बौद्धिक क्षमता बढ़ाने अविश्वसनीय पहल तेज दिमाग समूह द्वारा सेमिनार का आयोजन संपन्न


अनूपपुर/अमरकंटक

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में विद्यार्थियों एवम् शिक्षको के लिए अध्ययन एवं शिक्षण पद्धति से गुणवत्ता और बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से एक नई अविश्वसनीय पहल सर्व प्रथम मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पतित पावनी पुण्य सलिला मां नर्मदा की गोद अमरकंटक से एक नया प्रयास का शुभारंभ किया गया । भारत की एक संस्था / कंपनी तेज दिमाग - मैक्स , माइंड ग्रो , एजुकेशन को आमंत्रित किया है ।   एक कार्यशाला सेमिनार के माध्यम से अदभुत , अविश्वसनीय अध्यापन / पाठन शैली के बारे मे जानकारी दे अवगत कराया जिससे इन विद्यार्थियों के शिक्षक बनने पर उनकी शिक्षण शैली में एक नया अध्याय जुड़ जायेगा जिससे कालेजो के बच्चे या अन्य संस्था के विद्यार्थी यहां से भिन्न होंगे और रोजगार अथवा नौकरी के नए आयाम को प्राप्त करेंगे । 

इन कार्यशाला में विद्यार्थियों को मेमोरी साइंस , एन.एल.पी.ए.,मेडिटेशन , अबेकस, वैदिक मैथ , हैंड राइटिंग, कैलीग्राफी , कोडिंग , राबोटिक्स , पब्लिक स्पीकिंग के पाठ्यक्रम के बारे में प्रायोगिक कार्यशाला के माध्यम से समझाया गया । 

सर्व प्रथम यह कार्यक्रम का आयोजन कल्याणिका महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र / छात्राओं को बौद्धिक क्षमता बढ़ाने उद्देश से दिया गया उसके बाद कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन विद्यालय प्रांगण में छः सौ बच्चो के मध्य और वहां सभी उपस्थित शिक्षकगणों के बीच एक थर्ड आई मेडिटेशन का प्रयोग लगभग सोलह बच्चो में किया गया जिससे ये विद्यार्थी एक्टिव हो गए और आंखे पर काली पट्टी बांध कर अधिक से अधिक रंगों, अंको एवम वस्तुओ को पहचान कर बताने लगे जिस क्रिया के निरंतर अभ्यास से विद्यार्थियों की मेमोरी पॉवर अपेक्षा से अधिक बढ़ सकती है । 

इन प्रयोगशालाओं का संचलन कमलेंद्र कुमार झांसी (मार्केटिंग हेड - तेज दिमाग) द्वारा किया गया एवम इन प्रयोगशालाओं में प्रशिक्षण एवम प्रायोगिक अभ्यास  ए एल पी एक्सपर्ट एवम जेम अवॉर्डी कपिल शर्मा जयपुर (को फाउंडर एवम सीईओ - तेज दिमाग ) के द्वारा स्वयं दिया गया जिसमे समस्त विद्यार्थी पूर्ण संतुष्ट रहे एवम उन्हे नई तकनीको का प्रारंभिक आंशिक ज्ञान संतुष्टि पूर्वक प्राप्त हो सका । महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आर एस कुशवाहा ने बताया की ये एक नई पद्धति का उत्सर्जन है जिससे बच्चो में एक नई ऊर्जा का संचार होगा और आगे चलकर बच्चे स्वतः एक मुकाम हासिल कर कामयाब होंगे । इन्हे आमंत्रित कर तेज दिमाग एजुकेशन माध्यम से अध्यापन / पाठन शैली से बच्चो को एक नई ऊर्जा का आगाज होगा । उक्त कार्यशालाओ में कल्याणिका महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर एस कुशवाहा , ब्रजेश कुमार मिश्रा , रजनीश कुमार , श्रीमती अम्बी बर्मन , कल्याणिका विद्यालय में उपप्राचार्य अविनाश पात्रा , वार्डन ऐ के शर्मा , पत्रकार श्रवण उपाध्याय , उमाशंकर पांडे , शिक्षकगण, स्कूली छात्र / छ्त्राए , स्कूल स्टाफ आदि की मौजूदगी में कार्यशाला संपन्न हुआ ।

17 से 26 फरवरी तक कई यात्री गाड़ी रहेगी रद्द, यात्रा करने से पहले एक बार देखे


अनूपपुर

रेलवे ने अधोसंरचना विकास के सभी कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी संदर्भ में अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत अनूपपुर-न्यू कटनी सेक्शन के घुनघुटी स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का कार्य दिनांक 20 फरवरी 2024 से 25 फरवरी 2024 तक किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों के परिचालन में गतिशीलता आयेगी। प्रभावित होने वाली गाड़ियों का विवरण इस प्रकार है।

*रद्द होने वाली गाड़ियां*

दिनांक 20 से 25 फरवरी 2024 तक गाड़ी संख्या 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर रद्द रहेगी। दिनांक 20 से 25 फरवरी 2024 तक गाड़ी संख्या 08270 चंदिया रोड- चिरमिरी पैसेंजर रद्द रहेगी। दिनांक 19 से 25 फरवरी 2024 तक गाड़ी संख्या 06617 कटनी-चिरमिरी पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी। दिनांक 20 से 26 फरवरी 2024 तक गाड़ी संख्या 06618 चिरमिरी-कटनी पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी। दिनांक 19 से 25 फरवरी 2024 तक गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दिनांक 20 से 26 फरवरी 2024 तक गाड़ी संख्या 11266 अम्बिकापुर -जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दिनांक 18 से 25 फरवरी 2024 तक गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दिनांक 19 से 26 फरवरी 2024 तक गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

दिनांक 17 से 25 फरवरी 2024 तक गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दिनांक 19 से 27 फरवरी 2024 तक गाड़ी संख्या 18235 भोपाल - बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दिनांक 18 से 25 फरवरी 2024 तक गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवां एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दिनांक 19 से 26 फरवरी 2024 तक गाड़ी संख्या 18248 रीवां-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दिनांक 19 से 25 फरवरी 2024 तक गाड़ी संख्या 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दिनांक 20 से 26 फरवरी 2024 तक गाड़ी संख्या 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दिनांक 22 एवं 24 फरवरी' 2024 को गाड़ी संख्या 05755 चिरमिरी- अनूपपुर पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी। दिनांक 22 एवं 24 फरवरी 2024 को गाड़ी संख्या 05756 अनुपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी। दिनांक 21 एवं 23 फरवरी 2024 को गाड़ी संख्या 11751 रीवां-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दिनांक 22 एवं 24 फरवरी 2024 को गाड़ी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवां एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दिनांक 19 एवं 22 फरवरी 2024 को गाड़ी संख्या 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दिनांक 20 एवं 23 फरवरी 2024 को गाड़ी संख्या 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दिनांक 21 फरवरी 2024 को गाड़ी संख्या 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दिनांक 22 फरवरी 2024 को गाड़ी संख्या 20827 जबलपुर -सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दिनांक 25 फरवरी 2024 को गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दिनांक 26 फरवरी तक रद्द रहेगी।

महिला की हत्या करने आरोपित को न्यायालय ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा


अनूपपुर

न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश पवन शखवार के न्यायालय के चिंहित प्रकरण के विशेष प्रकरण क्र. 17/2022, थाना अमरकंटक के अपराध क्र. 154/21, धारा 302, 34 भादवि के आरोपी निरंजन बनाबल पिता परसादी बनावल उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम कुम्हरवार बांधाटोला, वार्ड क्र. 13 थाना अमरकंटक, जिला अनूपपुर म.प्र. को निर्णय सुनाते हुए धारा 302 भादवि में आजीवन कारावास एवं 2000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किए जाने का आदेश न्यायालय द्वारा पारित किया गया हैं।

सूचनाकर्ता गंगाराम ने दिनांक 06 सितंबर 2021 को मोबाइल से थाना अमरकंटक में मृतिका समतिया की हत्या की सूचना दी। उक्त सूचना को थाना अमरकंटक में रोजनामचा सान्हा क्र. 20 पर दर्ज कर उक्त सूचना की तस्दीक हेतु निरीक्षक मनोज दीक्षित मय स्टाफ रवाना हुए। मौके पर सूचनाकर्ता धन्नूलाल ने इस आशय की सूचना लेख कराया कि उसकी पत्नी मृतिका समतिया बनाबल ग्राम पडरिया के उप स्वास्थ केन्द्र में एन. एम है। उसके घर में दीवार बनाने का काम चल रहा हैं। जिसमें गांव के ही मजदूर गुमाश्ता सिंह, कौशिल्या बाई व सुरतियाबाई काम कर रहे हैं।05 सितंबर 2021 को लगभग 04 बजे वह घर के सामने चारा डालने गया था ओर जब लौटा तो देखा कि उसकी पत्नी मृतिका जमीन पर पडी हुई थी और बेहोश थी और निरंजन वहां गाली गलौच कर रहा था और सोनकली, निरंजन को ले जाने की कोशिश कर रही थी। गुमाश्ता से पूछने पर बताया कि निरंजन विवाद कर रहा और समतिया ने मना किया तो निरंजन ने समतिया के साथ मारपीट कर उसके सिर को दीवार में 2-3 बार मार दिया। जिससे समतिया बेहोश हो गई, तब वह समतिया को उठाकर घर के अंदर ले गया, उस समय मृतिका की सांस चल रही थी, थोडी देर बाद मृतिका की मौत हो गई।

सूचनाकर्ता धन्नूलाल ने यह भी बताया कि निरंजन ने उसकी पत्नी को मार डाला हैं। सूचनाकर्ता की सूचना पर जीरों पर देहाती नालिसी लेखबद्ध की गई। विवेचना के दौरान घटनास्थल का नक्शा मौका बनाया गया। साक्षीगण के कथन लेखबद्ध किए गए। विवेचना की शेष कार्यवाही उपरांत अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में पेश किया गया। मामले में अभियोजन द्वारा शासन की ओर से पैरवी की गई। जहां पर न्यायालय द्वारा आरोपीगण के विरूद्ध मामला प्रमाणित पाए जाने पर उपरोक्त दण्ड से दण्डित किए जाने का आदेश पारित किया गया।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget