विधानसभा प्रश्न के बाद डीएफओ हटाए, प्रताडना के लगे थे आरोप


अनूपपुर

*शिवराज मंत्रिमंडल के पूर्व मंत्री बिसाहू लाल सिंह के द्वारा विधानसभा में पूछे गये सबाल से वन मंडलाधिकारी अनूपपुर का स्थानांतरण कर्मचारियों को प्रताणित करने के लगे थे आरोप*

विधानसभा में प्रश्न संख्या 561(तारांकित)के द्वारा विधायक बिसाहू लाल सिंह के द्वारा वन मंत्री से प्रश्न किये थे कि यह बताने की कृपा करेंगे कि - (क) जिला अनूपपुर में वन मण्‍डला अधिकारी के पद पर कौन है एवं कब से पदस्‍थ हैं तथा इसके पूर्व इनकी पदस्‍थापना कहॉ पर किस पद पर थी ? इनके सेवाकाल में इनके विरूद्ध क्‍या-क्‍या शिकायते प्राप्‍त हुई थी? जानकारी दें (ख) क्‍या वनमण्‍डला अधिकारी जिला अनूपपुर में जब से पदस्‍थ हुए है तब से अपने अधीनस्‍थ कार्यरत रेंज बिजुरी, कोतमा, अनूपपुर एंव पुष्‍पराजगढ़ के वन  परिक्षेत्राधिकारियों, सहायक वन परिक्षेत्राधिकारियों, अनुविभागीय अधिकारी वन वन विभाग के समस्‍त वीट प्रभारियों को षडयंत्र कर उन्‍हें मानसिक रूप से प्रताडि़त करते रहते हैं। क्‍या इनकी जांच कराकर इनके विरूद्ध किये गये भ्रष्‍टाचार एवं अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मानसि‍क रूप से प्रताडि़त किये जाने तथा अनावश्‍यक रूप से कितने अधिकारी कर्मचारियों को निलंबित किया गया है और कितने को तथ्‍यहीन कारण बताओं नोटिस जारी किये गये हैं? क्‍या समस्‍त तथ्‍यों की जांच कराकर दोषी पाये जाने पर वन मण्‍डला अधिकारी के ऊपर कड़ी कार्यवाही की जायेगी? (ग) प्रश्‍नांश (क) एवं (ख) अनुसार वनमण्‍डला अधिकारी के द्वारा वन विभाग के कर्मचारियों को अनावश्‍यक रूप से क्षेत्र ग्रामीणों से वसूली कराये जाने का, रेत तस्‍करी, लकड़ी तस्‍करी सहित अन्‍य खनिज पदार्थों का काला बाजारी के कार्य कराये जाने का दबाव दिये जाने की जांच इन्‍हें अनूपपुर से हटाकर कराई जायेगी? यदि हां तो कब तक? (घ) प्रश्‍नांश (क) (ख) एवं (ग) अनुसार उपरोक्‍त वनमण्‍डला अधिकारी के खिलाफ उच्‍च स्‍तरीय जांच दल का गठन कर जिले के वन विभाग के अधिकारियों का स्‍वतंत्र व निष्‍पक्ष बयान लेकर जांच अनुसार कड़ी कार्यवाही की जायेगी की जानकारी विधानसभा को वन मंत्री के द्वारा दिनांक 14/2//24 उपलब्ध कराना था लेकिन जबाब देने के पूर्व बड़ी कार्यवाही करते हुए आदेश जारी कर तरह तरह-तरह की हो रही चर्चा पर विराम लगा दिया जिसमें मध्यप्रदेश शासन, वन विभाग, मंत्रालय, बल्लभ भवन भोपाल के आदेश क्रमांक F 6 /1/5/0008/2024-SEC-4-10 भोपाल दिनांक 12 फरवरी 24 के माध्यम से सुशील कुमार प्रजापति भा०व०से० 2016 को वन मंडलाधिकारी अनूपपुर को हटाकर उनके स्थान पर सुश्री श्रद्धा पंद्रे भा०व०से० 2017 वन मंडलाधिकारी दक्षिण शहडोल (सा)को अपने कार्य के साथ साथ वन मंडलाधिकारी अनूपपुर (सा)वन मंडल का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौपने के आदेश सचिव वन मंडल द्वारा प्रसारित किया गया है।

अधेड़ की सर कटी लाश खेत में मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, डर के साए में जी रहे ग्रामवासियों


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के थाना राजेंद्रग्राम से 2 किलोमीटर दूर ग्राम शिवरीचंदास में 48 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की सिर कटी लाश मिलने से   पूरे छेत्र में सनसनी फ़ैल गई।मृतक की पहचान रघुवर सिंह पिता भद्दू सिंह उम्र 48 वर्ष के रूप में हुई है।आपको बता दे मृतक का जिस खेत में शव मिला है वह मृतक के घर से 100 मीटर की दूरी पर है। पूरे गांव में मातम के साथ सन्नाटा छाया हुआ है। गौरतलब हो की मृतक को किसी धारदार हथियार से वार कर सर को अलग धड़ से अलग निर्मम हत्याकांड को अज्ञात आरोपियों द्वारा अंजाम दिया गया।

ग्राम शिवरीचंदास के ग्रामीणों द्वारा बताया गया की मृतक बीते 9 तारीक दिन शुक्रवार की शाम लगभग 5 बजे के करीब अपने रिश्तेदार के यहां एक दशगात्र के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए घर से निकले थे। तब से शव मिलने तक घर के सदस्यों द्वारा अपने सगे संबंधियों और पहचान वालो से मृतक व्यक्ति का पता लगाने का प्रयास करते रहे,तत्पश्चात 12 फरवरी की सुबह बकरी चरवाहे की बकरी उसी खेत ओर बढ़ चली जिधर मृतक रघुवीर सिंह का शव खेत में पड़ा हुआ था।

चरवाहा इस दृश्य को देख डर घबरा के सरपंच को दूरभाष के माध्यम से उक्त घटना की जानकारी दी।सरपंच विलंब न करते हुए तत्काल उक्त घटना की जानकारी पुलिस थाना राजेंद्रग्राम पहुंच कर लिखित में सूचना देते है।सूचना उपरांत थाना प्रभारी राजेंद्रग्राम ने अपने बड़े अधिकारियों को तुरंत सूचना दी। सूचना पाते ही मौके पर एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सोनाली गुप्ता पहुंच कर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को सूचना दि, सूचना उपरांत पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने हत्या का मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना में जुटी हुई है।घटना का मुआना कर शव को पोस्टमार्टम हेतु राजेंद्रग्राम भेजवाकर आरोपी की तलाश की जा रही है। घटना की सूचना प्राप्त होते ही एडीजी डी.सी. सागर शहडोल जोन ने तुरंत आरोपी की सूचना देने वाले को ₹30000 का नगद इनाम देने की घोषित कि हैं।प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस के हाथ कुछ सुराख भी लगा है जिससे इस हत्या की गुत्थी जल्द ही सुलझा सकती है और हत्या करने वाले आरोपी तक जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे।

 विधायक ने किया विधानसभा के सामने प्रदर्शन, जिले की सरकारी पुस्तके कबाड़ में बिकी


अनूपपुर 

मध्यप्रदेश की सरकार द्वारा निःशुल्क पुस्तक वितरण के लिए सर्व शिक्षा अभियान को भेजी जाती है।जिसे छात्र-छात्राओं को वितरित करना होता है। लेकिन अनूपपुर जिला मुख्यालय में निःशुल्क वितरित करने वाली पुस्तके एक कबाड़ी की दुकान में बड़ी संख्या में बंडल के बंडल खोल कर पलटाए जा रहे थे जिसका कुछ जागरूक लोगों ने मौके पर फोटो खींचकर एवं वीडियो बनाकर पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को को उपलब्ध कराया। इस गंभीर मामले को देखते हुए विधायक पुष्पराजगढ़ ने 13 फरवरी 2024 को भोपाल में विधानसभा के सामने पहुंच कर कपड़े लिखी पुस्तक का शर्ट पहनकर अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया एवं इस पूरे मामले की जांच एवं दोषियों पर कार्रवाई की मांग भी की।  पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने सरकार से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।उन्होंने कहा कि शासकीय स्कूल की निःशुल्क पुस्तकों का वितरण छात्र-छात्राओं को न होकर कबाड़ी की दुकान में रद्दी में बेच दिया गया।उन्होंने मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि यह भाजपा सरकार बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है यही निःशुल्क किताबों से पढ़कर बच्चे अपना भविष्य बनाते हैं लेकिन यह भाजपा सरकार बच्चो के भविष्य को रद्दी के भाव बेचने का काम कर रही है। उन्होंने मामले में दोषी अधिकारियों पर तत्काल कार्यवाही की मांग की है।उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय में किताबें कहां से आई इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। क्योंकि पुस्तक 2023-24 की है जो विद्यालय के छात्र-छात्राओं को वितरित होनी थी वह वितरित न होकर कबाड़ी की दुकान में पहुंच गई।इसमें जो भी जिम्मेदार हैं उसे पर तत्काल कार्यवाही की जाए।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget