वनपाल की मौत पर परिजनो ने डीएफओ पर लगाया प्रताड़ना से आत्महत्या का आरोप, थाना में हुई शिकायत


अनूपपुर

वन परिक्षेत्र बिजुरी क्षेत्र अंतर्गत रामनगर डोला बैरियर में पदस्थ डिप्टी रेंजर प्रेमलाल बनवासी ने वनमंडलाधिकारी अनूपपुर सुशील कुमार प्रजापति की प्रताड़ना से तंग आत्महत्या कर लिए जाने का आरोप परिजनों द्वारा लगाये जाने के बाद करनपठार थाना में डीएफओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई थी, मामले को गंभीरता को देखते हुए मध्यप्रदेश शासन वन विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा 12 फरवरी को वनमंडलाधिकारी सुशील कुमार प्रजापति को अनूपपुर से हटाते हुए उनके स्थान पर वन मंडलाधिकारी दक्षिण शहडोल को अपने कार्य के साथ साथ वन मंडलाधिकारी अनूपपुर का अतिरिक्त प्रभारी श्रद्धा पंद्रे को सौंपा गया है।

*क्या है मामला*

डिप्टी रेंजर प्रेमलाल बनवासी 10 फरवरी शनिवार को अपने निजी निवास बसंतपुर में अपने घर के कुएं में कूदकर आत्महत्या कर लिए जाने के बाद परिजनों ने डीएफओं अनूपपुर पर मानसिक प्रताडना का आरोप लगाते हुए करनपठार थाना में शिकायत दर्ज कराई, शिकायत पर परिजनों ने करनपठार पुलिस पर भी लीपापोती किए जाने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि वनमंडलाधिकारी सुशील कुमार प्रजापति द्वारा प्रेमलाल वनवासी डोला रामनगर बैरियर डियूटी में लापरवाही का आरोप लगाते हुए एक तरफा कार्यवाही करते हुए 29 दिसम्बर 2023 को निलंबित कर दिया गया। प्रेमलाल वनवासी आदिवासी होने के बावजूद डीएफओ अनूपपुर द्वारा बिना जांच किये या स्पष्टीकरण के सस्पेंड करते हुए उनपर मानसिक दवाब बनाते हुए आत्महत्या करने को मजबूर किया गया है। जिसके बाद पूरा परिवार न्याय पाने लगातार गुहार लगा रहा है।

*आधा दर्जन कर्मचारी पूर्व में कर चुके थे शिकायत*

कर्मचारियों को प्रताणित करने के आरोप वनमंडलाधिकारी अनूपपुर पर लगातार लग रहे थे। पूर्व में लगभग आधा दर्जन से अधिक अनूपपुर जिले के रेंजरों ने वनमंडलाधिकारी सुशील कुमार प्रजापति के खिलाफ मानसिक रूप से प्रताडित किए जाने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। वनमंडलाधिकारी सुसील कुमार प्रजापति अनूपपुर पर आरोप था कि जब से वे वनमंडल अनूपपुर में पदस्थ हुए है तब से अपने अधीनस्थ कर्मचारियों जिनमें रेंजर बिजुरी, रेंजर कोतमा, रेंजर अनूपपुर एवं रेंजर पुष्पराजगढ़ के वन परिक्षेत्राधिकारियों, सहायक वन परिक्षेत्राधिकारियों, अनुविभागीय अधिकारी वन, वन विभाग के समस्त बीट प्रभारियों को मानसिक रूप से प्रताडित करते रहते हैं। अधिकारियों-कर्मचारियों को अनावश्यक किया जाता था निलंबित

पहली बार मां भगवती नर्मदा जी की भव्य पार्थिव मूर्ति विराजेंगी शोभायात्रा में

*मां नर्मदा के जन्मोत्सव पर्व पर मां नर्मदा , माता पार्वती जी का होगा भव्य श्रृंगार*


अनूपपुर/अमरकंटक

पतित पावनी मां सलिला नर्मदा जी के पावन जन्मोत्सव पर्व पर गुरुवार को लगभग सुबह 10 बजे मां नर्मदा जी की भव्य पार्थिव मूर्ति विशाल रथ में विराजमान कर उद्गम स्थली नर्मदा मंदिर से शोभायात्रा निकाली जावेगी जिसमे ढोल नगाड़ों व आतिशबाजी करते नगर वासियों की अपार जनसमुदाय की उपस्थिति में नगर भ्रमण पर मां निकलेंगी।

यह शोभायात्रा मंदिर से निकलकर अमरकंटक के मुख्य मार्ग से होते हुए पंडित दीनदयाल चौक पहुंच वापस नर्मदा मंदिर परिसर में पार्थिव नर्मदा मूर्ति स्थापित कर चौबीस घंटे का अखंड कीर्तन ॐ नमो नर्मदा माई रेवा , पार्वती बल्लभ सदा शिवाय प्रारंभ हो जायेगा । अगले दिवस शुक्रवार को प्रातः मां का भव्य श्रृंगार होगा और पूजन आरती पश्चात कन्या पूजन बाद नगर भंडारा प्रारंभ जो देर रात्रि तक चलता रहता है।

मां नर्मदा मंदिर पुजारी पंडित उत्तम द्विवेदी व रूपेश द्विवेदी ने बताया की मां नर्मदा जयंती पर्व पर माता भगवती का विशेष श्रृंगार होता है जिसमे सोने के आभूषण आदि मां को पहनाये जाते है । दोपहर में नर्मदा जी की भव्य आरती और भोग लगेगा फिर कन्या पूजन बाद नगर भंडारे का भोग प्रसाद प्रारंभ हो जाता है । शाम को महाआरती मंदिर प्रांगण कुंड में की जावेगी।

इस तरह प्रशासन द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रमो का भी आयोजन होता है । जिला कलेक्टर महोदय आशीष वशिष्ठ के निर्देशन में तथा पुष्पराजगढ़ एसडीएम महोदय दीपक पांडेय की देखरेख में मंदिर साज सज्जा , रंगोली , योगा , ट्रेकिंग व  अन्य ब्यावस्थाए है जो साथ में नगर परिषद के सीएमओ चैन सिंह परस्ते , उपयंत्री देवल सिंह बघेल व उनकी पूरी टीम ,  स्वक्षता प्रभारी मदन सिंह आदि सभी जन्मोत्सव को लेकर अपने अपने कार्यों का पालन करते हुए भव्यता प्रदान करने में लगे हुए हैं । समिति के कोषाध्यक्ष मारकंडे शर्मा ने बताया की मां नर्मदा प्रकटोत्सव समिति का गठन हर वर्ष बैठक कर बनाई जाती है जो की इस बार समिति में अध्यक्ष उत्तम द्विवेदी , उपाध्यक्ष कामता प्रसाद द्विवेदी , कोषाध्यक्ष मारकंडे शर्मा व नितिन अग्रवाल , सचिव श्रवण उपाध्याय , उमाशंकर पाण्डेय , श्यामलाल सेन तथा कार्य. सदस्य रूपेश द्विवेदी , राहुल पांडेय आदि प्रमुख रूप से नर्मदा जन्मोत्सव को भव्य रूप प्रदान करने में सेवा दे रहे है।

मास्टर गेम में वेटलिफ्टिंग व पावरलिफ्टिंग में जीता गोल्ड मेडल, अंतरराष्ट्रीय गेम के लिए हुए चयनित


अनूपपुर/भालूमाड़ा

अनूपपुर जिले के भालूमाडा निवासी अनिल कुमार सेन ने गोवा में आयोजित मास्टर गेम फेडरेशन स्पर्धा में वेट लिफ्टिंग एवं पावरलिफ्टिंग में प्रथम स्थान हासिल करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया। गोवा में मास्टर गेम फेडरेशन द्वारा आयोजित नेशनल मास्टर गेम में अनूपपुर जिले के आयरन मैन अनिल कुमार सेन ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए वेट लिफ्टिंग में 180 किलोग्राम उठाकर प्रथम स्थान हासिल किया साथ ही पावरलिफ्टिंग में भी अनिल कुमार ने 670 किलोग्राम उठाकर प्रथम स्थान हासिल किया यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा उनके इस प्रदर्शन के चलते उन्हें अंतरराष्ट्रीय मास्टर गेम के लिए चयनित भी किया गया है।

भालूमाडा निवासी अनिल सेन वैसे तो साधारण परिवार से हैं लेकिन उनकी बचपन से ही खेलकूद में जिज्ञासा रही है और इसी जिज्ञासा के कारण उन्होंने अपना पूरा समय खेल के लिए दिया और छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश के अनेक प्रतियोगिताओं में अनिल सेन ने पावरलिफ्टिंग एवं वेट लिफ्टिंग में उपलब्धि हासिल की थी लेकिन गोवा में आयोजित मास्टर गेम में उन्होंने जो उपलब्धि हासिल की वह उनके लिए महत्वपूर्ण है इस उपलब्धि के बाद उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा अनिल सेन की इस उपलब्धि पर उनके साथी प्रशंसक नगर वासी परिवार के लोग प्रसन्नता महसूस करते हुए भविष्य में होने वाले प्रतियोगिता के लिए अनिल सेन को बधाई शुभकामनाएं दिए।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget