चारों श्रमिक संगठनों के द्वारा कोयला मजदूरों की समस्याओ पर किया जा रहा है आंदोलन, सौंपा ज्ञापन


अनूपपुर

हरियाणा सरकार और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों एवं किसान नेताओं पर की जा रही दमनात्मक कार्यवाही पर संयुक्त किसान मोर्चा, श्रमिक संगठनों के केंद्रीय समन्वय एवं अन्य जन संगठनों का 16 फरवरी को देशभर के मजदूरों की आम हड़ताल एवं ग्रामीण बंद के आवाहन पर चार श्रमिक संगठनो के संयुक्त तत्वावधान में 17 सूत्रीय मांगों को लेकर जिले की विभिन्न कोयला खदानों सहित हड़ताल एटक, एचएमएस, सीटू और इन्टक श्रमिक संगठनो द्वारा हसदेव क्षेत्र की कोयला खदानों में श्रम विरोधी नीतियों को लेकर हड़ताल से कोयला उत्पादन प्रभावित हुआ। संयुक्त किसान मोर्चा ने जिला मुख्यालय में ज्ञापन सौंपा कर अपना विरोध दर्ज कराया।

जिला मुख्यालय सहित एसईसीएल हसदेव क्षेत्र तथा जमुना कोतमा क्षेत्र के दो दर्जन कोयला खदानों में राष्ट्रव्यापी हड़ताल के अंतर्गत शुक्रवार को हड़ताल होने के कारण यहां कोयला उत्पादन पूरी तरह से ठप्प रहा। कोयला मजदूरों के साथ ही श्रमिक नेताओं के द्वारा कोयला खदान प्रवेश द्वार पर अपनी मांगों को लेकर के विरोध प्रदर्शन कर सरकार के श्रमिक विरोधी रवैया पर नाराजगी जताई।

*क्या है मांगे*

एसईसीएल के श्रमिक संगठनों द्वारा आंदोलन के माध्यम से प्रमुख मांगे खाली पड़े 19 लाख केंद्रीय सरकारी पद पर भर्ती करने, न्यूनतम वेतन 26000 रुपए करने, एमएमपी को समाप्त करने, किसानों को एमएसपी की गारंटी देने, ठेकेदारी प्रथा बंद करने, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने को लेकर के यह आंदोलन किया जा रहा है। इसके साथ ही एसईसीएल क्षेत्र अंतर्गत मेडिकल अनफिट की भीम पुनः बहाल करने कोयला उद्योग का निजीकरण बंद करने, ड्यूटी पर उपस्थित न होने की वजह से बर्खास्त किए जाने की प्रथा को बंद करते हुए ऐसे कर्मचारियों को पुनः बहाल करने, क्रांतिकारी एक मजदूर पद पर सीधी भर्ती करने, मजदूर प्रतिनिधियों से बात किए बिना हानि लाभ के फर्जी आंकड़ों से खदान बंद करने की प्रथा बंद करने, दुर्घटना में मारे गए कर्मचारियों के एक करोड रुपए मुआवजा देने तथा अस्पताल में इलाज की व्यवस्था किए जाने की मांग को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है।

*मजदूरो की समस्याओं को लेकर मांग*

एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र तथा हसदेव क्षेत्र के प्रमुख मांगों में रविवार तथा एचडी ड्यूटी भेदभाव के बिना दिए जाने, लंबे समय से कार्यरत कर्मचारियों का नियमितीकरण करने पेयजल तथा कॉलोनी क्वार्टर की मरम्मत तथा अवैध बिजली कटौती बंद करने, ठेकेदारी मजदूर को हर माह वेतन भुगतान तथा पेंशन ग्रेच्युटी तथा इलाज की सुविधा देने, चिकित्सा व्यवस्था सुधारने संबंधी मांगों को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने मां नर्मदा की पूजा अर्चना की, 55 करोड 24 लाख से अधिक के निर्माण कार्यों का लोकार्पण

*मुख्यमंत्री का हेलिपैड अधिकारी व नेताओ ने कियाआत्मीय स्वागत*


अनूपपुर 

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज अनूपपुर जिले के अमरकंटक प्रवास के दौरान मां नर्मदा के उद्गम स्थल में पहुंचकर  मां नर्मदा की पूजा अर्चना की तथा प्रदेश के नागरिकों के कल्याण और सुख समृद्धि के लिए मां नर्मदा से कामना की तथा   नर्मदा मंदिर परिसर में कन्या पूजन एवं कन्या भोज कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर कन्या पूजन किया। इस अवसर पर राज्यमंत्री, अधिकारी व नेता उपस्थित रहे।

*55 करोड 24 लाख से अधिक के निर्माण कार्यों का लोकार्पण* 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज अमरकंटक में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट सहित अनूपपुर जिले के विभिन्न विभागों के अंतर्गत कराए गए 55 करोड़ 24 लाख 01 हजार रुपये की लागत से निर्मित 11 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग सेतु अंतर्गत 306.66 लाख की लागत सेे कोतमा-निगवानी-बिजुरी मार्ग के चैड़ार नाला पर निर्मित पुल, 240.29 लाख की लागत सेे कोतमा-निगवानी-बिजुरी मार्ग के लटगुड़ा नाला पर निर्मित पुल, 1083.79 लाख की लागत से जैतहरी-सिवनी-सेमरवार मार्ग के हसियां नाला पर निर्मित पुल, 898.33 लाख की लागत से राजेन्द्रग्राम-जैतहरी-कोतमा मार्ग में सोन नदी (महुदा घाट) पर निर्मित पुल, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग (कार्यालय नगर परिषद अमरकंटक) अंतर्गत 2115 लाख की लागत से बनाए गए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत 376.26 लाख की लागत से बनाए गए 10 कक्षों के शा.उ.मा.वि. बेलडोंगरी तथा 403.68 लाख की लागत से बनाए गए आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास जैतहरी, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत 50 लाख की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में बनाए गए ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट तथा 50 लाख की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुष्पराजगढ़ में बनाए गए ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट का लोकार्पण भी किया।

*मुख्यमंत्री का हैलीपैड हुआ आत्मीय स्वागत*

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज अनूपपुर जिले के अमरकंटक प्रवास पर पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री के अमरकंटक प्रवास दौरान पोड़की हेलीपेड पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री के हैलीपैड पहुंचने पर मध्य प्रदेश शासन के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कुटीर एवं कुटीर एवं ग्रामेाद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल, अध्यक्ष मध्य प्रदेश कोल विकास प्राधिकरण रामलाल रौतेल, कमिश्नर शहडोल संभाग गोपाल चन्द्र डाड,एडीजीपी डीसी सागर, डीआईजी सविता सोहने,कलेक्टर आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह, समाजसेवी रामदासपुरी सहित अन्य जन प्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

प्रेरणा सभा की राष्ट्रीय संयोजक बनी स्वाति शर्मा, लोगो ने दी शुभकामनाएं


जबलपुर

संस्था प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा हिंदी के प्रचार-प्रसार में सतत प्रेरणादायक कार्य कर रही है और हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु जारी अभियान में लोग शामिल होकर सहयोग प्रदान कर रहे हैं जो कि ऐतिहासिक है।

प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने दिनांक 14 फरवरी 2024 को जारी विज्ञप्ति में बताया कि डॉ. गुंडाल विजय कुमार सलाहकार की सहमति एवं प्रदीप मिश्र अजनबी महासचिव की अनुशंसा से श्रीमती स्वाति शर्मा 'अतुल' नोएडा को राष्ट्रीय संयोजक बनाया है।

कवयित्री स्वाति शर्मा 'अतुल' हिंदी प्रचार प्रसार हेतु समर्पित हैं। स्वाति शर्मा को डॉ धर्म प्रकाश वाजपेयी, प्रदीप त्रिपाठी, डॉ लाल सिंह किरार, पप्पू सोनी, के. एल. सोनी विनोदी, संदीप सक्सेना, माला श्रीवास्तव, दीपा कुमारी, बलराम यादव, राजकुमारी रैकवार राज, संतोष कुमार पाठक, गणेश श्रीवास्तव प्यासा जबलपुरी व राम गोपाल फरक्या, हेमंत जगदीश शर्मा, प्रभा बच्चन श्रीवास्तव ने बधाई दी है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget