मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 16 फरवरी को जिले के प्रवास पर, कार्यक्रम में होंगे शामिल


अनूपपुर

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 16 फरवरी 2024 को अनूपपुर जिले के अमरकंटक प्रवास पर रहेंगे। प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अमरकंटक में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगें। निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 16 फरवरी को प्रातः 10ः05 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 10ः40 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर पहुचेंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जबलपुर डुमना एयरपोर्ट से प्रातः 10ः45 बजे हेलेकाप्टर से प्रस्थान कर प्रातः 11ः30 बजे अनूपपुर जिले के पोड़की हैलीपैड पहुचेंगे। मुख्यमंत्री पोड़की हैलीपैड से प्रस्थान कर प्रात 11ः55 बजे मॉ नर्मदा मंदिर अमरकंटक पहुंचेंगे, तथा यहां पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री मॉ नर्मदा मंदिर से पूजा अर्चना के बाद दोपहर 1ः15 बजे अमरकंटक सर्किट हाउस पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सर्किट हाउस से कार द्वारा रवाना होकर दोपहर 02ः20 बजे पोड़की हैलेपैड अमरकंटर पहुचेंगे, तथा पोड़की हैलीपैड अमरकंटक से दोपहर 02ः25 बजे हैलेकाप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 03ः10 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर पहुचेंगे। मुख्यमंत्री 3ः30 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर से हैलीकाप्टर द्वारा नर्मदापुरम के लिए प्रस्थान करेंगे।

समाजसेवी मनोरम चटर्जी ने किया कन्या भोज और भंडारे आयोजन


अनूपपुर

पश्चिमी सभ्यता को अपनाते हुए भारत की नई पीढ़ी जहां 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मना रही है वहीं दूसरी ओर बसंत पंचमी के दिन अनूपपुर जिले के अमरकंटक में आदिवासी समाज के लिए समाजसेवी मनोरम चटर्जी द्वारा 251 कन्या भोज और हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं और अमरकंटक में निवास करने वाले लोगों के लिए भोजन और भंडारे का आयोजन किया गया है। भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के पॉलसी एवं रिसर्च के जिला प्रभारी मनोरम चटर्जी ने पश्चिमी सभ्यता से अपनी संस्कृति और समाज को बचाने के लिए संदेश के तौर पर यह विशाल भंडारे का आयोजन किया है।

प्रदेश में टीबी मरीज चिन्हित करने एवं सेवा में जिले को मिला प्रथम स्थान

*114 के लक्ष्य में 136 मरीजों को किया गया चिन्हित- नोडल अधिकारी डॉ.एस.सी राय*    

**लायंस क्लब अनूपपुर टाउन ने 25 टीबी रोग रोगियों को निशुल्क किट का किया वितरण*


अनूपपुर

प्रधानमंत्री द्वारा चलाया जा रहें टीबी रोग उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन जिला चिकित्सालय अनूपपुर में किया गया। पूरे जिले में इस बीमारी से पीड़ित लगभग 600 मरीज है अनूपपुर जिला छह रोग मरीज चिन्हित करने एवं सेवा में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। टीबी रोग के मरीजो को प्रधानमंत्री द्वारा चलाया जा रही निशुल्क योजना में दवाई एवं सहयोग राशि जो प्रदान किया जाता है। कार्यक्रम में लायंस क्लब अनूपपुर टाउन द्वारा 25 रोगियों को निशुल्क टीवी रोग किट प्रदान कर स्वास्थ्य विभाग को सहयोग प्रदान किया।  

जिला टीबी रोग विभाग के नोडल अधिकारी डॉ.एस.सी राय ने बताया कि अनूपपुर जिले में इस वर्ष क्षय रोगियो की 114 का लक्ष्य दिया गया था जिसमें विभाग के कुशल कर्मचारियों द्वारा जिले में 136 मरीजों को चिन्हित किया। जिले में इस बीमारी से पीड़ित लगभग 600 मरीज है, अनूपपुर जिला टीबी रोग मरीज चिन्हित करने एवं सेवा करने में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। छह रोग मरीजो को प्रधानमंत्री द्वारा चलाया जा रहा निशुल्क दवाई एवं सहयोग राशि जो प्रदान किया जाता है। नोडल अधिकारी डॉ. राय ने बताया कि लायन्स क्लब अनूपपुर द्वारा क्षय रोग के 25 मरीजों को निशुल्क भोजन सामग्री एवं टीबी रोग किट प्रदान कर स्वास्थ्य विभाग को सहयोग प्रदान किया है। इसमे मरीजों को विटामिनस प्रोटीन युक्त खाद्य सामग्रियों दी गई हैं। ताकि क्षय रोग से ग्रसित मरीज जल्द स्वस्थ होकर इस रोग से छुटकारा पा सकें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अनूपपुर जिला शानदार सेवा कार्य कर रहा है इसी कारण क्षय रोग उन्मूलन में अनूपपुर जिला पूरे प्रदेश में अग्रणी है।  

लायंस क्लब अनूपपुर टाउन द्वारा आयोजित टीबी रोग उन्मूलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीएमएचओ अशोक अवधिया, जिला नोडल अधिकारी डॉ. एससी राय, टीबी रोग विशेषज्ञ डॉ. आरपी सोनी, लायंस क्लब के रीजन चेयरमैन दीपक सोनी, लायंस क्लब अध्यक्ष अमरदीप सिंह, चन्द्रकान्त पटेल, निरुपमा पटेल, राजेंद्र बियानी, हरिनारायण खेड़िया, मुकेश ठाकुर, अन्नपूर्णा शर्मा, कौशलेन्द्र सिंह, दीपक कुमार सोनी, पीएस राउतराय,राकेश गौतम,सरला भदोरिया, महेश कुमार दीक्षित, शिवकुमार गुप्ता, असीम मुखर्जी द्वारा पीडित मरीजों को किट भी प्रदान किया। संचालन लायन अशोक शर्मा आभार प्रदर्शन लायन शिवकुमार गुप्ता ने किया।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget