कंप्यूटर ऑपरेटर अशोक राठौर पत्रकार के साथ की अभद्रता थाने में हुई शिकायत


अनूपपुर

पत्रकार ओकांर सिंह और उसके सहयोगी विकाश सिंह जैतहरी महाविद्यालय जा रहे थे ,महाविद्यालय के नजदीक देख कंप्यूटर आपरेटर अशोक राठौर आग बबूला हो गया और गाली गलौज करने लगा भद्दी भद्दी गाली देने लगा साथ में धमकाने लगा कि  तुम और तुम्हारे जैसे जितने पत्रकार हैं और  मेरा कुछ नहीं बिगाड सकते हैं  पत्रकारों की कोई औकात नहीं है मामले को लेकर जब प्राचार्य से बात की गयी की आपका कर्मचारी पत्रकारों के खिलाफ अभ्रद्रता  पूर्वक बात कर रहा है ,तो प्राचार्य डाक्टर रमेश कुमार वाटे ने कहा कि सोमवार को बैठकर मामले को सुलझाएंगे आप लोग सोमवार   को मिलिए लेकिन अब तक जैतहरी महाविद्यालय के प्राचार्य सामने नहीं आ रहे हैं और चुप्पी बना कर रखें है ,इससे साफ साबित होता है की जैतहरी महाविद्यालय के अंदर बहुत सारी असंवैधानिक गतिविधियों का संचालन चलता है शराब पीकर कर्मचारियों का कालेज में आना ,और बहुत कुछ उल्टे सीधे कार्य , जिसको हैंडल करने के लिए एक कंपयूटर आपरेटर को रखा गया है जो पत्रकारों को देखकर गाली गलौज करने लगता है, पत्रकार ओकांर सिंह और विकाश‌ सिंह ने गाली गलौज कंप्यूटर आपरेटर अशोक राठौर  से आहत होकर जैतहरी थाने में लिखित आवेदन दिये है और साथ ही मांग कि है की इस गाली बाज कंप्यूटर आपरेटर अशोक राठौर के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये जिससे भविष्य में कोई भी व्यक्ति या कर्मचारी पत्रकारों को धमकाने और गाली गलौज करने कि चेष्ठा न कर सके , अगर पत्रकारों को न्याय नहीं मिलेगा तो आम जनमानस को न्याय मिलना तो दूर ही समझा जायेगा ,क्योंकि जब चौथा स्तम्भ ही सुरक्षित नहीं तो आम जनमानस कैसे सुरक्षित होगा।

 नर्मदा मंदिर उद्गम स्थल से निकाली गई माँ नर्मदा की शोभा यात्रा 

*तीन दिवसीय नर्मदा महोत्सव की हुई शुरुआत* 


अनूपपुर 

पवित्र नगरी अमरकण्टक में आज माँ नर्मदा के उद्गम स्थल मंदिर से मां नर्मदा की सुसज्जित झांकी की शोभा यात्रा से तीन दिवसीय अमरकंटक नर्मदा महोत्सव का शुरुआत हुई। इस अवसर पर माँ नर्मदा मन्दिर, उद्गम स्थल एवं मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया, संवारा गया है। माँ नर्मदा के उद्गम स्थल नर्मदा मंदिर से नर्मदा की शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें माँ नर्मदा को फूलों से सुसज्जित रथ में विराजमान किया गया था। माँ नर्मदा मंदिर परिसर से निकाली गई शोभायात्रा में शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह विधायक पुष्पराजगढ़ फुन्देलाल सिंह मार्को, नगर परिषद अमरकंटक की अध्यक्ष पार्वती सिंह, उपाध्यक्ष रज्जू सिंह नेताम, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी पूर्व विधायक सुदामा सिंह सिंग्राम एसडीएम पुष्पराजगढ़ दीपक पांडेय , एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सुश्री सोनाली गुप्ता,सहित व्यापारी, जनप्रतिनिधिगण, परिक्रमावासी, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, विभिन्न आश्रमों, मंदिरों के साधु-संत, पुजारी, महिलाएं, युवाजन, श्रृद्धालु तथा पत्रकार शोभायात्रा में शामिल रहे। शोभायात्रा में लोक कला पथक दल तथा बैण्ड पार्टी के साथ ही नर्मदे हर का उदघोष करते श्रृद्धालु भक्तों ने उत्साह, उमंग के साथ सहभागिता की। शोभा यात्रा का जगह-जगह पर स्वागत किया गया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 16 फरवरी को जिले के प्रवास पर, कार्यक्रम में होंगे शामिल


अनूपपुर

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 16 फरवरी 2024 को अनूपपुर जिले के अमरकंटक प्रवास पर रहेंगे। प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अमरकंटक में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगें। निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 16 फरवरी को प्रातः 10ः05 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 10ः40 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर पहुचेंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जबलपुर डुमना एयरपोर्ट से प्रातः 10ः45 बजे हेलेकाप्टर से प्रस्थान कर प्रातः 11ः30 बजे अनूपपुर जिले के पोड़की हैलीपैड पहुचेंगे। मुख्यमंत्री पोड़की हैलीपैड से प्रस्थान कर प्रात 11ः55 बजे मॉ नर्मदा मंदिर अमरकंटक पहुंचेंगे, तथा यहां पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री मॉ नर्मदा मंदिर से पूजा अर्चना के बाद दोपहर 1ः15 बजे अमरकंटक सर्किट हाउस पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सर्किट हाउस से कार द्वारा रवाना होकर दोपहर 02ः20 बजे पोड़की हैलेपैड अमरकंटर पहुचेंगे, तथा पोड़की हैलीपैड अमरकंटक से दोपहर 02ः25 बजे हैलेकाप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 03ः10 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर पहुचेंगे। मुख्यमंत्री 3ः30 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर से हैलीकाप्टर द्वारा नर्मदापुरम के लिए प्रस्थान करेंगे।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget