प्रेरणा सभा की राष्ट्रीय संयोजक बनी स्वाति शर्मा, लोगो ने दी शुभकामनाएं


जबलपुर

संस्था प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा हिंदी के प्रचार-प्रसार में सतत प्रेरणादायक कार्य कर रही है और हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु जारी अभियान में लोग शामिल होकर सहयोग प्रदान कर रहे हैं जो कि ऐतिहासिक है।

प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने दिनांक 14 फरवरी 2024 को जारी विज्ञप्ति में बताया कि डॉ. गुंडाल विजय कुमार सलाहकार की सहमति एवं प्रदीप मिश्र अजनबी महासचिव की अनुशंसा से श्रीमती स्वाति शर्मा 'अतुल' नोएडा को राष्ट्रीय संयोजक बनाया है।

कवयित्री स्वाति शर्मा 'अतुल' हिंदी प्रचार प्रसार हेतु समर्पित हैं। स्वाति शर्मा को डॉ धर्म प्रकाश वाजपेयी, प्रदीप त्रिपाठी, डॉ लाल सिंह किरार, पप्पू सोनी, के. एल. सोनी विनोदी, संदीप सक्सेना, माला श्रीवास्तव, दीपा कुमारी, बलराम यादव, राजकुमारी रैकवार राज, संतोष कुमार पाठक, गणेश श्रीवास्तव प्यासा जबलपुरी व राम गोपाल फरक्या, हेमंत जगदीश शर्मा, प्रभा बच्चन श्रीवास्तव ने बधाई दी है।

नर्मदा मंदिर उद्गम स्थल से निकाली गई माँ नर्मदा जी की शोभा यात्रा, तीन दिवसीय नर्मदा महोत्सव की हुई शुरुआत

*नर्मदा जन्मोत्सव पर उद्गम स्थल पर आयोजित हुई सांध्यकालीन महा आरती*


अनूपपुर/अमरकंटक

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकण्टक में माघ शुक्ल षष्ठी को माँ नर्मदा के उद्गम स्थल मंदिर से मां नर्मदा जी की सुसज्जित झांकी की शोभा यात्रा निकाली गई यह कार्यक्रम तीन दिवसीय अमरकंटक नर्मदा महोत्सव का शुरुआत हुई । इस अवसर पर माँ नर्मदा मन्दिर, उद्गम स्थल एवं मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया, संवारा गया है। माँ नर्मदा जी के उद्गम स्थल नर्मदा मंदिर से नर्मदा की शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें माँ नर्मदा को फूलों से सुसज्जित रथ में विराजमान किया गया था। माँ नर्मदा मंदिर परिसर से निकाली गई शोभायात्रा में शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ,  विधायक पुष्पराजगढ़ फुन्देलाल सिंह मार्को , नगर परिषद अमरकंटक की अध्यक्ष श्रीमती पार्वती सिंह , उपाध्यक्ष रज्जू सिंह नेताम , विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी , पूर्व विधायक सुदामा सिंह सिंग्राम  , एसडीएम पुष्पराजगढ़  दीपक पांडेय जी , एसडीओपी पुष्पराजगढ़ श्रीमती सोनाली गुप्ता , नगर परिषद व थाना प्रभारी टीम सहित व्यापारी, जनप्रतिनिधिगण, परिक्रमावासी, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, विभिन्न आश्रमों, मंदिरों के साधु-संत, पुजारीगण , महिलाएं, युवाजन, श्रृद्धालु तथा पत्रकार शोभायात्रा में शामिल रहे।

शोभायात्रा अमरकंटक मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के बीचोबीच गुजरते हुए पंडित दीनदयाल चौक  , बस स्टेंड होते हुए वापस नगर भ्रमण करते नर्मदा मंदिर पहुंच समाप्त हुई और चौबीस घंटे का संकीर्तन प्रारंभ हुआ। शोभायात्रा में लोक कला पथक दल तथा बैण्ड पार्टी के साथ ही नर्मदे हर का उदघोष करते श्रृद्धालु भक्तों ने उत्साह, उमंग के साथ सहभागिता की। शोभा यात्रा का जगह-जगह पर स्वागत किया गया । मां नर्मदा जन्मोत्सव के पावन पर्व पर मध्य प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव भी १६ तारीख शुक्रवार को दोपहर १२ बजे मां नर्मदा मंदिर पहुंच पूजन अर्चन पश्चात कन्या पूजन भाग लेंगे ।

*नर्मदा जन्मोत्सव पर उद्गम स्थल पर आयोजित हुई सांध्यकालीन महा आरती*

पुरोहितों द्वारा सस्वर नर्मदाष्टक एवं उपासना आरती ने श्रद्धालुओं को किया सम्मोहित। माँ नर्मदा जन्मोत्सव कार्यक्रम के तहत माँ नर्मदा मंदिर उद्गम स्थल पर माँ नर्मदा की संध्याकालीन सामूहिक महाआरती की गई। इस दौरान पुरोहितों ने मंत्रोच्चार के साथ सस्वर नर्मदाष्टक व माँ नर्मदा उपासना मंत्र एवं आरती का गायन कर माँ नर्मदा की आरती वंदना की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही मां नर्मदा मंदिर परिसर में अखंड संकीर्तन का भी कार्यक्रम संचालित है


बंद कोयला खदान कबाड़ी जान जोखिम में डालकर निकाल रहे हैं कोयला व कबाड़


अनूपपुर/बिजुरी

हसदेव क्षेत्र के बिजुरी कपिलधारा ऐ सीम जहां सालों से कोयला उत्पादन बंद है एसईसीएल के कई लाखों के उपकरण व कबाड़ अभी भी माइँस के अंदर पड़े हुए हैं, कपिलधारा के ऐ सीम में कोई भी सुरक्षा गार्ड के न होने के कारण क्षेत्र के कबाड़ियों द्वारा रात्रि के अंधेरे में अवैध रूप से कई सुरंग बनाकर कबाड़ व कोयला की चोरी की जा रही है, बताया जाता है कि तथागत कुछ बड़े कबाड़ी वहीं पर रहने वाले कुड़कू जाति के लोगों को लालच देकर माइंस के अंदर से कबाड़ निकालने हेतु मजदूरी दी जाती है और ये बड़े कबाड़ी फिर यही कबाड़ पिकअप के माध्यम से रात्रि के अंधेरे में प्रतिदिन पार कर अच्छी खासी अवैध कमाई की जा रही है, कबाड़ व कोयला के लालच में कबाड़ियों द्वारा बिना किसी भय के अपनी जान को हथेलियां में लेकर इस प्रकार से सुरंग के अंदर प्रवेश करने से बंद माइंस में कभी भी बड़ी अनहोनी की घटना घट सकती है, जिसके शिकार ये बेचारे गरीब कुड़कू जाति के लोग हो सकते हैं, जिला प्रशासन व कालरी प्रशासन को चाहिए कि कपिलधारा की बंद माइंस ए सीम में बने इस अवैध सुरंग को तत्काल बंद कर कुछ पैसों के लालच में कबाड़ चोरी कर रहे विलुप्त हो रहे कुड़कू प्रजाति के लोगों की सुरक्षा हेतु सार्थक पहल करनी चाहिए, वहीं इन बड़े कबाड़ियों पर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget