गया है।

*यह है मामला*

नगर पालिका अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 12 में अमरकंटक तिराहे से रेलवे अंडरब्रिज सडक़ निर्माण, वार्ड क्रमांक 11 एवं 14 में शंकर मंदिर चौराहे से दुलहरा तक तथा वार्ड क्रमांक 09 एवं 11 में इंदिरा तिराहे से जीएम बंगला तिराहे के पास तक की सडक़ निर्माण कार्य को अनुबंध में दिए गए शर्तो के अनुरूप नही किया जाकर गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य करने तथा पूर्व में किए गए सडक़ निर्माण जिनमें मॉडल रोड से स्टेशन चौक वा पीएचई कार्यालय अनूपपुर से रामजानकरी मंदिर के पास के सडक़ निर्माण को गुणवत्ता युक्त बनाते हुए शासकीय राशि की बंदरबांट करने का आरोप है। 

*5 बिन्दुओं पर जांच कराए जाने की मांग*

भगवा पार्टी अनूपपुर के जिलाध्यक्ष कमलेश द्विवेदी ने ज्ञापन के माध्यम से नगर पालिका अनूपपुर द्वारा कराए जा रहे उक्त डामर कांक्रीट सडक़ निर्माण में की जा रही अनियमितता पर 5 बिन्दुओं में जांच कराए जाने की मांग की गई है। जिसमें नपा प्रशासन, जनप्रतिनिधि वा ठेकेदार की मिलीभगत से नगर के विकास में भ्रष्टाचार की नई इमारत को लिख रहे है। नगर वासियों का कहना है वर्तमान समय की जनप्रतिनिधि सहित नपा परिषद् पूरी तरह भ्रष्ट है, जिसने अब तक नगर का कोई विकास कार्य नही किया बल्कि विकास के नाम पर अपने-अपने विकास की बांट जोह रहे है।

*अनुबंध अनुरूप नही किया जा रहा कार्य*

पूरे मामले में जहां नगर के समस्त डामर कांक्रीट सडक़ निर्माण कार्य के अनुबंध अनुरूप कार्य नही किया जा रहा है, जिसमें डामर एवं कांक्रीट का तापमान के प्रयोगशाला निर्माण परिक्षेत्र में नही होने, डामर एवं कांक्रीट की मिक्सिंग 40 किमी की दूरी से परिवहन कर लाए जाने तथा प्रयोगशाला के आभाव में डामर कांक्रीट का मानक तय कर पाना संभव नही होने तथा सडक़ निर्माण में डामर कांक्रीट की थिकनेस (मोटाई) मानक स्तर का ना करके अनियमितता किए जाना है। जिसमें कमलेश द्विवेदी ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि अनुबंध के अनुसार निर्माण परिक्षेत्र में प्रयोगशाला की व्यवस्था, कार्य परिक्षेत्र में 165 डिग्री सेल्सियस से 195 डिग्री सेल्सियस के तापमान का डामर कांक्रीट होने पर पेवर मशीन से कांक्रीट किए जाने तथा अंतिम रोलिंग किए जाने के उपरांत 120 डिग्री सेल्सियस का तापमान होना अनिवार्य है। इसके साथ ही डामर कांक्रीट की थिकनेस 20 एमएम का डामर कांक्रीट होना चाहिए। 

*चुनाव प्रचार के समय की ईमानदारी पर सवाल*

नगर परिषद अनूपपुर के लिए पार्षद पद हेतु निर्वाचन के समय अपनी पूरी ईमानदारी के साथ अपने अपने वार्डो के विकास करने की बात अपने अपने वार्ड के लोगो से की गई थी, लेकिन चुनाव जीतने तथा नपा परिषद् बनने के बाद आज सभी वार्ड पार्षदों की ईमानदार सबके सामने है। वर्षो से उपेक्षित रही सडक़ निर्माण के लिए जहां नगर के लोगो की मांग सर्वोपरी रखा गया, लेकिन वार्ड क्रमांक 1, 4, 5, 7, 9, 11, 12 एवं 14 में हो रहे प्रमुख सडक़ो के निर्माण में की गई अनियमितता वा गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य होने पर रोक लगाने की बजाय अपनी जिम्मेदारियों से भागते हुए अपनी - अपनी ईमानदारी का परिचय दिखा रहे है।

सोन नदी में पुल निर्माण में एजेंसी की धीमी रफ्तार, 15 कि.मी. ज्यादा पड़ती है दूरी, ग्रामीण परेशान

*चोलना-पड़ौर मार्ग पर सोन नदी में 12 करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण हो रहा है*


अनूपपुर

अनूपपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत चोलना-पड़ौर मार्ग पर सोन नदी में पुल का निर्माण न होने के कारण यहां के ग्रामीणों को परेशानियों के बीच आवागमन करने की मजबूरी बनी हुई है। इसके कारण दो पहिया तथा पैदल चलने वाले लोग जलस्तर कम होने पर नदी को पार कर दूसरे गांव तक पहुंचते हैं।

चोलना-पड़ौर मार्ग पर सोन नदी में बीते सात दशक से पुल न होने की वजह से यहां के ग्रामीण नदी को पार करते हैं। इसके पश्चात दिसंबर 2022 में लोक निर्माण विभाग सेतु पुल निर्माण विभाग के द्वारा 12 करोड़ रुपये की लागत से यहां पुल निर्माण स्वीकृत करते हुए तत्कालीन खाद्य मंत्री बिसाहुलाल सिंह के द्वारा चार दिसंबर 2022 को इसका भूमि पूजन किया गया था। इसके निर्माण की जिम्मेदारी रीवा की फर्म मेसर्स क्लासिक इंफ्रास्ट्रक्चर रीवा को प्रदान की गई हैं।

पुल निर्माण के भूमि पूजन के 15 महीने बीतने के बाद अभी तक बेस लेवल पर ही निर्माण कार्य जारी है, जिसके कारण पुल निर्माण का कार्य लेटलतीफी का शिकार होता जा रहा है। ठेकेदार को 24 महीने में इसका निर्माण कार्य पूरा करना है और निर्माण का ज्यादातर कार्य अभी तक अधूरा है। ऐसे में यहां के ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है।

*15 किलोमीटर दूर घूमकर जाने की मजबूरी*

बारिश के मौसम में चोलना-पड़ौर सहित इस गांव के समीप स्थित दर्जनों ग्रामों के लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। सोन नदी पर पुल निर्मित न होने के कारण उन्हें 15 किलोमीटर दूर भालूमाड़ा मार्ग से होकर आवागमन करना पड़ता है।

वर्तमान में यहां पर पुल का निर्माण नहीं हो पाने के कारण स्थानीय ग्रामीण दोपहिया साइकिल तथा पैदल चलने वाले राहगीर सोन नदी के रेतीले तथा पानी से भरे हुए इस मार्ग से होकर ही दूसरी तरफ आवागमन करते हैं। दिन के समय तो यह सफर हो भी जाता है, लेकिन रात के समय उन्हें काफी परेशानी होती है। अधिकारी ने कहा, मेरे द्वारा कार्यस्थल का निरीक्षण किया गया है। अभी थोड़ा धीमा है। लेकिन समय पूर्व इसे पूरा कर लिया जाएगा।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget