नारी शक्ति संगम कार्यक्रम सेवा भारती महाकौशल प्रांत द्वारा किया जाएगा आयोजित 

*कृषि उपज मंडी में होगा आयोजन समाज की विभिन्न विधाओं से जुड़ी मातृ शक्तियों को दिया जा रहा आमंत्रण*


अनूपपुर

भारतीय दर्शन में स्त्री को इतना अधिक सम्मान इसलिए दिया गया है कि वह त्याग की मूर्ति है, वह स्नेह की खान है. वह समर्पण की पराकष्ठा कर सकती है, वह परिवार तथा समाज की वास्तविक वास्तुकार है, नारी का अस्तित्व ही सुंदर जीवन का आधार है, उसका स्वयं से उसके विराट रूप का साक्षात्कार कराने के लिए महिला समन्वय जिला अनूपपुर द्वारा एक दिवसीय 25 फरवरी दिन रविवार को कोतमा कृषि उपज मंडी में भव्य नारी संगम आयोजित किया जा रहा है।  जिले के प्रचार प्रमुख आदर्श दुबे द्वारा मिली जानकारी अनुसार कार्यक्रम इन मुख्य विषयो पर आधारित है,भारतीय स्त्री दर्शन, मातृशक्ति की स्थानीय समस्या, स्थिति एवं समाधान , देश के विकास में मातृशक्ति की भूमिका , मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक कार्यक्रम ,वीरांगनाओं की प्रदर्शनी,स्वदेशी उत्पादों के स्टॉल रहेंगे।

कार्यक्रम  में समाज के विभिन्न क्षेत्रों (समाज सेवा, शिक्षा, चिकित्सा, धार्मिक संस्था,विधि, प्रशासनिक सेवा,कला, साहित्य, क्रीड़ा, स्वयंसेवी संस्था, स्वसहायता समूह, राजनीति, जाति-बिरादरी प्रमुख, पत्रकारिता, जनप्रतिनिधि, व्यवसायी, विभिन्न क्लब,भजन मंडली) में कार्यरत सम्माननीय मातृ शक्तियों को "नारी शक्ति संगम" में सम्मिलित होने हेतु आमंत्रित दिया जा रहा है  कार्यक्रम में सुबह अल्पाहार,एवम दोपहर का भोजन आमंत्रित मातृ शक्तियों को प्राप्त होगा। कार्यक्रम का आयोजन अनूपपुर सेवा भारती महाकौशल के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।

वेंकटनगर, जैतहरी व नौरोजाबाद स्टेशनों में मिली ट्रेनों के स्टॉपेज की स्वीकृति


अनूपपुर

लंबे समय से शहडोल संसदीय क्षेत्र की जनता के द्वारा विभिन्न स्टेशनों में विभिन्न ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग लगातार की जा रही थी जनता की मांग को प्राथमिकता के आधार पर शहडोल संसदीय क्षेत्र की संसद हिमाद्री सिंह ने निरंतर रेल मंत्री एवं रेलवे बोर्ड को पत्राचार करते हुए शहडोल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों के स्टॉपेज किए जाने की मांग की गई थी। सांसद हिमाद्री सिंह की पहल पर रेलवे बोर्ड ने 20 फरवरी 2024 को आदेश जारी करते हुए शहडोल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत वेंकट नगर नौरोजाबाद और जैतहरी रेलवे स्टेशन में ट्रेनों का स्टॉपेज किए जाने के आदेश जारी किए हैं।

जिन गाड़ियों का स्टॉपेज निर्धारित किया गया है उनमें 18235/18236 बिलासपुर भोपाल एक्सप्रेस जो अब वेंकटनगर रेलवे स्टेशन में रुकेगी, इसी प्रकार18247 बिलासपुर रीवा एक्सप्रेस का स्टॉपेज वेंकटनगर में  होगा, 11751/11752 रीवा चिरमिरी एक्सप्रेस का स्टॉपेज नौरोजाबाद में, 18477/18478 पुरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस का स्टॉपेज नौरोजाबाद में, 18477/18478 पुरी उत्कल ऋषिकेश एक्सप्रेस जैतहरी में स्टॉपेज होगा और 18235/18236 बिलासपुर भोपाल एक्सप्रेस का स्टॉपेज भी जैतहरी में सुनिश्चित किया गया है शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह  ने कहा की रेलवे बोर्ड के द्वारा किए गए मांग पर स्टॉपेज के आदेश जारी किए गए हैं समय का निर्धारण आने वाले समय में शीघ्र किया जाएगा उन्होंने कहा कि जनता की मांग पर यह पहल की गई थी जो आज पूरी हुई है। निश्चित तौर पर ट्रेनों के स्टॉपेज होने से यात्रा करने वाले यात्रियों को इसका बड़ा लाभ मिलेगा और उनकी यात्रा सुगम होगी। ट्रेनों के स्टॉपेज के आदेश जारी होने के बाद इस सराहनीय कार्य के लिए क्षेत्र के लोगों ने सांसद हिमाद्री सिंह के प्रति आभार प्रकट किया उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह के माध्यम से दी गई

ओसीएम माइंस में लक्ष्य से ज्यादा उत्पादन, महाप्रबंधक और सवेरिया की मेहनत से बढ़ा 3 गुना उत्पादन 

*2 लाख टन से बढ़कर 5 लाख टन पहुच राजनगर ओसीएम का उत्पादन*


अनूपपुर/राजनगर

एसईसीएल हसदेव क्षेत्र अंतर्गत राजनगर ओसीएम माइंस में वर्तमान में चल रहे उत्पादन में लक्ष्य से ज्यादा उत्पादन कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। राजनगर ओसियन माइंस जो वर्ष 2019 से बंद थी जिसे दोबारा 1 जनवरी 2023 से चालू किया गया जिसमें तीन माह तक पहली लेयर जिसमें मिट्टी हटाई गई, मिट्टी हटाने के बाद 1 अप्रैल से कोयला उत्पादन का कार्य शुरू हुआ जिसमें एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय मिश्रा के अथक प्रयास से एवं राजनगर ओसीएम सवेरिया मैनेजर पुष्पराज प्रिय के द्वारा 7 अक्टूबर को ओसीएम का प्रभाव ग्रहण किया और इन्हें 2 लाख टन का लक्ष्य दिया गया था, जिसके बाद हसदेव क्षेत्र के महाप्रबंधक वह ओसीएम के सवेरिया मैनेजर के अथक प्रयास से 2 लाख टन को लक्ष्य से लगभग तीन गुना ज्यादा उत्पादन कर बड़ी उपलब्धि हासिल की गई है। राजनगर सवेरिया मैनेजर की कड़ी मेहनत के बाद 5 लाख तक उत्पादन कीया गया है, बड़ी उपलब्धि हासिल करने पर राजनगर ओसियम में साइबेरिया मैनेजर पुष्पराज प्रिय और राजनगर ओसीएम की पूरी टीम को  एसईसीएल महाप्रबंधक संजय मिश्रा वा मीनिंग स्टाफ को बधाई दी है। 

*बंद होने के बाद पुनः संचालित हुई खदान*

राजनगर खुली खदान को दिनाक 01 जनवरी 2023 को पुनः शुरू किया गया था। 01 अप्रैल 2023 से राजनगर खुली खदान में कोयला उत्पादन शुरू हो गया था, उस समय वित्तीय वर्ष 2023- 24 के लिए 2 लाख टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा गया था। इस लक्ष्य को राजनगर खुली खदान की कुशल टीम ने दि.17 अक्टूबर 2023 को प्राप्त कर लिया है।  हसदेव एरिया की एक अन्य खदान झिरिया वेस्ट ओसीएम  से वित्तीय वर्ष 2023 -24 में 3 लाख टन कोयला उत्पादन के लिए भी योजना बनाई गई थी । इस प्रकार हसदेव क्षेत्र की खुली खदानों से कोयला उत्पादन का कुल लक्ष्य वित्तीय वर्ष 2023- 24 के लिए 5 लाख टन  निर्धारित किया गया था। लेकिन झिरिया वेस्ट ओसीएम  से अभी तक कोयला उत्पादन शुरू नहीं हो सका है। 

*कर्मचारियों की टीमवर्क से माइंस में प्रोग्रेस*

राजनगर सवेरिया माइंस के क्षेत्रीय महाप्रबंधक संजय कुमार मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन एवं उप क्षेत्रीय प्रबंधक   पुष्पराज प्रिय के कुशल नेतृत्व के कारण राजनगर खुली खदान की टीम द्वारा दिनांक 20 फरवरी 2024 तक की अवधि में 500866 टन प्रोग्रेसिव कोयला उत्पादन  किया जा चुका है और इस प्रकार राजनगर खुली खदान के द्वारा न खुद अपने  लक्ष्य को प्राप्त किया गया है ,बल्कि हसदेव क्षेत्र के वित्त-वर्ष 2023 -24 के कुल ओपन कास्ट के निर्धारित लक्ष्य को भी अवधि से पूर्व ही प्राप्त कर लिया गया है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget