पुलिस ने आधा दर्जन शराब अड्डो पर मारा छापा, 30 लीटर अवैध शराब जप्त


अनूपपुर/ कोतमा

अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह में कोतमा पुलिस ने अभियान चलाते हुए दबिश देकर आधा दर्जन शराब के अड्डों पर छापा मारते हुए 30 लीटर से ज्यादा शराब की जप्ति करते हुए आबकारी एक्ट में केस दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी सुंदेश सिंह ने बताया कि नगर के वार्ड क्रमांक 9 कलमुडी में आशीष यादव पिता स्वामी दिन 25 वर्ष के कब्जे से 6 लीटर महुआ शराब कीमती 720 रुपए, वार्ड क्रमांक 1 दफाई टोला में इंद्रवती प्रजापति के कब्जे से 7 लीटर महुआ शराब कीमती 840 रुपए, अजय द्विवेदी निवासी मुरधवा से अंग्रेजी शराब देसी प्लेन मदिरा 12 पाव अवैध बिक्री हेतु रखा गया था, पकरिया गांव में राजेश साहू की बड़ी से 6 लीटर अवैध शराब कीमती 720 रुपए जो जरीकेन में छुपा कर रखा पाया गया, रामगोपाल केवट पथरौडी के कब्जे से 12 पाव देसी प्लेन को जप्त किया गया। बुढ़ानपुर निवासी सत्यनारायण प्रजापति के कब्जे से भी 5 लीटर कच्ची शराब हाथ भट्टी महुआ वाली कीमती 600 रूपर की जप्ती किया गया एवं निगवानी में भैरव पासवान के कब्जे से 6 लीटर अवैध शराब को जप्त किया गया। बड़े पैमाने पर शराब की कार्यवाही से शराब तस्करों में हड़कंप व्याप्त है। उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक जितेंद सिंह पवार के मार्गदर्शन एसडीओपी व्ही पी सिंह के निर्देशन, थाना प्रभारी सुंद्रेश सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सलीम, उप निरीक्षक बाबूलाल सिंह, एएसआई अवध पाण्डेय, गोविंद प्रजापति, प्रधान आरक्षक मनोज नामदेव आरक्षक संत कुमार मरावी, संजरवेदी कृपाल शामिल शामिल रहे।

आकाशीय बिजली गिरने से घटनास्थल पर महिला की हुई मौत


अनूपपुर/पुष्पराजगढ़

अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ में ग्राम बेलगवां में आकाशीय बिजली गिरने से घर के अंदर रामवती उम्र 45 वर्षीय महिला का घटनास्थल में मृत्यु हो गई है। इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर सी दौड़ गई, अचानक मौसम के बदलाव एवं हवा पानी के साथ बिजली कड़कने से घर मे रह रही महिला के साथ दुर्घटना हो गयी है जिसकी सूचना तत्काल थाने एवं 108 को दी गई। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई हैं।

टेनिस बॉल प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता हुआ समापन


अनूपपुर/राजनगर

प्रीमियर लीग द्वारा राजनगर स्टेडियम में टेनिस बॉल के द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 1 फरवरी से किया गया जिसमें आसपास के क्षेत्र से 16 टीमों ने भाग लिया जिसका समापन को राजनगर स्टेडियम में किया गया जिसमें फाइनल मुकाबला माही 11 राज नगर और बीसी 11 मनेन्द्रगढ के बीच खेला गया बीसी 11 पहले बल्लबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में मात्र 50 रन बना सके लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित माही 11 ने  7 विकेट खोकर यह जीत अर्जित की, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री के हाथों से संपन्न हुआ उन्होंने कहा कि मैं हमेशा ही आप सब खिलाड़ियों के साथ हमेशा ही खड़ा रहूंगा। प्रतियोगिता का बेस्ट ऑलराउंडर सनी केवट राजनगर को दिया गया को दिया गया विशिष्ठ अतिथि के रूप में यह रहे शामिल रामदास पुरी जिला अध्यक्ष भाजपा उप क्षेत्रीय प्रबंधक राजनगर जितेंद्र सिंह प्रेमचंद यादव उर्फ राजू यादव सांसद प्रतिनिधि  अरविंद जैन थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह बृजमोहन सिंह कमलेश चतुर्वेदी राजू त्रिपाठी रवि शंकर तिवारी उपाध्यक्ष डोला  शिव मिश्रा दीपांकर सेन गुप्ता भीम जायसवाल सोनू कनौजिया सचिन शिव मूरत केवट  शानू महेश जेठानी वशिष्ठ पत्रकार मनोज सिंह विजय जयसवाल पंकज शर्मा राजेश सिंह  मनीष सिंह मनोज उपाध्याय आयोजनकता शैलेंद्र दुबे परवेज जीपी दीपक सिंह  अनुराग मयंक मिश्रा हरीश बंटी सनी संतोष कुमार राजवीर राजू विष्णु मनु छोटू गगन लकी सौरव पुष्पेंद्र मनोज अमित गेदर  सतीश शेशराज स्वाद अली  सुमित्रा देवी को भी माननीय मंत्री द्वारा शाल और उपहार दिया गया उनके द्वारा प्रतिदिन पिच की मरम्मत का कार्य किया जाता था संचालन अनुज श्रीवास्तव के द्वारा किया गया।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget