बसंत पंचमी से महाशिवरात्रि तक बर्फानी आश्रम में मनाया जाएगा अमरकंटक महोत्सव

*बालयोगी शुरू करेंगे 18 वर्षीय कोटी खप्पर धूनी साधना*


अनूपपुर/अमरकंटक

मां नर्मदा के उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में स्थापित बर्फानी सिद्ध योग आश्रम अमरकंटक में बसंत पंचमी से महाशिवरात्रि तक अमरकंटक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान जहां आश्रम में कई तरह के धार्मिक आध्यात्मिक आयोजन होंगे वही वर्तमान में इस आश्रम के श्री महंत और दिगंबर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मण दास बाल योगी एक बार फिर 18 वर्षी कोटि खप्पर धूनी साधना की शुरुआत करेंगे। जहां का हर कंकर शिव शंकर के नाम से विख्यात है और जिस पवित्र तीर्थ नगरी के बारे में कहा जाता है कि यहां पर कदम रखते ही जीवन के सारे पाप नष्ट हो जाते हैं और यही नहीं मां नर्मदा के दर्शन मात्र से ही मुक्ति मिल जाती है इस पवित्र नगरी में सबसे पुराना प्राचीन आश्रम बर्फानी आश्रम की स्थापना महायोगी सिद्ध पुरुष बैकुंठ निवासी बर्फानी दादा ने की थी। वर्तमान में इस आश्रम के श्री महंत लक्ष्मण दास बाल योगी है जो दिगंबर अखाड़े के महामंडलेश्वर के साथ-साथ तेरा भाई त्यागी में भी श्री महंत है। बर्फानी दादा जी के द्वारा स्थापित साधु समाज की संत सेवा के लिए नर्मदा तट का सबसे चर्चित इस आश्रम में वैसे तो साल भर धार्मिक आध्यात्मिक गतिविधियां चलती रहती है लेकिन इस बार बसंत पंचमी से लेकर महाशिवरात्रि दिव्या भाव अमरकंटक महोत्सव की तैयारी चल रही है। इस संबंध में आचार्य लक्ष्मण दास बोलियों की ने बताया कि बसंत पंचमी से उनके द्वारा दोबारा 18 वर्षीय पंचाग्नि हठयोग साधना बसंत पंचमी से गंगादशहरा तक 4 महीने पुरी गर्मी भर कोटी खप्पर धूनी साधना शुरू की जाएगी इस साधना को एक बार पूरा करने के बाद दोबारा शुरू किए जाने पर उन्होंने बताया कि तेरह भाई त्यागी की परंपरा के अनुसार और बर्फानी दादा जी के दिखाए गए रास्ते चलने के लिए हमेशा से कोशिश की जाती रही है और यह 18 वर्षीय पंचाग्नि हठयोग साधना बसंत पंचमी से गंगादशहरा तक 4 महीने पुरी गर्मी भर कोटी खप्पर धूनी साधना को दोबारा शुरू करने के पीछे का एकमात्र यही कारण है कि हम अपनी साधु शाही की परंपरा का पालन करते रहे। बसंत पंचमी के दिन 18 वर्षीय पंचाग्नि हठयोग साधना बसंत पंचमी से गंगा दशहरा तक 4 महीने पुरी गर्मी भर कोटी खप्पर धोनी साधना के प्रारंभ करने के साथ मां नर्मदा के जन्मोत्सव पर भी उक्त आश्रम में कई तरह के धार्मिक आध्यात्मिक आयोजन किए जाएंगे यही नहीं इस दौरान पूरे एक माह तक आने वाले भक्तों और संत समाज की सेवा भंडारा भी आयोजित किया जाएगा। यहां पर यह विशेष उल्लेखनीय हो कि बर्फानी आश्रम अमरकंटक में ही मां नर्मदा का विग्रह पिछले वर्ष स्थापित किया गया था और यही कारण है कि इस वर्ष मां नर्मदा जन्मोत्सव पर इस आश्रम में विशेष आयोजन किया जाएगा जिसमें भजन संध्या के साथ-साथ मां नर्मदा पुराण कथा का भी आयोजन होगा। बर्फानी आश्रम केसरी महंत लक्ष्मण दास बाल योगी ने बताया कि महाशिवरात्रि अमरकंटक का सबसे प्राचीन और महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन है लेकिन मां नर्मदा जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाने के बाद अमरकंटक में इस प्राचीन और महत्वपूर्ण धार्मिक पर्व के बारे में आम लोगों में उत्साह फीका पड़ जाता है जबकि आसपास क्षेत्र की ग्रामीण जनता एक हफ्ते तक महाशिवरात्रि का मेले में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है और उक्त जनता को धार्मिक आध्यात्मिक लाभ के साथ-साथ भोजन प्रसादी के लिए भी इस बार बर्फानी आश्रम में विशेष व्यवस्था की जा रही है।

सचिन पटेल बने एनएसयूआई के प्रदेश सचिव, लोगो ने दी शुभकामनाएं


अनूपपुर 

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन मध्य प्रदेश कार्यालय इंदिरा भवन शिवाजी नगर भोपाल पत्रानुसार प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे द्वारा कार्यालय सचिव घनश्याम दास हरोडे के हस्ताक्षर से अनूपपुर जिले के ग्राम पिपरिया निवासी सचिन पटेल को प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। पत्र में लेख है कि आशा है आप भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के द्वारा प्रसार सह जीवन और देशभक्ति के उद्देश्यों के प्रति निष्ठा के साथ छात्र समुदाय के व्यापक हेतु व व्यक्तित्व विकास के अभियान चलाकर छात्रों को राष्ट्रीय विचारधारा जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की विचारधारा भी है के जोड़ने का कार्य करेंगे। ज्ञात हो कि सचिन पटेल छात्र हित में लगातार संघर्षरत रहे हैं और छात्रों के विकास कार्यों हेतु महाविद्यालय प्रशासन को अवगत कराते रहे हैं पूर्व में एनएसयूआई के जिला महामंत्री रह चुके हैं। इस संबंध में प्रदेश सचिव एनएसयूआई सचिन पटेल ने बताया कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी,पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुंदेलाल सिंह,कोतमा विधानसभा के पूर्व विधायक सुनील शराफ,जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर के अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह एवं एनएसयूआई के पूर्व जिला अध्यक्ष और युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव संजय सोनी की सहमति पर प्रदेश अध्यक्ष एनएसयूआई आशुतोष चौकसे के द्वारा मुझे एनएसयूआई के प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है जिसके लिए मैं सभी श्रेष्ठ जनों का आभार व्यक्त करता हूं और संगठन हित में हमेशा कार्य करता रहूंगा। इस नियुक्ति पर इनके इष्ट मित्रों विवेक यादव,सागर सिंह पट्टाबी,राहुल पटेल,राहुल वर्मा,शुभम गुप्ता,आशीष सोनी,लकी सोनी,संदीप मिश्रा, हीरामणि परस्ती, अजय सिंह,मोहनलाल सिंह,सीमा सिंह सहित समस्त जेस्ट श्रेष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता एवं छात्र नेताओं तथा शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।

कलेक्टर ने डाक विभाग की भूमि से अतिक्रमण हटाने दिए निर्देश तत्काल खाली कराया गया अतिक्रमण


अनूपपुर

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय अर्जुन सिंह के समय से लंबित पोस्ट ऑफिस के भवन की समस्या यथावत बनी रही।जो जमीन एलाट की गई वह विवादों में घिरी रही जिससे पोस्ट ऑफिस का भवन आज तक नहीं बन पाया।  जबकि उस समय बजट का अलॉटमेंट भी कर दिया गया था लेकिन जमीन विवाद के चलते अनूपपुर पोस्ट ऑफिस भवन आज भी किराए के भवन में संचालित हो रहा है। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने समय सीमा(टी एल) बैठक में डाक विभाग की भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।उनके निर्देश का तहसीलदार अनूपपुर ने तत्काल पालन करते हुए डाक विभाग की भूमि को पूरी तरह से अतिक्रमण से मुक्त तो करा दिया।लेकिन पता चला है कि वहीं पर सर्व शिक्षा अभियान की भी जमीन है जिस पर से अभी अतिक्रमण हटाना बाकी है। मिली जानकारी के अनुसार पोस्ट ऑफिस के लिए 25 डिसमिल जमीन को तहसीलदार अनूपपुर ने अतिक्रमण से पूरी तरह से मुक्त करा दिया है।उन्होंने जेसीबी के माध्यम से कब्जा युक्त जमीन से बाउंड्री वॉल आदि को तोड़कर अतिक्रमण मुक्त कर पोस्ट ऑफिस को जमीन प्रदान कर दी है।निश्चित ही आने वाले समय में डाक विभाग अपने भवन निर्माण की कार्यवाही को अंजाम देगा जिससे उसका स्वयं का भवन बनकर शहर की शोभा बढ़ाएगा। बताया गया कि खसरा क्रमांक 296 जो मध्यप्रदेश शासन में टोटल 3 एकड़ जमीन में से 45 डिसमिल जमीन है जिसमें 25 डिसमिल जमीन पोस्ट ऑफिस अनूपपुर और 50 डिसमिल जमीन सर्व शिक्षा अभियान अनूपपुर को आवंटित की गई है।बताया जाता है कि वह जमीन अभी अतिक्रमणकारिर्यो की गिरफ्त में है जिसे भी अतिक्रमण से मुक्त कराना जरूरी है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget