नर्मदा मंदिर उद्गम स्थल से निकाली गई माँ नर्मदा जी की शोभा यात्रा, तीन दिवसीय नर्मदा महोत्सव की हुई शुरुआत

*नर्मदा जन्मोत्सव पर उद्गम स्थल पर आयोजित हुई सांध्यकालीन महा आरती*


अनूपपुर/अमरकंटक

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकण्टक में माघ शुक्ल षष्ठी को माँ नर्मदा के उद्गम स्थल मंदिर से मां नर्मदा जी की सुसज्जित झांकी की शोभा यात्रा निकाली गई यह कार्यक्रम तीन दिवसीय अमरकंटक नर्मदा महोत्सव का शुरुआत हुई । इस अवसर पर माँ नर्मदा मन्दिर, उद्गम स्थल एवं मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया, संवारा गया है। माँ नर्मदा जी के उद्गम स्थल नर्मदा मंदिर से नर्मदा की शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें माँ नर्मदा को फूलों से सुसज्जित रथ में विराजमान किया गया था। माँ नर्मदा मंदिर परिसर से निकाली गई शोभायात्रा में शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ,  विधायक पुष्पराजगढ़ फुन्देलाल सिंह मार्को , नगर परिषद अमरकंटक की अध्यक्ष श्रीमती पार्वती सिंह , उपाध्यक्ष रज्जू सिंह नेताम , विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी , पूर्व विधायक सुदामा सिंह सिंग्राम  , एसडीएम पुष्पराजगढ़  दीपक पांडेय जी , एसडीओपी पुष्पराजगढ़ श्रीमती सोनाली गुप्ता , नगर परिषद व थाना प्रभारी टीम सहित व्यापारी, जनप्रतिनिधिगण, परिक्रमावासी, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, विभिन्न आश्रमों, मंदिरों के साधु-संत, पुजारीगण , महिलाएं, युवाजन, श्रृद्धालु तथा पत्रकार शोभायात्रा में शामिल रहे।

शोभायात्रा अमरकंटक मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के बीचोबीच गुजरते हुए पंडित दीनदयाल चौक  , बस स्टेंड होते हुए वापस नगर भ्रमण करते नर्मदा मंदिर पहुंच समाप्त हुई और चौबीस घंटे का संकीर्तन प्रारंभ हुआ। शोभायात्रा में लोक कला पथक दल तथा बैण्ड पार्टी के साथ ही नर्मदे हर का उदघोष करते श्रृद्धालु भक्तों ने उत्साह, उमंग के साथ सहभागिता की। शोभा यात्रा का जगह-जगह पर स्वागत किया गया । मां नर्मदा जन्मोत्सव के पावन पर्व पर मध्य प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव भी १६ तारीख शुक्रवार को दोपहर १२ बजे मां नर्मदा मंदिर पहुंच पूजन अर्चन पश्चात कन्या पूजन भाग लेंगे ।

*नर्मदा जन्मोत्सव पर उद्गम स्थल पर आयोजित हुई सांध्यकालीन महा आरती*

पुरोहितों द्वारा सस्वर नर्मदाष्टक एवं उपासना आरती ने श्रद्धालुओं को किया सम्मोहित। माँ नर्मदा जन्मोत्सव कार्यक्रम के तहत माँ नर्मदा मंदिर उद्गम स्थल पर माँ नर्मदा की संध्याकालीन सामूहिक महाआरती की गई। इस दौरान पुरोहितों ने मंत्रोच्चार के साथ सस्वर नर्मदाष्टक व माँ नर्मदा उपासना मंत्र एवं आरती का गायन कर माँ नर्मदा की आरती वंदना की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही मां नर्मदा मंदिर परिसर में अखंड संकीर्तन का भी कार्यक्रम संचालित है


बंद कोयला खदान कबाड़ी जान जोखिम में डालकर निकाल रहे हैं कोयला व कबाड़


अनूपपुर/बिजुरी

हसदेव क्षेत्र के बिजुरी कपिलधारा ऐ सीम जहां सालों से कोयला उत्पादन बंद है एसईसीएल के कई लाखों के उपकरण व कबाड़ अभी भी माइँस के अंदर पड़े हुए हैं, कपिलधारा के ऐ सीम में कोई भी सुरक्षा गार्ड के न होने के कारण क्षेत्र के कबाड़ियों द्वारा रात्रि के अंधेरे में अवैध रूप से कई सुरंग बनाकर कबाड़ व कोयला की चोरी की जा रही है, बताया जाता है कि तथागत कुछ बड़े कबाड़ी वहीं पर रहने वाले कुड़कू जाति के लोगों को लालच देकर माइंस के अंदर से कबाड़ निकालने हेतु मजदूरी दी जाती है और ये बड़े कबाड़ी फिर यही कबाड़ पिकअप के माध्यम से रात्रि के अंधेरे में प्रतिदिन पार कर अच्छी खासी अवैध कमाई की जा रही है, कबाड़ व कोयला के लालच में कबाड़ियों द्वारा बिना किसी भय के अपनी जान को हथेलियां में लेकर इस प्रकार से सुरंग के अंदर प्रवेश करने से बंद माइंस में कभी भी बड़ी अनहोनी की घटना घट सकती है, जिसके शिकार ये बेचारे गरीब कुड़कू जाति के लोग हो सकते हैं, जिला प्रशासन व कालरी प्रशासन को चाहिए कि कपिलधारा की बंद माइंस ए सीम में बने इस अवैध सुरंग को तत्काल बंद कर कुछ पैसों के लालच में कबाड़ चोरी कर रहे विलुप्त हो रहे कुड़कू प्रजाति के लोगों की सुरक्षा हेतु सार्थक पहल करनी चाहिए, वहीं इन बड़े कबाड़ियों पर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।

अंधी हत्या का खुलासा, अंधविश्वास व झाड़ फूंक के बहाने की थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार


अनूपपुर/राजेन्द्रग्राम

अनूपपुर जिले के राजेन्द्रग्राम थाना अंतर्गत ग्राम शिवरी चंदास में 12 फरवरी को 48 वर्षीय अधेड़ का धड़ उसके सिर से अलग कर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने भीमसेन परस्ते को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।, भीमसेन ने अंधविश्वास में फंस कर मृतक से झाड़ फूंक कराने से पूरे परिवार में परेशानी आ गई थी, जिसके कारण भीमसेन परस्ते ने इसका जिम्मेदार राघुवर सिंह आयाम को मानते हुए उसकी हत्या कर दी।

*यह हैं मामला*

ग्राम शिवरीचंदास में सोमवार 12 फरवरी को सरपंच द्वारा गांव के पूर्व सरपंच राजू सिंह गोड़ के खेत में रघुवर सिंह आयाम पिता स्व. भटू सिंह उम्र 48 वर्ष का शव ग्रामीणों द्वारा देखा गया, धारदार हथियार से मृतक का सिर उसके धड़ से अलग कर दिया गया था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घटना स्थल का निरीक्षण कर वरिष्ठ अधिकारियों सहित एफएसल टीम एवं पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए गांव के लोगो से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि मृतक और भीमसेन आखिरी बार दिखे थे। परिजनों एवं ग्रामीणों ने बताया कि मृतक खेती किसानी के साथ ही झाड़-फूंक का काम करता था। इस दौरान 14 वर्षीय नाबालिग ने बताया कि उसने मृतक रघुवर सिंह को गांव के ही भीमसेन परस्ते के साथ दुकान में आकर नारियल व अगरबत्ती लेना तथा उसके उपरांत दोनो को साथ में जाना बताया। इसी समय मृतक को आखिरी बार देखा गया था, जिसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर भीमसेन परस्ते से पूछताछ पर हत्या करना स्वीकार किया। अंधी हत्या का खुलासा करने पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने 14 वर्षीय बालक को 30 हजार रूपए की ईनाम की राशि प्रदान करने की बात कही।

राजेन्द्रग्राम थाना प्रभारी प्रवीण साहू ने बताया कि भीमसेन परस्ते ने बताया कि 9 फरवरी शुक्रवार को मृतक रघुवर सिंह को लगभग 4.30 बजे के लगभग पूर्व सरपंच राजू सिंह के खेत में झाड़ फूंक के उद्देश्य से ले गया था। जहां टंगिया से सिर पर तब तक वार किया जब तक की उसका सिर उसके धड़ से अलग नही हो गया। इसके बाद रघुवर की पहचान ना हो इसके लिए उसके चेहरे पर पत्थर पटककर उसका पूरा चेहरा खराब कर दिया और उसके जेब से आधारकार्ड और मोबाईल, पत्थर तथा टंगिया लेकर अनूपपुर रोड की तरफ भागा और कुछ ही दूरी पर रक्त रंजित पत्थर फेंक दिया और टंगिया लेकर में अपने घर में छिपाकर दिया और पहने हुये कपड़े, रघुवर का मोबाईल और आधारकार्ड छिपाकर रख दिया।

*अंधविश्वास में आकर की थी हत्या*

आरोपित ने बताया कि बीते 6 माह से मेरी पत्नी से मेरी अक्सर लड़ाई झगड़ा होता था और मेरे दोनों बच्चों की तबियत भी खराब रहती थी, जिसके लिये मैं रघुवर सिंह से झाड़ फूंक कराता था। इसके बाद भी मेरी पत्नी करीब 3 माह पहले मुझे छोड़कर अपने मायके चली गई और बच्चे वैसे ही बीमार रहते और परेशानी बढ़ गई। मुझे लगा कि रघुवर सिंह की झाड़ फूंक के कारण ही मेरे घर में परेशानी आ रही है। तब रघुवर सिंह को मारने का प्लान बनाया, जिसमें झाड़ फूंक का बोलकर उसे पूर्व उपसरपंच राजू सिंह के खेत में रोककर झाड़ फूंक का सामान लेने अपने घर गया। जहां से टंगिया लेकर आया, तब तक रघुवर आयाम वहीं पर खड़ा था, जहां मैने अचानक उसपर टंगिया से हमला कर उसकी हत्या कर दिया। आरोपित द्वारा हत्या स्वीकार करने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त हथियार टंगिया, पत्थर, घटना के दौरान आरोपी के पहने कपड़े एवं घटनास्थल से जप्तसुदा सामग्री को जप्त कर डीएनए जांच के लिए एफएसएल सागर भेजा गया है। 

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget